Sunday, December 27, 2015

कानपुर : नौबस्ता में देर रात चले गोली और बम

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर। शहर के नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित आवास विकास हंसपुरम में शनिवार देर रात दबंग हमलावरों ने एक घर पर गोलियां और बम चलाकर दहशत फैला दी। फायरिंग और बमबाजी से पहले दबंगों ने पिता-पुत्र की धुनाई भी की। हमलावरों ने घर की महिलाओं तक को नहीं बख्शा। मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस को कुछ जिंदा बम भी पड़े मिले। प्रारंभिक छानबीन में घटना के पीछे सरकारी नौकरी के लिए दिए गए पैसे का तकादा करना बताया जा रहा है।
आवास विकास हंसपुरम के बी सेक्टर निवासी राजेंद्र सविता पंक्चर की दुकान किए हैं। साल भर पहले राजेंद्र ने अपने बेटे सोनू की सरकारी नौकरी लगवाने के लिए हंसपुरम के ए सेक्टर में रहने वाले धीरेंद्र को 70 हजार रुपए दिए थे। नौकरी न लगने पर राजेंद्र ने पैसे के लिए तकादा शुरू किया। छह महीना पहले धीरेंद्र ने 25 हजार रुपए वापस कर दिए। बाकी पैसों के लिए टालमटोली कर रहा था। बताया जा रहा है कि गुरुवार को राजेंद्र और सोनू धीरेंद्र के घर पहुंचे और उसकी पिटाई कर दी। इसी खुन्नस में शनिवार देर रात धीरेंद्र अपने आधा दर्जन साथियों के साथ राजेंद्र के घर पहुंचा और हमला बोल दिया। हमलावरों ने राजेंद्र और उसके बेटे सोनू की पिटाई की। मोहल्ले में दहशतगर्दी फैलाने के लिए दबंगों ने तमंचे से हवाई फायरिंग कर बम पटके। बम और गोली चलने से मोहल्ले में दहशत फैल गई। एक बम फटने से पड़ोसी के घर में भी छर्रे गिरे। चीख-पुकार के बीच मोहल्ले के लोग भी घरों से निकल आए। लोगों ने विरोध किया तो हमलावरों ने धमकी देकर मोहल्ले के लोगों को अंदर जान की हिदायत दे दी। सूचना पुलिस को मिली तो थाने और चौकी की फोर्स पहुंच गई। पुलिस को मौके से जिंदा बम भी पड़े मिले। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि हमलावरों ने चार राउंड गोली चलाने के बाद बम फोड़े। हमलावरों बचाने दौड़ी सोनू की विवाहिता बहन नीलम को धक्का देकर गिरा दिया। नीलम के पांच दिन पहले बेटी हुई है और कल उसके बेटी की छठी कार्यक्रम होना है। पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को देर रात हिरासत में लेकर थाने ले गई। समाचार लिखे जाने तक मामले की तहरीर नहीं दी गई थी। नौबस्ता पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...