Monday, December 28, 2015

बिहार : जंगलराज का आगाज

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बिहार
दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के मामले में प्रशासन कार्रवाई करने की बात कह रहा है लेकिन केवल सच आपको बता रहा है कि इस पूरे मामले में कैसे नीतीश सरकार पर दोषी अधिकारियों को बचाने के आरोप लग रहे हैं !
1.जिस थाना क्षेत्र बहेड़ी में हत्या हुई उसके थानेदार सीताराम प्रसाद पर कार्रवाई के बजाए बहेड़ा थानेदार रामशंकर सिंह को सस्पेंड किया गया, जिस थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कंपनी का बेस कैंप है ! बहेड़ी थानेदार सीताराम प्रसाद सूबे के एक बड़े राजनेता के रिश्तेदार हैं !
2.बेनीपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार पर भी कार्रवाई नहीं हुई ! सूत्रों के अनुसार एसडीपीओ के मौखिक निर्देश पर बहेड़ा के निलंबित थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने सुरक्षा में तैनात जवानों को हटाया था ! एसडीपीओ एक बड़े अधिकारी के बेटे बताए जाते हैं !
3.इतनी बड़ी घटना के बाद दरभंगा एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है !
4.संतोष झा गैंग के रंगदारी मांगे जाने की सूचना देने के बावजूद पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की !
5.सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर संतोष झा की बहन और बहेड़ी प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी के घर शूटर मुकेश पाठक और विकास झा कई दिनो से आया जाया करते थे ! लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं पकड़ा !
6.घटना में मुन्नी देवी की संलिप्तता की आशंका के बावजूद पुलिस ने उसे नहीं पकड़ा और अंत में वो फरार घोषित कर दी गई !
7.रंगदारी मांगने की घटना के बाद कई इंजीनियर काम छोड़कर जा चुके थे, लेकिन पुलिस ने इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया !
बहुचर्चित दरभंगा के इंजीनियर हत्याकांड मामले की जांच कर रही एसटीएफ ने बहेड़ी की प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी के देवर पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुन्नी देवी से भी पूछताछ की है ! मुन्नी देवी कुख्यात संतोष झा की बहन है !मुन्नी देवी के पति संजय लाल देव भी एमसीसी का सक्रिय सदस्य रह चुका है लेकिन 2003 में उसने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में आ गया था ! कंस्ट्रक्शन कंपनी की गतिविधियों की जानकारी पिंटू की ओर से ही मुकेश पाठक को दी गई थी ! इस बाबत सबूत भी मिले हैं !अभी पुलिस ने मुन्नी देवी को गिरफ्तार नहीं किया है,लेकिन उनपर निगरानी रखी जा रही है !एसटीएफ को मिली जानकारी के अनुसार मुकेश पाठक क्रिकेट किट बैग में एके 47 लेकर आया था जिस बाइक से वह आया था वह बाइक भी चोरी की है मुकेश पाठक के जोगबनी के रास्ते नेपाल के विराटनगर में भागने की सूचना है ! घटना को मुकेश पाठक और विपिन झा ने अंजाम दिया है,इन्हीं दोनों ने पिछले सप्ताह मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में भी एके 47 से फायरिंग की थी ! गौरतलब है कि दरभंगा जिले में शनिवार को निजी निर्माण कंपनी एसी एंड सी कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के दो इंजीनियरों की रंगदारी की रकम न देने के कारण गोली मार कर हत्या कर दी गई थी !बाद में दरभंगा के पुलिस अधीक्षक एके सत्यार्थी ने बहेरी पुलिस थाने के प्रभारी राम शंकर सिंह को काम में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया था ! अब मामले की जांच विशिष्ट कार्य बल के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे की अगुवाई में विशेष जांच दल (एसआईटी) के जिम्‍मे है ! पुलिस के मुताबिक,सबूतों से पता चला है कि 7.5 करोड़ रुपए के राज्य राजमार्ग परियोजना में शामिल गुड़गांव की 'एसी एंड सी कंस्ट्रक्शन लिमिटेड' से रंगदारी मांगी गई थी ! दोनों इंजीनियरों की हत्या बहेरी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत शिवराम गांव के नजदीक की गई थी !

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...