Tuesday, December 29, 2015

अमेठी : हड़ताल से कार्डधारको में बेचैनी ,कब होगा उठान

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अमेठी जिले में वितरण कर्मियों की तीन दिन से जारी हड़ताल से जिले का उठान व वितरण का रोस्टर ध्वस्त हो गया है। सत्यापन के तत्काल बाद तीन दिन की छुट्टी और उसके बाद शुरू हुई हड़ताल के चलते उठान नहीं होने से विभाग की 10 गोदामों पर 79822.85 क्विंटल खाद्यान्न डंप पड़ा है। विभाग की हड़ताल से कोटेदारों के अलावा जिले के 3.56 लाख कार्डधारकों के सामने खाद्यान्न का संकट खड़ा हो सकता है।


शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह की 22 तारीख को विपणन गोदामों पर मौजूद खाद्यान्न स्टॉक का सत्यापन होता है। 23 से लेकर 30 तारीख के बीच में कोटेदार गोदामों से अपने आवंटन (गेहूं, चावल व चीनी) का उठान करते हैं। उठान करने के बाद कोटे की दुकानों से अगले माह की पांच तारीख से कार्डधारकों को खाद्यान्न वितरित किया जाता है। दिसंबर माह में भी जिले के सभी विपणन गोदामों पर स्टॉक का सत्यापन 22 तारीख को हुआ था। सत्यापन के दूसरे दिन से ही तीन दिन की छुट्टियां हो गईं और 26 दिसंबर से अंबेडकरनगर में छह विपणन कर्मियों के खिलाफ गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज होने से जिले के डिपटी आरएमओ समेत सभी 28 कर्मी हड़ताल पर चले गए। गोदामों में ताला बंदकर चल रही इस हड़ताल से अब तक अनाज का उठान नहीं हो सका है। गौरतलब होगा कि जिले में अंत्योदय के 70,378, बीपीएल के 1,13,320 और एपीएल के 1,72,475 कार्डधारक हैं।

इन कार्डधारकों को राशन उपलब्ध कराया जा सके इसके लिए दिसंबर माह में शासन की ओर से 79,822.85 क्विंटल खाद्यान्न (गेहूं व चावल के साथ चीनी) एफसीआई द्वारा विपणन की 10 गोदामों पर भेजा गया था। हड़ताल के चलते ठप हुई उठान प्रक्रिया से गोदामों पर पूरा खाद्यान्न डंप पड़ा है। उठान रोस्टर के बाद वितरण रोस्टर भी तकरीबन ध्वस्त होने के कगार पर है।

खरीद ठप होने से किसान परेशान
धान खरीद की नोडल एजेंसी विपणन शाखा की गोदामों पर खरीद बंद होने से जिले के किसान भी परेशान हैं। किसानों की मानें तो उन्हें सिर्फ विपणन के केंद्रों पर ही पूरी सुविधा मिल पाती है। केंद्रों के बंद होने से किसान धान बेचने के लिए परेशान हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...