Friday, August 12, 2016

लखनऊ : सिटी बस में तैनात होंगी महिला होमगार्ड

ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
लखनऊ. राजधानी की सिटी बसों में महिलाओं के साथ हो आये दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए जल्द ही महिला होमगार्डों की तैनाती की जायेगी ताकि रोजाना सफर करने वाली महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें।
शुक्रवार को इस बार में लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एलसीटीएसएल) के प्रबंध निदेश ए.रहमान ने बताया कि राजधानी की बसों में महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को देखते हुए महिला होमगार्ड की तैनाती की जायेगी।
जबकि बिना टिकट सिटी बस में ट्रेवल करने वाले पैसेंजर्स को पकड़ने के लिए पुरूष होमगार्ड भी तैनात किये जायेंगे। रहमान के मुताबिक़ बसों में होमगार्डों की तैनाती के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि बसों में होमगार्डों की तैनाती के साथ ही सिटी मैनेजमेंट दुबग्गा वर्कशॉप में प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड्स को तैनात करेगा। उन्होंने बताय कि मनागेम्नेट पैसेंजर्स की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, एलसीटीएसएल, लखनऊ, सिटी बस

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...