Sunday, December 27, 2015

मेरठ : पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर फायरिंग, बहू की मौके पर मौत

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मेरठ
पल्लवपुरम फेज 2 की NH कॉलोनी में शनिवार देर रात पूर्व जिला पंचायत सदस्य के बेटे और बहू पर हमला हुआ। कार सवार बदमाशों ने उनके घर पर घुसकर ताबड़तोड़ गोली बरसा दी। गोली लगने से पूर्व जिला पंचायत सदस्य के बहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर थाना पल्लवपुरम पुलिस के अलावा थाना दौराला पुलिस और एसपी सिटी ओमप्रकाश ने मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश सामने आ रही है।
मुन्नू का नाम लेकर खुलवाया दरवाजा
मूल रुप से लावड़ के जमालपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान ब्रजवीर सिंह उर्फ मुन्नू पल्लवपुरम फेस 2 के NH 52 में अपनी पत्नी पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूनम चौधरी, बेटे प्रशांत चौधरी और निशांत चौधरी के साथ रहते हैं। मुन्नू इस समय एक हत्या के मामले में जेल में बंद है। बताया गया शनिवार की देर रात करीब 11 बजे पांच-छह अज्ञात बदमाश आए और उन्होंने मुन्नू का नाम लेकर आवाज दी और घर का दरवाजा खुलवाया।
दरवाजा खोलते ही किया फायर
दरवाजे पर आवाज सुनकर बेटा प्रशांत गेट खोलने बाहर आया। पीछे से उसकी पत्नी भावना भी आ गई। जैसे ही प्रशांत ने गेट खोला हमलावरों ने ताबड़तोड़ पिस्टल से गोली चला दी। गोली लगने से प्रशांत और उसकी पत्नी भावना दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। भावना की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। गोली मारने के बाद हमलावर वापस फरार हो गए। घटना की सूचना प्रशांत की बहन बुलबुल ने ने कंट्रोल रुम को दी। घायल प्रशांत को मोदीपुरम के ही एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया। देर रात एक बजे एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए।
पति को बचाने में गई भावना की जान
सूत्रों द्वारा बताया गया कि जब हमलावरों ने दरवाजा खोलने गए प्रशांत के ऊपर गोली चलाई, तो उसकी पत्नी भावना पति को बचाने के लिए हमलावरों के आगे खड़ी हो गई। जिस पर हमलावरों ने एक गोली उसके चेहरे पर सटाकर मार दी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूनम चौधरी के बेटे प्रशांत की शादी करीब ढाई साल पहले मीनाक्षीपुरम निवासी भावना से हुई थी। शनिवार को पूनम चौधरी अपने छोटे बेटे निशांत के साथ जमालपुर गांव में गई थी, और घर पर भावना, प्रशांत और बुलबुल थे। पुलिस हमलावरों को तलाश रही है ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...