टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बाराबंकी : जिले में तबाड तोड हो रही चोरी लूट हत्याओं से जिले की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है चोरी,लूट,हत्या जैसे अपराधो की बाढ़ सी आ गई है,अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है
एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई। साइकिल सवार वृद्ध के सिर पर धारदार हथियार से हमलाकर मुंह पर गोली दाग दी गई। यह वारदात उस समय हुई जब वृद्ध ड्यूटी से पड़ोसी गांव स्थित एक भट्ठे पर जा रहे थे। तहरीर के अभाव में पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर सकी।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम पंडित पुरवा मजरे लोहारपुर निवासी दयाशंकर उर्फ बलई (60) सीतापुर पैंतेपुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर नौकरी करते थे। बुधवार शाम करीब पौने पांच बजे वह साइकिल से खेतों के रास्ते भट्ठे पर जा रहे थे। गांव के दक्षिण करीब पांच सौ मीटर दूर विनोद के खेत में कुछ लोगों ने उन्हें गिराकर पहले सिर पर धारदार हथियार से हमला किया फिर चेहरे पर नाक के नीचे गोली मार दी। इससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पास पड़ोस खेत में काम कर रहे लोग गोली चलने की आवाज पर पहुंचे तो दयाशंकर को मृत पाया। मृतक के पुत्र मनोज ने जून माह में हुई देवकली मिश्रा की हत्या की रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि, रिश्तेदारी में गईं उसकी मां छुटकी के आने के बाद ही तहरीर देने की बात कही है। सीओ अर¨वद कुमार वर्मा ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बताया कि हत्या की रंजिश में वारदात की गई है। यह है हत्या की रंजिश : मृतक के परिवारीजन भले ही कुछ स्पष्ट नहीं बोल रहे हैं, लेकिन पूरा गांव और पुलिस इसे रंजिश में ही हत्या बता रही है। छह जून को गांव के ही देवकली उर्फ शिकारी मिश्रा अपनी किराना दुकान जा रहे थे रास्ते में उनकी बाइक से राकेश का पुत्र सत्यम घायल हो गया था। इसके चलते सत्यम के पिता राकेश सहित राम लखन, लक्ष्मी शंकर, संतोष कुमार, केदारनाथ, शिवम, पवन, राकेश रमाकांत, रमापति सहित मृतक दयाशंकर के तीन पुत्र मनोज, मनीष और रामू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बताया जाता है कि करीब एक माह पूर्व ही यह तीनों पुत्र जेल से छूटे हैं।

No comments:
Post a Comment