Friday, August 12, 2016

लखनऊ ; 13 साल पहले की मुखबिरी का बदला तो नहीं है ब्रजपाल तेवतिया पर हमला

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. गाजियाबाद के भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया पर सरेशाम हुए हमले ने एक बार फिर पश्चिमी यूपी के माफिया जगत को चर्चा में ला दिया है. तेवतिया पर जिस तरह अत्याधुनिक हथियारों से हमला किया गया वह इस बात का सबूत है कि हमलावर पूरी तरह से तैयार हो कर आये थे और वो तेवतिया को कतई जिन्दा नहीं छोड़ना चाहते थे.
खास बात यह है कि इस पूरे मामले में यूपी पुलिस के सिपाहियों का बड़ा रिश्ता रहा है. तेवतिया भी यूपी पुलिस का सिपाही रहा है और उस पर कांस्टेबल सुरेश दीवान  की हत्या का मुक़दमा भी चला . घटना के बाद हिरासत में ली गयी सुनीता भी यूपी पुलिस में कांस्टेबल है.13 साल पहले की मुखबिरी का बदला तो नहीं है ब्रजपाल तेवतिया पर हमला !
तेवतिया का इतिहास भी बहुत पाक साफ़ नहीं रहा है. यूपी पूलिस के सिपाही रहे तेवतिया ने फर्श से उठ कर बृजपाल ने ऊपर तक अपनी पकड़ बनायीं थी. भाजपा की गाजियाबाद की राजनीती में तेवतिया की इतनी हनक थी कि माना जाता है कि गाजियाबाद से चुनाव जीते राजनाथ सिंह और जनरल वीके सिंह तक तेवतिया का हाल लेने अस्पताल पहुँच गए. घटना के तुरंत बाद ही राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह और केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा भी अस्पताल पहुँच गए थे.
बृजपाल तेवतिया आम तौर पर बुलेटप्रूफ गाडी से चलते थे मगर इस घटना के वक्त वे दूसरी गाडी में सवार थे. जाहिर है इस बात की सटीक मुखबिरी हुयी थी.
तेवतिया पर यूपी पुलिस कांस्टेबल सुरेश दीवान के मर्डर का भी आरोप रहा है. सुरेश की हत्या के बाद तेवतिया का कद बहुत तेजी से बढ़ा. धीरे धीरे उनका रसुख बढ़ता रहा. इसके बाद उनकी दुश्मनी गाजियाबाद के राकेश हसनपुरिया से हो गयी. राकेश की पत्नी भी यूपी पुलिस में कांस्टेबल है.साल 2003 में राकेश हसंनपुरिया की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गयी. इस मामले को फर्जी बताते हुए राकेश की पत्नी सुनीता ने पुलिस के खिलाफ मुक़दमा लिखवा दिया था. उस समय यूपी के गैंगस्टर राकेश हसनपुरिया से तेवतिया के विवाद की चर्चाएँ तेज थी. राकेश और बृजपाल दोनों की राजनितिक महत्वाकांक्षाएं तेज हो रही थी

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...