Thursday, October 18, 2018
ओमप्रकाश राजभर ने कहा पात्रों को मिलने वाले लाभ की गाड़ी चला रहे अपात्र जुगाड़ी
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश राजभर आज फैजाबाद और गोंडा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। वहां उन्होंने सरकार के अधिकारियों के काम के प्रति असंतोष जाहिर किया और कहा कि प्रदेश में निचले स्तर पर काम नहीं दिख रहा है। गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही। पात्रों के लाभ की गाड़ी अपात्र जुगाड़ी लोग चला रहे हैं। राशन कार्ड सही तरह से नहीं बन पा रहे हैं। अधिकारी कागजों पर काम कर रहे हैं। पात्रों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। अपात्र जुगाड़ लगा कर लाभ ले रहे है। राजनीतिक वालों के जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव पर प्रदेश सरकार और भाजपा मेहरबान है। बंगला आवंटित कर रही है। जेड प्लस सुरक्षा दी जा रही है। शिवपाल यादव भी भाजपा के लिए कुछ काम कर रहे है लेकिन वह एनडीए में है और एनडीए में रहकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनके लिए सीट पर जीत मायने नहीं रखती है। वह पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिलाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे। 27 फीसद पिछड़ा वर्ग में तीन कैटेगरी बनाने की मांग है। पिछड़ा,अति पिछड़ा व सर्वाधिक पिछड़ा कैटेगरी बनाई जानी चाहिए जब तक इस तरह आरक्षण लागू नहीं होगा, पिछड़ा वर्ग का भला नहीं होगा।मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने गोंडा कोतवाली के घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया। पुलिस द्वारा हत्यारोपित भट्ठा मालिक कमलेश सिंह की गिरफ़्तारी का आदेशपत्र दिखाए जाने पर वह संतुष्ट हो गए। पुलिस ने शीघ्र गिरफ़्तारी अथवा कुर्की की कार्रवाई किए जाने की बात कही है। पत्रकारों से बातचीत में राममंदिर मुद्दे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर बोले की सरकार उनकी है मंदिर बनाने से उन्हें कौन रोक रहा है। बोले जब एससीएसटी पर 131 सांसदों ने आंख दिखाई तो सरकार वहीं फेल हो गई। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश को क्यों लागू नही कराया। इस एक्ट के तहत फर्जी तरीके से लोगों को फंसाये जाने की बात भी राजभर ने कही।
Wednesday, October 17, 2018
गोंडा : वजीरगंज में पकड़े गए खाद्यान्न व अन्य सामानों की 25 अक्टूबर को होगी नीलामी, डीएम ने गठित की कमेटी
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा :जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने मई माह में जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र में पकड़े खाद्यान्न की नीलामी कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह जानकारी देते हुए जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा नीलामी की तिथि 25 अक्टूबर 2018 निर्धारित करते हुए पकड़े गए 50-50 किलो के 5296 बोरी गेहूं, 50-50 किलो के 2663 बोरी चावल के साथ ही एक दस टायरा ट्रक यूपी 40टी5728, एक जनरेटर, दो इलेक्ट्रानिक कांटे, छापे में पकड़ी गई बोरी सिलने वाली दो मशीनें तथा बरामद किए अन्य सामनों की नीलामी की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि नीलामी 25 अक्टूबर को दोपहर दो बजे से फल मण्डी गोण्डा में होगी जिसमें इच्छुक व्यक्ति या बोलीदाता पांच हजार रूपए जिला पूर्ति कार्यालय में जमा कर नीलामी में प्रतिभाग कर सकेगें। उन्होने बताया कि नीलामी के लिए जिलाधिकारी द्वारा कमेटी का गठन कर एसडीएम तरबगंज को अध्यक्ष तथा तहसीलदार तरबगंज, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सचिव मण्डी समिति गोण्डा, जिला पूर्ति अधिकारी गोण्डा तथा पूर्ति निरीक्षक तरबगंज को सदस्य नामित किया गया है जिनकी उपस्थिति में नीलामी होगी।
Sunday, October 14, 2018
रायबरेली में सड़क हादसा,7की मौत 30घायल,मुख्यमंत्री ने जताया दु:ख
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
रायबरेली बच्चे का मुंडन कराकर वापस लौट रही सवारियों से भरी पिकअप और बस में हुई भिड़ंत में 7 की मौत हो गई , जबकि 30 लोग घायल हो गए । हादसा रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में सलोन रोड पर मनीराम पुर गांव के पास हुआ है। ऊंचाहार कोतवाली के मदारीपुर गांव के रतीपाल बेटे के मुंडन संस्कार के बाद रिस्तेदारों समेत जिला फतेहपुर के सकरा बाबा धाम से लौट रहे थे। तभी रास्ते मे पिकप की बस से टक्कर हो गई । इस हादसे में रतीपाल की पत्नी पार्वती व पिकअप चालक अंकित समेत 6 की मौत हो गई , जबकि 15 की हालत गम्भीर बताई जा रही है । सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है । मामूली तौर से जख्मी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई । रायबरेली अभी हरचंदपुर रेल हादसे से उभर भी नही पाया था कि एक बार आज फिर ऊँचाहार थाना क्षेत्र में बस व पिकप की भिड़ंत में 7 लोगो की मौत व 30 लोग घायल हो गये । घटना लगभग शाम 5 बजे की है। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, क्षेत्रीय विधायक ऊँचाहार मनोज कुमार पाण्डेय, सहित तमाम नेताओ ने मौके पर पहुँच कर घायलो का हाल जाना । इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताते हुये मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख व घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की की घोषणा की है।
Subscribe to:
Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के ठिकाने पर छापेमारी की. दरअसल जब से देश...
-
ब्रेक न्यूज वेब टीम एक मशहूर स्टेज अदाकारा का सिर्फ न क़त्ल किया गया बल्कि उसे मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया. इस ए...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ छह दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश न लाने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस की जमानत...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट ट...
-
ब्रेक न्यूज ब्यूरो कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर ताबड़तोड़ हमला किया है. श्री मौया ने कहा कि अखि...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के मिस्कारी टोला निवासी छोटेलाल खरवार बुधवार की देर शाम सप्तक्रांति एक्...
-
यूपी के बरेली और शाहजहांपुर में दिनदहाड़े हत्याओं से सनसनी फैल गई। बरेली में कालेज के चपरासी को युवकों ने कालेज के बाहर ही गोली मार दी। माम...


