Sunday, December 27, 2015

महाराजगंज : सपा ही जीतेगी मंत्री जी ने किया दावा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महाराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत का गुणा बैठाने के लिए दो दिन से प्रदेश के कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान तथा चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह जिले में हैं। वे लगातार जिला पंचायत सदस्यों के संपर्क में हैं। 22 सदस्यों की बदौलत जिला पंचायत अध्यक्ष जीतने का दावा कर रहे हैं। उनका यह दावा आगे जाकर क्या गुल खिलायेगा ये तो आने वाला समय बतायेगा ।

रविवार को पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत में राज्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के 22 समर्थित जिला पंचायत सदस्य उनके संपर्क में हैं। जीत के लिए 25 के आंकड़े को तीन निर्दलीय से पूरा करेंगे। कहा कि निर्दलीय भी नेतृत्व परिवर्तन चाहते हैं। शुक्रवार को सपा की बैठक में उपस्थित जिला पंचायत सदस्यों के बारे में उनका कहना था कि 16 सदस्य शामिल हुए थे।

आरोप को बताया निराधार


एक सवाल के जवाब में राज्यमंत्री ने कहा कि सांसद पंकज चौधरी का यह आरोप निराधार है कि उनके मोबाइल टेप कराए जा रहे हैं। सांसद व भाजपा पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया। कहा कि भाजपा कार्यालय एक जिला पंचायत कार्यालय के कर्मचारी के आवास में चल रहा है। वहीं से जिला पंचायत चुनाव की रणनीति तैयार की जा रही है। डीएम को जांच कराकर कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना चाहिए।

गुटबंदी से किया इंकार

जिले में सपा में गुटबंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबंदी नहीं है। जो पार्टी प्रत्याशी का विरोध करेगा। उसको प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा। राज्य मंत्री के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी जितेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष यमुना यादव, उपाध्यक्ष राजेश्वर मणि, महासचिव आफाक अहमद खान, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, विन्द्रेश कन्नौजिया आदि सपा नेता मौजूद थे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...