ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ
राजधानी के मडि़यांव इलाके में शनिवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया। इसमें सेक्स रैकेट की संचालिका सहित पांच कालगर्ल को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
मडिय़ांव थानाक्षेत्र के पकड़ी गई रैकेट संचालिका के साथ ही पुलिस पांचों कालगर्ल से पूछताछ कर रही है। मडिय़ांव के सेमरा गढ़ी सेमरा गांव में पुलिस ने आज दिन में छापा मारा। इस दौरान पांच कालगर्ल बेहद ही आपत्तिजनक स्थिति में दो कमरों में मिलीं। पुलिस ने जैसे ही छापा मारा तो इन कालगर्ल के साथ कमरे में मौजूद सभी पुरुष भागने में सफल रहे। कालगर्ल को पुलिस ने कपड़े सही करते समय पकड़ लिया। छापेमारी के दौरान सेक्स रैकेट संचालिका को भी पुलिस ने पांच कालगर्ल के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस ने मौके से भारी संख्या में आपत्ति जनक सामग्री भी बरामद की है। जिसमें शराब की बोतलों के साथ अश्लील सीडी व डीवीडी के साथ साहित्य भी है।


























