Thursday, December 27, 2018

बस्ती : नकली नोटों के साथ पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बस्ती: परशुरामपुर पुलिस ने नकली नोटों की करेंसी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह गोंडा जनपद का रहने वाला है, जो नकली करेंसी चलाने के प्रयास में पकड़ा गया है। मामले में पुलिस को एक और आरोपित की तलाश है।
परशुरामपुर प्रभारी निरीक्षकपंकज कुमार गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो मीटर लगाने का ठेका लेता है वह नकली नोट चला रहा है। वह इस समय परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सुरैला गांव में मौजूद है सूचना मिली तो वह पुलिस टीम के साथ बुधवार की शाम को गांव में पहुंच गए और अभियुक्त संतोष वर्मा पुत्र धनीराम वर्मा निवासी वीरेपुर थाना मोतीगंज जनपद गोंडा को नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि मामले में अनिल वर्मा नामक एक आरोपित वांछित है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपित संतोष के पास से 100 रुपये के 8 नोट व 50 रुपये के 3 नोट, कुल 950 रुपये के जाली नोट बरामद हुए हैं। उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। 

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह मीटर लगाने का ठेका लेता है। उसे यह नोट ठेकेदार अनिल वर्मा पता अज्ञात द्वारा दिया गया है। उससे कहा गया है कि 1500 रुपये के जाली नोट चलाने पर उसे 1000 रुपये के असली नोट दिए जाएंगे। कुछ नोट बाजार में चला चुका है बुधवार को भी कुछ जाली नोट चलाने कि कोशिश में था इसी बीच पकड़ लिया गया। बरामद वाहन के बारे में बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसको उसने मोतीगंज जनपद गोंडा से चुराया है

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...