Saturday, August 13, 2016

खून से चिठ्ठी लिखने वाली बुलंदशहर की बेटियों से अखिलेश ने की मुलाकात

akhilesh_yadav
ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
लखनऊ:
 यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को बुलंदशहर की दो बेटियों से मुलाकात की। साथ ही पांच-पांच लाख रुपये, एक फ्लैट, पढ़ाई का खर्च, मामा को सरकारी नौकरी, कैंसर पीड़ित नानी के इलाज का खर्चा उठाने का आश्वासन दिया।
सीएम अखिलेश यादव ने आधे घंटे तक लतिका बंसल, तानिया बंसल और उसके मामा और नानी से मुलाकात कर पूरी आपबीती सुनी और आश्वासन दिया की आरोपियों को सजा दी जाएगी।
बतातेे चले कि यूपी के बुलंदशहर जिले की एक 15 साल की लड़की ने सीएम अखिलेश यादव को अपने खून से खत लिखा। इस खत के जरिए मासूम लड़की अपनी मां के कातिलों को पकड़वाना चाहती है। लड़की का नाम लतिका बंसल है। आरोप है कि उसकी मां को उसके पिता और बाकी घर वालों ने सिर्फ इसलिए जलाकर मार डाला क्योंकि वह उन्हें लड़का नहीं दे पा रही थी। लतिका ने खत में कहा कि उसकी मां जिसका नाम अनु बंसल था, उन्हें 14 जून को उसके और उसकी छोटी बहन के सामने ही जिंदा जला दिया गया था। उसकी छोटी बहन की उम्र 11 साल है।
लतिका ने अपने खत में यह भी बताया कि उसने मदद के लिए 100 नंबर पर कॉल किया था और एंबुलेंस को भी बुलाने की कोशिश की थी लेकिन कोई नहीं आया। लतिका ने खत में लिखा है कि वह अपनी मां को किसी अंकल की मदद से हॉस्पिटल लेकर पहुंची थी। लेकिन तबतक वह 95 प्रतिशत जल चुकी थी। इस वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका।
लतिका ने खत में लिखा, ‘मैं वह सब नहीं भूल सकती जो मैंने देखा। मेरी मां को मेरे सामने जला दिया गया। मैं पिछले 15 सालों से देख रही थी कि मेरी मां को लड़का ना पैदा कर पाने की वजह से परेशान किया जाता था। मेरी बहन के पैदा होने पर हमें घर से भी निकाल दिया गया था। हम लोग किराए पर रहे थे। 14 जून की रात मेरी दादी और कुछ रिश्तेदार घर में घुस आए और कहने लगे कि वे मेरे पिता की किसी ऐसी महिला से शादी करवाएंगे जो उन्हें लड़का दे सके। फिर कहासुनी होने लगी और उन्होंने मेरी मां को आग लगा दी। मेरी बहन लगातार रो रही थी लेकिन मुझे किसी तरह हिम्मत करके 100 नंबर पर कॉल करना पड़ा।’
फिलहाल लतिका 9वीं क्लास में है और अब अखिलेश यादव से मदद मांग रही है। वह चाहती है कि अखिलेश यादव गुनाहगारों को तो पकड़े हीं लेकिन बहन और उसके लिए कुछ आर्थिक मदद का भी इंतजाम करें ताकि उनकी पढ़ाई ठीक से हो सके। वहीं इस मामले पर बुलंदशहर के एडिशनल एसपी राम मोहन सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद ही मुख्य आरोपी यानी अनु के पति को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने अनु के पति पर धारा 302 (मर्डर) लगाई गई थी लेकिन पूछताछ होने के बाद पुलिस ने मामले को सुसाइड का बता दिया और पति, मनोज बंसल पर धारा 306 (सुसाइड के लिए उकसाना) लगा दी। वहीं मनोज का दावा है कि उसने अनु को जलाने की नहीं बल्कि बचाने की कोशिश की थी जिसमें उसके भी हाथ जल गए थे।

Friday, August 12, 2016

यूपी फिर शर्मसार! आगरा में नाबालिग से बलात्कार

आगरा. यूपी में कानून व्यवस्था का गिरना लगातार जारी है। एक तरफ जहां बुलन्दशहर में हाईवे पर गैंगरेप का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि आगरा में एक नाबालिग लड़की को मोहल्ले से जबरन उठाकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है।  मिली जानकारी के मुताबिक थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी में रहने वाली लड़की गुरूवार रात नौ बजे घर से कुछ दूर बनी दुकान से सामान लेने गई । जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी देर तक तलाशने के बाद भी परिजनों को लड़की का कोई पटा नहीं चला।इसी बीच देर रात एक बुजुर्ग महिला कांशीराम आवास में पहुंची तो एक कमरे में उन्हें किसी के होने का आभास हुआ। जब उसने कमरे ला दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खुलवाया तो उसे कमरे के अंदर उसे लड़की दिखाई दी। महिला ने उससे पूछताछ कर लड़की परिजनों के पास लेकर पहुंची।
घर पहुँच लड़की ने अपने साथ हुई घटना परिजनों को बताया। बच्ची के साथ हुए यौन उत्पीडन की बात सुनकर सभी के होश उड़ गये। पीड़िता ने बताया कि जब वह घर के लिए आ रही थी तो कॉलोनी में घुसने से पहले ही उसे चार लड़कों ने मुंह पर कपड़ा डालकर उठा लिया व उसे कांशीराम आवासीय कॉलोनी  में बने कमरे में ले गये। पीड़िता ने बताया कि उनमें से एक लड़के ने उसके साथ बलात्कार किया बाकी कमरे के बाहर खड़े रहे। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिये भेज दिया है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने धर्मवीर, बिट्टो, मठुआ व भूरा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।Minor, Rape, Agra, Kanshiram Awas, Pocso Act

सोनाक्षी ने सगाई की अफवाहों को नकारा

मुंबई, 11 अगस्त. अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने गुरुवार को उनका अफवाहों का खंडन किया है, जिनके मुताबिक उन्होंने अपने कथित प्रेमी बंटी सचदेव के शादी के प्रस्ताव के लिए हामी भर दी है। सोनाक्षी ने ट्विटर पर कहा, “मेरी भविष्य की योजनाओं के बारे में परिवार, दोस्तों और मुझे सूचित करने के लिए धन्यवाद। लेकिन यह सच नहीं है।”sonakshi
दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी अपनी आगामी फिल्म ‘अकीरा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह मारधाड़ वाले ²श्य करती दिखाई देंगी। फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत ‘अकीरा’ ए.आर. मुरुगदोस द्वारा निर्देशित है। उन्होंने इससे पहले सोनाक्षी के साथ ‘हॉलीडे’ में काम किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की।
‘अकीरा’ दो सितंबर को रिलीज होगी।

लखनऊ ; 13 साल पहले की मुखबिरी का बदला तो नहीं है ब्रजपाल तेवतिया पर हमला

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. गाजियाबाद के भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया पर सरेशाम हुए हमले ने एक बार फिर पश्चिमी यूपी के माफिया जगत को चर्चा में ला दिया है. तेवतिया पर जिस तरह अत्याधुनिक हथियारों से हमला किया गया वह इस बात का सबूत है कि हमलावर पूरी तरह से तैयार हो कर आये थे और वो तेवतिया को कतई जिन्दा नहीं छोड़ना चाहते थे.
खास बात यह है कि इस पूरे मामले में यूपी पुलिस के सिपाहियों का बड़ा रिश्ता रहा है. तेवतिया भी यूपी पुलिस का सिपाही रहा है और उस पर कांस्टेबल सुरेश दीवान  की हत्या का मुक़दमा भी चला . घटना के बाद हिरासत में ली गयी सुनीता भी यूपी पुलिस में कांस्टेबल है.13 साल पहले की मुखबिरी का बदला तो नहीं है ब्रजपाल तेवतिया पर हमला !
तेवतिया का इतिहास भी बहुत पाक साफ़ नहीं रहा है. यूपी पूलिस के सिपाही रहे तेवतिया ने फर्श से उठ कर बृजपाल ने ऊपर तक अपनी पकड़ बनायीं थी. भाजपा की गाजियाबाद की राजनीती में तेवतिया की इतनी हनक थी कि माना जाता है कि गाजियाबाद से चुनाव जीते राजनाथ सिंह और जनरल वीके सिंह तक तेवतिया का हाल लेने अस्पताल पहुँच गए. घटना के तुरंत बाद ही राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह और केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा भी अस्पताल पहुँच गए थे.
बृजपाल तेवतिया आम तौर पर बुलेटप्रूफ गाडी से चलते थे मगर इस घटना के वक्त वे दूसरी गाडी में सवार थे. जाहिर है इस बात की सटीक मुखबिरी हुयी थी.
तेवतिया पर यूपी पुलिस कांस्टेबल सुरेश दीवान के मर्डर का भी आरोप रहा है. सुरेश की हत्या के बाद तेवतिया का कद बहुत तेजी से बढ़ा. धीरे धीरे उनका रसुख बढ़ता रहा. इसके बाद उनकी दुश्मनी गाजियाबाद के राकेश हसनपुरिया से हो गयी. राकेश की पत्नी भी यूपी पुलिस में कांस्टेबल है.साल 2003 में राकेश हसंनपुरिया की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गयी. इस मामले को फर्जी बताते हुए राकेश की पत्नी सुनीता ने पुलिस के खिलाफ मुक़दमा लिखवा दिया था. उस समय यूपी के गैंगस्टर राकेश हसनपुरिया से तेवतिया के विवाद की चर्चाएँ तेज थी. राकेश और बृजपाल दोनों की राजनितिक महत्वाकांक्षाएं तेज हो रही थी

लखनऊ : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दोस्त ने किया सरेंडर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां पैसे के विवाद में एक व्यापारी ने दिनदहाड़े अपने ही पार्टनर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
हत्या की यह घटना लखनऊ के इंदिरानगर की है. मृतक पंकज जायसवाल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. इस व्यापार में उनके दोस्त विमलेश रावत और राजू गौतम भी पार्टनर थे. एक दिन लखनऊ के अमराई गांव में पंकज की अपने पार्टनर दोस्तों से प्रॉपर्टी और पैसे को लेकर कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि विमलेश ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पंकज को गोली मार दी.Image result for image murder
गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां पर पंकज खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था. लोगों ने फौरन पुलिस को इस बात की सूचना दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में पंकज को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्या को केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाने के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया. उनसे हत्या के संबंध में पूछताछ की.
इसी दौरान आरोपी विमलेश पुलिस के पास पहुंचा और उसने खुद ही पंकज की हत्या का अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में इस्तेमाल की गई आरोपी विमलेश की लाइसेंसी पिस्तौल भी पुलिस ने जब्त कर ली है

मथुरा: दहेज के लिए सगी बहनों की हत्या, सुसरालवाले फरार

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो सगी बहनों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि बहनों की दहेज की मांग को लेकर सुसरालवालों ने फांसी लगा कर हत्या कर दी। बहनों की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुराल वाले शवों को छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है दोनों बहनों की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। जिसके बाद से ही ससुरालवाले उन्हें दहेज के लिए परेशान करते थे।यह मामला मथुरा के थाना गोवर्धन इलाके के जचौंदा गांव का है।Image result for image murder

लखनऊ : सिटी बस में तैनात होंगी महिला होमगार्ड

ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
लखनऊ. राजधानी की सिटी बसों में महिलाओं के साथ हो आये दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए जल्द ही महिला होमगार्डों की तैनाती की जायेगी ताकि रोजाना सफर करने वाली महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें।
शुक्रवार को इस बार में लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एलसीटीएसएल) के प्रबंध निदेश ए.रहमान ने बताया कि राजधानी की बसों में महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को देखते हुए महिला होमगार्ड की तैनाती की जायेगी।
जबकि बिना टिकट सिटी बस में ट्रेवल करने वाले पैसेंजर्स को पकड़ने के लिए पुरूष होमगार्ड भी तैनात किये जायेंगे। रहमान के मुताबिक़ बसों में होमगार्डों की तैनाती के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि बसों में होमगार्डों की तैनाती के साथ ही सिटी मैनेजमेंट दुबग्गा वर्कशॉप में प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड्स को तैनात करेगा। उन्होंने बताय कि मनागेम्नेट पैसेंजर्स की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, एलसीटीएसएल, लखनऊ, सिटी बस

लखनऊ : 13 से लगातार तीन दिन बैंकों में लटकेंगे ताले

लखनऊ। पहले राज्य कर्मचारियों की तीन दिन की हड़ताल से कामकाज पर काफी असर पड़ा है। ऐसे में आगामी 13 अगस्त से बैंकों में लगातर तीन दिन ताले लटके रहेंगे। जिसके चलते आम और खास सभी लोगों पर अच्छा खासा असर पड़ेगा।
दरअसल सार्वजनिक अवकाशों का ऐसा संयोग बन रहा है कि शनिवार से लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे। 13 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते पूरे दिन बैंकिंग संबंधी कोई काम नहीं होगा।
शाखाओं पर ताला लटका रहेगा। 14 को रविवार और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने के नाते शटर डाउन रहेगा। लगातार तीन दिन बंदी के चलते विभिन्न बैंकों के एटीएम को फुल रखने की चुनौती संबंधित बैंक प्रबंधन पर होगी। लेकिन तीन दिन लगातार अवकाश के चलते एटीएम कितनी देर साथ दे पाएंगे कहना मुश्किल होगा।closed

अहमदाबाद : ‘भारत माता की जय’ बोलने पर सरकारी कर्मचारी को नोटिस

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
अहमदाबाद. एक दक्षिण कोरियाई कंपनी ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब मैनेजमेंट ने कथित तौर पर ‘भारत माता की जय’ बोलने वाले एक भारतीय कर्मचारी को नोटिस थमा दिया। यह कोरियाई कंपनी गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (GMDC) से जुड़ी हुई है। KEPCO प्लांट सर्विस एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड नाम की यह कंपनी GMDC के कच्छ जिले में स्थित प्लांट की ओपरेटिंग और मेंटेनेंस का काम देखती है।
कंपनी ने हाल ही में एक जूनियर इंजीनियर को अनुशासनात्मक नियमों का उल्लंघन करने और भारत माता की जय बोलने के आरोप में नोटिस भेजा दिया। जिसके बाद यह मामला GMDC मैनेजमेंट के समक्ष रखा गया। GMDC मैनेजमेंट ने संबंधित कंपनियों को तुरंत एक सर्कुलर जारी कर कहा कि यह देश के गौरव से जुड़ा मामला है, जिसे देश का कोई भी नागरिक कभी भी और कहीं भी बोल सकता है।bharat_mata_ki_jai
GMDC के एक अधिकारी ने बताया, ‘दो महीने पहले कोरियाई कंपनी में एक मीटिंग हुई थी। इस दौरान कुछ कर्मचारी नारेबाजी कर रहे थे, तभी दिलीप श्रीमाली नाम के शख्स ने भारत माता की जय बोल दिया। हिंदी का ज्ञान ना होने के कारण कोरियाई मैनेजमेंट इसे समझ नहीं पाए और नोटिस थमा दिया।’GMDC प्लांट के जनरल मैनेजर ए.के. गर्ग ने बताया, ‘जैसी ही यह मामला हमारे समक्ष आया हमने तुरंत एक सर्कुलर जारी कर दिया। इसमें हमने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस नारे का इस्तेमाल कर सकता है। आज खुद कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि वह देश के प्रति लोगों की भावनाओं की कद्र करते हैं।’

Wednesday, August 10, 2016

लखनऊ : यूपी के 16 लाख राज्‍य कर्मचारी हड़ताल पर

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ। यूपी के राज्य सरकारी कर्मचारियों ने बुधवार से तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। जिसमें तकरीबन 16 लाख राज्य कर्मचारी शामिल हो सकते है। तीन दिनों की इस हड़ताल में राज्य के कई संगठन के कर्मचारी शामिल है। राज्य कर्मचारियों  के इस हड़ताल में शिक्षा, स्वास्थय, उद्यान, कृषि, लोक निर्माण, समाज कल्याण, खाद्य एवं पीडब्लूडी विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। इसकी वजह से इन सभी विभागों के कामों पर काफी बुरा असर पड़ेगा। इस हड़ताल का असर जवाहर भवन, इंदिरा भवन को काम भी प्रभावित हो सकता है।यूपी के मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने कल दोपहर से पहले ही मांगों के लिए समिति गठित करने की घोषणा कर बात संभालने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारी नेताओं ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया।
तीन दिवसीय हड़ताल

तीन दिवसीय हड़ताल राज्य के कई विभाग

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने बताया कि परिषद ने जब बीते वर्ष 23 जुलाई 2015 को लक्ष्मण मेला मैदान में रैली की घोषणा की थी, तब तत्कालीन मुख्य सचिव आलोक रंजन ने मुख्यमंत्री के विदेश से लौटने पर वार्ता कराने का आश्वासन देकर रैली को स्थगित करा दिया था। इस बार 13 जुलाई को परिषद ने जब मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव किया गया, तब मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने दो प्रमुख मांगों को अगली कैबिनेट बैठक में लाकर आदेश कराने का भरोसा दिलाया था, लेकिन मुख्य सचिव अपना वादा पूरा नहीं कर पाए।
राज्य कर्मचारियों की जिन मांगों पर सहमति बन चुकी है, उनमें मुख्य रूप से कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने, केंद्रीय कर्मचारियों के समान मकान किराया भत्ता देने तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की है। इसी तरह जिन मांगों पर सहमति बननी है, उनमें केंद्रीय कर्मचारियों के समान भत्ते देने, निगमों में घाटे पर कर्मचारियों के वेतन से कटौती बंद करने, ठेकेदारी व्यवस्था बंद कर सीधी भर्ती करने के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रसोइयों, ग्राम रोजगार सेवकों, मनरेगा कर्मी, एनएचएम कर्मियों व कंप्यूटर आपरेटरों को राच्य कर्मचारी घोषित करने की है।।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने बताया कि तीन दिन की हड़ताल के लिए कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है।आज पहले दिन तीन अलग-अलग काफिलों में निकल कर कर्मचारी नेता दोपहर तक दफ्तरों में हड़ताल का जायजा लेंगे और फिर लोक निर्माण विभाग में एकत्र होंगे। तिवारी ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा बनाई गई समिति का रुख देख कर तीसरे दिन यह समीक्षा की जाएगी कि हड़ताल को स्थगित किया जाए या अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया जाए।
मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने एपीसी की अध्यक्षता में जो समिति बनाई है, उसमें वित्त, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिवों को सदस्य तथा प्रमुख सचिव कार्मिक को संयोजक सदस्य नामित किया गया है। समिति से हर हाल में तीन सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
तीन दिन की हड़ताल शुरू करने से पहले राज्य कर्मचारियों ने जागरूकता के लिए सभी जिलों में मोटरसाइकिल रैली निकाली।

कांग्रेस का यूपी विधानसभा चुनाव का प्लान तैयार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
नई दिल्‍ली। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीमार होने के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए नया प्‍लान बनाया है। कांग्रेस का यूपी विधानसभा चुनाव का प्‍लान में पीएम मोदी और उनके मंत्रियों को टारगेट बनाया जाएगा। इसके लिए पहले उनके लोकसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसके बाद रोड शो किए जाएंगे।

कांग्रेस का यूपी विधानसभा चुनाव का प्‍लान

यह है कांग्रेस का यूपी विधानसभा चुनाव का प्‍लान

कांग्रेस ने तय किया है कि इस दौरान मंत्रीजी ने अपने मंत्रालय में क्या काम किया और अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए क्या किया? इन सवालों की पड़ताल कर रैली के जरिए वस्तुस्थि‍ति आम जनता से सामने रखी जाएगी। कुल मिलाकर यूपी से आने वाले पीएम और उनके मंत्रियों को उनके ही इलाके में नाकारा साबित करने की कोशिश होगी।
‘पहले खुद को मजबूत करे कांग्रेस’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि बीजेपी को मालूम होना चाहिए कि किसी राज्य से ज्यादा मंत्री बना देने से वोट नहीं मिल जाते। ये बात उनको समझ आ जाएगी। दूसरी ओर, बीजेपी सांसद और वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने पलटवार करते हुए कहा, ‘कांग्रेस पहले राज्य में खुद को मजबूत करे, उसकी हालत बहुत पतली है। बाकी देश और प्रदेश की जनता देख रही है कि मोदी सरकार ने दो साल में कितना काम किया है।
काशी रोड शो से गदगद है कांग्रेस
पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र बनारस में बड़ा रोड शो करने के लिए खुद कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी मैदान में उतर गईं। रोड शो के बाद तैयारी मोदी को बतौर पीएम और सांसद नाकामयाब करार देने की थी। सोनिया बाबा विश्वनाथ के दर्शन करके हिंदुत्व के मुद्दे पर भी दो-दो हाथ करने जा रही थीं, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर सोनिया सिर्फ रोड शो ही कर पाईं। हालांकि, उन्होंने तबीयत ठीक होने के बाद दोबारा काशी जाने का वादा किया है। दरअसल, सोनिया और कांग्रेस काशी में उमड़ी भीड़ से खासे उत्साहित हैं, इसलिए सोनिया ने वादा कर दिया, तो कांग्रेस नेताओं ने भी इसी तर्ज पर पूरे यूपी के लिए बीजेपी को घेरने का प्लान तैयार कर लिया।
अनुप्रिया पटेल भी होंगी निशाने पर
कांग्रेस के नए प्लान की कमान यूपी में पार्टी की नई टीम के चेहरे यानी शीला दीक्षित, राज बब्बर, संजय सिंह और प्रमोद तिवारी के कंधों पर है। मोदी सरकार के मंत्रियों के इलाके में मोर्चा लेने के साथ ही पार्टी ‘अपना दल’ की अनुप्रिया पटेल को भी निशाने पर रखने की तैयारी में है। यूपी से आने वाले मंत्रियों का आखिरी पड़ाव लखनऊ होगा। यानी मोदी सरकार में नंबर दो गृह मंत्री राजनाथ सिंह का लोकसभा क्षेत्र।पूरी राजधानी में होगा कांग्रेस का यूपी विधानसभा चुनाव का प्‍लान के तहत कार्यक्रम
कांग्रेस की कोशि‍श यही है कि पूरे प्रदेश में माहौल बनाने के बाद राजधानी लखनऊ में बड़ा कार्यक्रम किया जाए. प्रदेश के रणनीतिकारों का कहना है कि सब कुछ सही दिशा में चला तो लखनऊ के कार्यक्रम में कांग्रेस में नंबर-टू राहुल गांधी मौजूद रह सकते हैं।
…इसलिए कांग्रेस का यूपी विधानसभा चुनाव का प्‍लान में टारगेट बनी बीजेपी
1989 से यूपी की सत्ता से बाहर कांग्रेस यूपी के लिए प्लान ABC तैयार किया है।
प्लान A – राज्य में अपने दम पर सरकार बनाना, जो उसको भी फिलहाल दूर की कौड़ी लगती है।
प्लान B – खुद की सरकार न बने तो कम से कम इतनी सीटें आएं, जिससे कांग्रेस के बिना कोई भी दल सरकार नहीं बना सके।
प्लान C – कम से कम राज्य में बीजेपी की सरकार न बने और उसके इतने विधायक जीत जाएं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वो राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते खुद बीजेपी का विकल्प दिखे। कांग्रेस अपने इन्हीं तीनों प्लान के लिहाज से आगे की रणनीति को अमली जामा पहनाने की तैयारी कर रही है।

आगरा : सपा नेता को थप्पड़ मारने पर दरोगा हुआ लाइन हाजिर

agra
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
आगरा. आगरा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आफिस में समाजवादी छात्र सभा के नेता सुधीर सिंह को थप्पड़ मारना दरोगा सिद्धांत सिंह राजावत को महंगा पड़ गया. छात्रों के दबाव में दरोगा को लाइन हाज़िर कर दिया गया.
बताया जाता है कि आगरा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आफिस में छात्रो के लम्बित कार्य करवाने आये समाजवादी छात्र सभा के नेता सुधीर सिंह को दरोगा सिद्धांत सिंह राजावत ने विश्वविद्यालय में नेतागीरी न करने की बात करते हुए फ़ौरन वहां से चले जाने को कहा. इस पर सुधीर ने दरोगा को अपना परिचय दिया. परिचय सुनते ही दरोगा आगबबूला हो गए और उन्होंने छात्रनेता को थप्पड़ जड़ दिया.
समाजवादी छात्रसभा के नेता को बेवजह थप्पड़ जड़े जाने की घटना से आहत होकर सैकड़ों सपाइयों ने विश्वविद्यालय में धरना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी पाकर सपा जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव और मीडिया प्रभारी मदनमोहन शर्मा भी छात्रो के समर्थन में धरने में शामिल हो गए.
धरने में शामिल छात्र धीरे-धीरे उग्र होने लगे. एएसपी अनुरागवत्स भी मौके पर पहुंचे. एएसपी ने विश्वविद्यालय में लोगों से बात करने के बाद दरोगा को ही दोषी पाया. मौके की नजाकत को देखते हुए एएसपी ने समझ लिया कि दरोगा ने गलती की है और उसी की वजह से माहौल बिगड़ा है. उन्होंने तत्काल दरोगा को लाइनहाजिर करने की संस्तुति एसएसपी प्रीतिंदर सिंह को भेज दी. एसएसपी ने भी फ़ौरन दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया.
धरने में सपा जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव शाहिद खान ,अनूप यादव , सचिन चतुर्वेदी , जे पी एस राठौर , मनीष सिंह एवम् छात्रो के साथ धरने पर बैठे सपा जिला मीडिया प्रभारी मदन मोहन शर्मा एवम् अधिवक्ता सभा अध्यक्ष उमेश यादव ,छात्र सभा अध्यक्ष निर्वेश शर्मा और सपा शहर मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता आदि मुख्य रूप से शामिल रहे.

Tuesday, August 9, 2016

लखनऊ में एसपी नेता की धारदार हथियार से हत्या

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में समाजवादी पार्टी (एसपी) नेता की उन्हीं के घर में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। एसपी नेता का नाम मनीष उर्फ मंटू बताया जा रहा है। मनीष की हत्या से इलाके में सनसनी का माहौल है। मनीष की हत्या से परिवार शोक में है तो वहीं एसपी कार्यकर्ताओं में रोष का माहौल है।शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो कर दिया पत्नी का मर्डर
मनीष का शव देर रात घर के अंदर खून से लथपथ मिला। उनके शरीर पर धारदार हथियार से हमले के कई निशान मिले हैं। ज्यादा खून निकलने की वजह से उनकी मौत होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले मनीष का किसी से विवाद हुआ था। मनीष एसपी के यूथ विंग, लोहिया वाहिनी का नगर महासचिव था।

शराबबंदी : 8 हजार पुलिस वालों ने बिहार सरकार को दी इस्तीफे की धमकी

ब्रेक नेवसा ब्यूरो 
पटना. बिहार में पुलिस वालों ने बगावत कर दी है। पिछले दिनों 10 थानेदारों को सस्पेंड किये जाने के विरोध में अब राज्य भर के थानेदार थाना प्रभारी के पद से इस्तीफे का मन बना रहे हैं। इसके लिए बाकायदा दस्तखत अभियान चल रहा है। ये सब हो रहा है नीतीश के शराबबंदी अभियान के कारण।
सिनेमा के पर्दे पर पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की कई कहानियां आपने देखी होगी। कई बार पर्दे पर पुलिस वाले बागी भी होते हैं, लेकिन इस बार असली में शराब को लेकर बिहार के पुलिस वाले बागी हो गए हैं। दो दिन पहले सरकार ने दस थानेदारों सहित 19 पुलिस वालों को निलंबित किया तो अब कई जिलों के थानेदार थानेदारी से मुक्ति चाह रहे हैं।bihar_police
200 पुलिस वालों ने थानेदार नहीं बनने की चिट्ठी लिखी
भोजपुर, रोहतास के कई थानेदारों ने एसपी को बाकायदा चिट्ठी लिखी है। भोजपुर में 200 पुलिस वालों ने थानेदार नहीं बनने की चिट्ठी पर दस्तखत किए हैं। कई और जिलों में इस तरह का अभियान चल रहा है। बिहार पुलिस एसोसिएशन के नेताओं ने डीजीपी से कल मुलाकात की थी।
पुलिस वालों को फिर से बहाल किया जाए
इनकी मांग है कि जिन पुलिस वालों को निलंबित किया गया है उनको फिर से बहाल किया जाए और सरकार कानून में संशोधन करे। पुलिस संघ ने कहा है कि मांगें नहीं मानी गई तो 8000 दारोगा और इंस्पेक्टर एक साथ थानेदार के पद से इस्तीफा दे देंगे।

Monday, August 8, 2016

लखनऊ : शीला दीक्षित ने कहा- यूपी बेहाल, नेता मालामाल

shola
ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
लखनऊ:
 कांग्रेस की यूपी सीएम कैंडिडेट शीला दीक्षित ने सोमवार को कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्‍होंने कहा कि इस बार कांग्रेस सरकार बनाएगी।शीला दीक्षित ने कहा कि 27 साल  गैर कांगेसी सरकारों को झेल रही यूपी की जनता अबकी बार कांग्रेस सरकार बनाने के लिए उतारू है।
हालांकि शीला दीक्षित ने अभी तक ये तय नहीं किया है कि वे कहां सेे चुनाव लडेंगी। उन्होंने कहा कि जहां से पार्टी कहेेगी वहीं से चुनाव लडेंगी। शीला ने कहा कि इस बार का चुनाव महत्वपूर्ण होगा। जनता ने बीते 27 सालों में सपा, बसपा, बीजेपी सहित सभी पार्टियों को आजमा चुकी है, अब विकास के लिए कांग्रेस ही एक मात्र विकल्प है।  इन सरकारों ने जो किया वह साफ है। न रोजगार बचे, न शिक्षा और न ही स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं। कानून व्यवस्था पूरी तौर से चैपट हो गई है। महिलाओं का चलना मुश्किल हो गया है।
शीला ने कहा कि जब यूपी में कांग्रेस की हुकूमत थी तो यूपी के उद्योग बढ रहे थे। कानपुर की मिलों में चिमनियां हर वक्त अपनी जीवंता का परिचय देती रहती थीं। कानपुर को मैनचेस्टर आफ इंडिया कहा जाता था।  कानपुर का उद्योग बीते 26-27 सालों में मर गया। शीला दीक्षित ने कहा कि यूपी में बिजली तक की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
शीला ने कहा कि वाराणसी के उद्योग बंद हो गए। फिरोजाबाद का कांच का उद्योग, पीतल नगरी मुरादाबाद, तालानगरी अलीगढ सब के सब बर्बाद हो गए। विकास की दौड में आगे रहने वाला यूपी अब नीचे से चौथे-पांचवे नम्बर पर आ गया है। अब कांग्रेस इन उद्योगों को पनपाएगी। लोगों को रोजगार पाने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना होगा। युवाओं को उन्हीं के जिलों में नौकरी मिलेगी। उद्योग होंगे तो रोजगार बढेंगे। रोजगार बढेंगे तो यूपी खुशहाल होगा।
वाराणसी के रोड शो को ऐतिहासिक सफलता वाला बताते हुए शीला दीक्षित ने कहा कि मोदी से वहां की जनता खुश नहीं है। इसीलिए जनता अब कांग्रेस के साथ जुड रही है। यूपी की जनता बीजेपी, बसपा और सपा की सरकारों को देख चुकी है।
बुलंदशहर की घटना ने तो हर महिला को डरा सा दिया है। अब महिलाएं यूपी की सडकों पर निकलने से डरने लगी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आएगी तो गुंडे यूपी की सडकों पर नहीं जेल में होंगे।

हरिद्वार में दिनदहाड़े लूट ने पुलिस की उड़ाई नींद

हरिद्वारब्रेक न्यूज़ ब्यूरो देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों लूट की वारदाद सामने आ रही है। जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे से सटी हरिलोक कालोनी में बिजली कर्मचारी बनकर एक घर में घुसे तीन बदमाशों ने परिवार के लोगों को बंधकर बनाकर दस लाख के जेवर लूटकर ले गए।

हरिद्वार में लुट की खबर से हड़कंप

हरिद्वार में बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर आराम से फरार होने में कामयाब रहे। लूट की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटनास्थल के पास ही एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों के चेहरे कैद हुए हैं। ज्वालापुर पुलिस और एसओजी घटना के खुलासे में जुट गई है।।बच्ची की गर्दन पर बड़ा छुरा रखकर जेवरात उतारकर देने को कहा। महिला ने तुरंत जेवरात उतारकर दे दिए। फिर अंदर कमरे में अलमारी में रखे जेवरात भी लुटेरों ने कब्जे में ले लिए। कपड़े से महिला, उसकी बेटी और भांजी को बांध दिया और कमरे में बंदकर चले गए।
जैसे तैसे महिला ने अपने को बंधन मुक्त किया और बाहर आकर पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस सूचना मिलते ही हरकत में आई लुटेरों का चेहरा पहचान लिया गया है।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की हरिलोक कालोनी के मकान संख्या एल-105 में गुड़िया बेगम पत्नी सूफी गुलजार रहती हैं। दोपहर करीब एक बजे घर कॉल बेल बजी। मुख्यद्वार पर पहुंची गुड़िया बेगम ने झांककर देखा तब बाहर मौजूद रहे तीन युवकों में से एक युवक बोला कि वे बिजली विभाग के कर्मचारी है और मीटर चेक करना है। महिला ने मीटर के घर के बाहर ही होने की बात कही।
युवक बोले कि हरिलोक कालोनी में बिजली के बिल अधिक आ रहे है। इसलिए पूरे घर में लगे उपकरण चेक करने होंगे। महिला ने दरवाजा खोल दिया। घर के अंदर दाखिल होने के बाद लुटेरों ने गुड़िया बेगम, उसकी भांजी नसरीन और छह वर्ष की बेटी सोनी को बंधक बना लिया

आजम खां के नाम का पत्थर लगा गटक गए 14 लाख, शहीद अब्‍दुल हमीद की बेटी ने लिखाई रिपोर्ट

abdul hamid, ghazipur, azam khan ब्रेक न्यूज ब्यूरो
गाजीपुर. बीते हफ्ते परमवीर चक्र विजेता अब्‍दुल हमीद की इकलौती बेटी नाजबुन निशा ने मंगलवार को जनता थाना शास्‍त्री नगर में जाकर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायात में कहा गया है कि नगर विकास मंत्री आजम खान के नाम पर सडक निर्माण का पत्थर लगार 14 लाख रुपयों का घोटाला किया गया है. आजतक बनने वाली सड़क और नाली का नामो-निशान नजर नहीं आ रहा.
शिकायत में कहा गया है कि गाजीपुर के गोराबाजार के वार्ड नम्‍बर 5 में 29 माह पहले 3 मार्च 2014 को नगर विकास मंत्री आजम खां के नाम का इंटरलॉकिंग और नाली बाने के लिए शिलापटट लगाया गया.  जिस पर लिखा गया है कि उमा प्रजापति के मकान से शहनवाज के मकान तक के गली की इण्‍टर लाकिंग एवं नाली निर्माण 14 लाख 21 हजार रूपये से राज्‍य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) से किया जाना है.

फेसबुक पर डाला अश्लील पोस्ट, अब देने पड़ेंगे एक करोड़ रुपये

सिडनी। सोशल साइट्स का इस्तेमाल आजकल जोरों पर हैं। लोगों से अपनी बातें शेयर करने का यह एक बड़ा माध्यम बन चूका हैं। लेकिन कभी-कभी लोग इसका गलत फायदा भी उठाते हैं और उन्हें इसका खामियाजा भी भुगताना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया के एक युवक को सोशल साइट फेसबुक का इस्तेमाल काफी महंगा पड़ा जिससे एक होटल मालिक की जिंदगी बर्बाद हो गयी।फेसबुक

फेसबुक पर डाला अश्लील पोस्ट,  अब देने पड़ेंगे एक करोड़ रुपये

ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले  डेविड स्कॉट  ने मार्च 2014 में फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाला था जिसके बाद वहां की एक स्थानीय अदालत ने स्कॉट के ऊपर 150 हजार डॉलर यानी करीब एक करोड़ रुपये का  जुर्माना लगाया था। इस गंभीर मामले में फेसबुक पर किये गए पोस्ट से एक होटल मालिक की जिन्दगी तबाह हो गयी।
डेविड स्कॉट  ने अपने पोस्ट में लिखा था कि पेडोफाइल (बच्चों की तरफ यौन आकर्षित होने वाला व्यक्ति) संबंधित चेतावनी- नमबका (कस्बा) को इन राक्षसों (ब्लू डॉल्फिन) के ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया गया है, निर्वाण होटल और ऊपर भारतीय रेस्तरॉ! इन होटलों के ठीक सामने हमारे बच्चों के बस स्टॉप हैं।’
इन होटलों के मालिक कीनेथ रोथ स्कॉट से अपनी हरकत के लिए माफ़ी मांगने कि लिए कहा लेकिन स्कॉट ने उसको धमकी दी और बुरी तरह पीट दिया। इसके बाद रोथ को छह महीने के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। जानकारी के अनुसार 74 साल के रोथ पूर्व में स्कूल प्राध्यापक रह चुके हैं।यह  परिवार के झगड़े से परेशान लोगों को आवास दिलाने का काम करते हैं। उन्होंने स्कॉट के इन संगीन आरोपों से साफ़ इंकार कर दिया उन्होंने कहा कि हम डोफाइल्स लोगों को आश्रय प्रदान नहीं करते हैं। अब जब यह मामल कोर्ट पंहुचा तो जज ने पूरे मामले की सुनवाई के बाद कहा कि रोथ पर हुआ यह फेसबुक हमला असहनीय है।
उन्होंने रोथ को चोट पहुचाने के लिए स्कॉट को 150 हजार डॉलर देने का  का आदेश दिया

इलाहबाद : स्कूल में 12 साल से ‘राष्ट्रगान’ बैन, 8 टीचरों ने दिया इस्तीफा

MA_Convent_Schoolब्रेक न्यूज ब्यूरो
इलाहाबाद. यूपी के इलाहाबाद शहर में एक स्कूल में राष्ट्रगान गाने की इजाजत नहीं दिए जाने से बवाल मच गया है। इस एम ए कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सहित आठ टीचर्स ने राष्ट्रगान गाने की पाबंदी होने पर इस्तीफा दे दिया। मामले में प्रशासन की ओर से जांच का आदेश देकर चुप्पी साध ली गई है।
इस्तीफा देने वाले टीचर्स ने बताया कि राष्ट्रगान गाना संविधान की ओर से दिया गया मूल अधिकार है। स्कूल प्रबंधन ने जब इस गाए जाने पर एतराज जताया तो उन सबको इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा। वहीं स्कूल प्रबंधन ने बताया कि राष्ट्रगान में ‘भारत भाग्य विधाता’ के ‘भारत’ शब्द से उन्हें एतराज है। राष्ट्रगान से इस ‘भारत’ शब्द नहीं हटाया जाएगा तो वह स्कूल में राष्ट्रगान गाने नहीं देंगे।
जानकारी के मुताबिक 12 साल से चल रहे इस स्कूल में कभी राष्ट्रगान नहीं गाया गया। स्थापना के साथ ही राष्ट्रगान नहीं गाए जाने का तुगलकी फरमान यहां बदस्तूर जारी है। काफी अरसे तक इसे झेलने के बाद जब प्रिंसिपल और आठ टीचर्स ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो प्रबंधन ने उन्हें स्कूल से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया। वहीं प्रशासन ने कहा है कि जांच के बाद ही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा सकेगी।
राष्ट्रगान की एक पंक्ति से जताया एतराज
टीचर्स के मुताबिक इस साल 15 अगस्त को लेकर स्कूल में होने वाला प्रोग्राम तय किया जा रहा था। उन लोगों ने कहा कि राष्ट्रगान किया जाना है। इस पर स्कूल के मैनेजर जियाउल हक ने कहा कि यहां आज तक ऐसा नहीं हुआ और अब भी नहीं होगा। इसकी वजह बताते हुए अपने मजहब का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान की एक पंक्ति हमारे मजहब के खिलाफ है।
बच्चों को राष्टगान के बारे में कोई जानकारी नहीं
जियाउल हक ने दलील दी कि भारत भाग्य विधाता भारत हम सबके भाग्य का विधाता कैसे हो सकता है, इस वजह से हम इसे गाए जाने की इजाजत नहीं देंगे। आप लोग चाहें तो स्कूल छोड़कर जा सकती हैं। टीचर्स ने कहा कि हमें तो यहां एक साल हुआ है, लेकिन 12 साल से किसी ने कोई आवाज नहीं उठाई। बच्चों को राष्ट्रगान के बारे में कुछ पता ही नहीं है। उनके अभिभावकों को भी इस बारे में पूछे जाने पर चुप करा दिया जाता था। अधिक पूछताछ करने पर बच्चों को स्कूल से निकाल लेने की सलाह दी जाती थी।
इस्लाम के खिलाफ है राष्ट्रगान
जियाउल हक ने कहा कि वह स्कूल में राष्ट्रगान को स्कूल में नहीं गाने दे सकते। राष्ट्रगान में भारत भाग्य विधाता का गान करना इस्लाम के खिलाफ है। क्योंकि अल्लाह के अलावा और कोई उनका भाग्य विधाता नहीं हो सकता। मुस्लिम इसे गाएगा तो गलत हो जाएगा। क्योंकि मुस्लिम ये मानता है कि अल्लाह ही हमारे भाग्य का विधाता है। वही भारत का भी भाग्य विधाता है।
बिना मान्यता के चलाया जा रहा है स्कूल
शुरुआती जांच के मुताबिक नर्सरी से आठवीं तक चल रहे इस प्राइवेट स्कूल को सरकार की ओर से कोई मान्यता नहीं मिली है। जिला प्रशासन के कार्यालय से महज एक किलोमीटर के दायरे में चलाए जा रहे इस स्कूल की मान्यता की जांच कभी प्रशासन ने नहीं की है। प्रशासन ने ऐसे ही कई सवालों पर चुप्पी साध रखी है।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...