Tuesday, August 9, 2016

शराबबंदी : 8 हजार पुलिस वालों ने बिहार सरकार को दी इस्तीफे की धमकी

ब्रेक नेवसा ब्यूरो 
पटना. बिहार में पुलिस वालों ने बगावत कर दी है। पिछले दिनों 10 थानेदारों को सस्पेंड किये जाने के विरोध में अब राज्य भर के थानेदार थाना प्रभारी के पद से इस्तीफे का मन बना रहे हैं। इसके लिए बाकायदा दस्तखत अभियान चल रहा है। ये सब हो रहा है नीतीश के शराबबंदी अभियान के कारण।
सिनेमा के पर्दे पर पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की कई कहानियां आपने देखी होगी। कई बार पर्दे पर पुलिस वाले बागी भी होते हैं, लेकिन इस बार असली में शराब को लेकर बिहार के पुलिस वाले बागी हो गए हैं। दो दिन पहले सरकार ने दस थानेदारों सहित 19 पुलिस वालों को निलंबित किया तो अब कई जिलों के थानेदार थानेदारी से मुक्ति चाह रहे हैं।bihar_police
200 पुलिस वालों ने थानेदार नहीं बनने की चिट्ठी लिखी
भोजपुर, रोहतास के कई थानेदारों ने एसपी को बाकायदा चिट्ठी लिखी है। भोजपुर में 200 पुलिस वालों ने थानेदार नहीं बनने की चिट्ठी पर दस्तखत किए हैं। कई और जिलों में इस तरह का अभियान चल रहा है। बिहार पुलिस एसोसिएशन के नेताओं ने डीजीपी से कल मुलाकात की थी।
पुलिस वालों को फिर से बहाल किया जाए
इनकी मांग है कि जिन पुलिस वालों को निलंबित किया गया है उनको फिर से बहाल किया जाए और सरकार कानून में संशोधन करे। पुलिस संघ ने कहा है कि मांगें नहीं मानी गई तो 8000 दारोगा और इंस्पेक्टर एक साथ थानेदार के पद से इस्तीफा दे देंगे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...