Monday, December 28, 2015

महराजगंज : सपा सरकार में जनता त्राहि त्राहि कर रही है ।

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महाराज गंज जोनल कोआर्डिनेटर लालजी भारती ने कहा कि संगठन को चुस्त दुरुस्त करके मिशन 2017 में बीएसपी की सरकार बनाएं। इसके लिए सभी पदाधिकारी व बसपा कार्यकर्ता एकजुट हो कर अभी से लग जाएं। ओम प्रकाश भारती ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ की होते हैं।

पांचवी  बार सरकार बनाने में सहयोग
कार्यकर्ता के बल पर पांचवीं बार सरकार बनाने के लिए सभी को तन-मन से लगना होगा। तभी सफलता मिलेगी। मंडल कोआर्डिनेटर नन्दू प्रसाद ने कहा कि सपा सरकार से जनता ऊब चुकी है। जनता त्राहि त्राहि कर रही है । कार्यकर्ता अपने मतभेदों को भुलाकर संगठन को मजबूर करने में लगें।

बैठक को निर्मेष मंगल, अंकित सिंह, राम सहायक निषाद, एजाज अहमद ने भी संबोधित किया। राजेश गौतम, मनोज पासवान, रामराज चौरसिया, राजेन्द्र दूबे, अनिल कुमार गौतम, नन्दलाल गौतम, जय प्रकाश गौतम, सुबाष आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...