Wednesday, December 30, 2015

मैनपुरी : शिवपाल ने उडाये तोताराम के तोते,करवाया अरेस्ट

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मैनपुरी
बूथ कैप्चरिंग के आरोपी पैकफेड चेयरमैन तोताराम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन हवालात पहुँचते ही तोताराम ने सीने में दर्द की शिकायत की और निजी मुचलका भरकर पीजीआई में इलाज के लिए रिफर कर दिया गया है. पीजीआई पहुंचे तोताराम की तबियत अब स्थिर है. मैनपुरी में पुलिस ने उन्हें उस समय गिरफ्तार किया जब वह कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के साथ मंच साझा कर रहे थे।
ये है तोताराम पर मामला?
13 अक्टूबर को यूपी में पंचायत चुनाव के दूसरे फेज के लिए वोटिंग हुई थी। तोताराम खुद जिला पंचायत का चुनाव लड़े थे। मैनपुरी के बेवर ब्लॉक के रायपुर बूथ का एक वीडियो सामने आया था। इसमें तोताराम यादव बूथ कैप्चरिंग करते दिखे थे। वे बूथ के अंदर बैलेट पेपर्स पर ठप्पा लगाते नजर आए थे। इस दौरान वहां वोटिंग करा रहे अफसर सहित तीन और लोग मौजूद थे। इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर तोताराम सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
कौन हैं तोताराम यादव
सहकारिता विभाग की कार्यदायी संस्था पैक्सफेड के चेयरमैन तोताराम यादव सपा के पुराने नेता हैं। उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है। मैनपुरी के लोकसभा चुनाव में उनकी अहम भूमिका थी। उनपर कई नियुक्तियों को लेकर बड़े पैमाने पर गड़बडिय़ां करने का आरोप है। तोताराम को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता है।
 तोताराम का कहना
आरोप लगने के बाद तोताराम ने कहा था, ”मैं किसी भी बूथ पर नहीं गया था। मैंने बूथ कैप्चरिंग नहीं की। यह विपक्षियों की साजिश है। मैं पतला हूं, जबकि वीडियो में दिखने वाला आदमी मोटा है। मैं घड़ी नहीं पहनता हूं, जबकि वीडियो में वो शख्स घड़ी पहने हुए है। मेरी चांद गंजी है, जबकि उस आदमी के बाल हैं।”
तोताराम का रेप पर विवादित बयान 
इस साल जून में तोताराम ने कहा था, ”रेप कुछ होता ही नहीं है। यह लड़की और लड़के के आपसी सहमति से होता है, अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में आये थे तोताराम ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...