मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो सगी बहनों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि बहनों की दहेज की मांग को लेकर सुसरालवालों ने फांसी लगा कर हत्या कर दी। बहनों की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुराल वाले शवों को छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है दोनों बहनों की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। जिसके बाद से ही ससुरालवाले उन्हें दहेज के लिए परेशान करते थे।यह मामला मथुरा के थाना गोवर्धन इलाके के जचौंदा गांव का है।
No comments:
Post a Comment