Wednesday, December 30, 2015

बाराबंकी : नकली देशी घी बनाने वालो का पर्दाफाश

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी ) शफ़ीक़ अहमद और क्षेत्राधिकारी सदर / क्राईम विशाल विक्रम सिंह के नेतृत्व में आज जहांगीराबाद पुलिस ने नकली देशी बनाकर गाँव गाँव फेरी लगाकर बेचने वाले गिरोह का बाराबंकी पुलिस ने किया पर्दाफाश 
बाराबंकी पुलिस ने ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो डालडा घी में सेंट डालकर नकली देशी घी बनता था और फिर उसे दूर दराज़ के गाँवों में मोटरसाइकिल से फेरी लगाकर बेचता था और जिसे गाँव के भोले भले लोग असली समझ कर खरीद लेते थे और जब तक खरीददार असली नकली का फर्क कर पाता तब तक यह फरेबी लोग रफूचक्कर हो जाते थे तीन - चार सौ रुपये की धोखाधड़ी की बात सोचकर गाँव वाले चुप हो जाते थे और कहीं शिकायत नहीं करते थे जिस वजह से इन जालसाज़ों का धंधा खूब फल फूल रहा था यह लोग अब तक कई लोगों को चूना लगाकर ठग चुके थे / यह लोग जहांगीराबाद इलाके में ही बहादुरपुर गाँव , नई बस्ती में सुरेश तिवारी के मकान में नकली देशी घी बनाते थे कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस गिरोह के 6 सदस्यों को नकली घी बनाते हुए गिरफ्तार किया / पुलिस ने आरोपियों के पास से 24 पैकेट डालडा खजूर ब्रांड , दो दो किलोग्राम के 8 नकली देसी घी के तैयार पैकेट , शुद्ध देशी घी 5 पैकेट , 1 तीन नकली घी तैयार करने की सामग्री , दो खाली टीन जले हुए आदि सामान बरामद किया है /

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...