Thursday, December 31, 2015

बागपत : लूट का विरोध करने पर मार दी गोली

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बागपत जिले में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उसके बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
यह वारदात बागपत के बावली इलाके में हुई. बीती रात 55 वर्षीय दूध व्यवसायी विनोद अपने 23 वर्षीय बेटे गौरव के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बड़ौत से अपने गांव छछरपुर लौट रहे थे. तभी रास्ते में बावली फाटक के पास हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें लूट के इरादे से रोक लिया.
जब बदमाशों ने विनोद और गौरव से लूटपाट करने की कोशिश की तो पिता-पुत्र उनका विरोध करने लगे. इसी बात पर बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी. गोली लगने से विनोद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया.
किसी राहगीर ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घायल गौरव को इलाज के लिए मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि विनोद का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...