ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ तीन पार्टी विधायकों को निलंबित कर दिया। निलंबित होने वाले में गोवा में लड़कियों साथ पकड़े गए विधायक महेंद्र सिंह भी शामिल हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने अखिलेश द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण पार्टी विधायकों महेन्द्र कुमार सिंह, राधेश्याम जायसवाल और राम लाल अकेला को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
गोवा में गिरफ्तार किए गए सीतापुर के रेवसा से विधायक महेंद्र सिंह को पहले अखिलेश की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही गई, लेकिन विपक्षी दलों के हमले और मीडिया के दबाव में आखिरकार अखिलेश को निलंबन जैसी कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी।

No comments:
Post a Comment