Friday, January 1, 2016

पटना : रात भर गस्त करती रही पुलिस

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
पटना 31 दिसंबर की रात जहां पटनावासी नववर्ष के आगमन के जश्न में डूबे थे वही पटना पुलिस सड़को पर उनकी सुरक्षा में मुस्तैद थी !सुरक्षा की कमान खुद पटना के एसएसपी मनु महाराज ने संभाल रखी थी ! बाईक पर गश्ती करने निकले मनु महाराज ने इस बार बिना किसी को मौका दिए हेलमेट भी पहन रखा था ! बाइक से गश्ती पर निकले एसएसपी ने कहा कि कुछ इलाकों में पेट्रोलिंग में कमी की शिकायत पायी गई है,जो कि तुरंत ही दूर किया जाएगा !पटना में बढ़ते अपराध के बीच लोगों का दिल और विश्वास जीतने राजधानी की पुलिस सड़कों पर उतरी,नये साल का स्वागत लोग सही ढ़ंग से कर सकें और जश्न को इंज्वाय कर सकें इसके लिए पुलिस के इस मुहिम की कमान खुद वरीय पुलिस कप्तान मनु महाराज ने संभाली एसएसपी ने कहा कि नव वर्ष के आगमन को लेकर मनाये जाने वाले जश्न पर पटना पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये हैं ! सुरक्षा की कमान खुद एसएसपी मनु महाराज ने संभाल रखी है ! एसएसपी ने कहा कि लोग निर्भिक हो कर नए साल को इंज्वाय कर सके इसके लिए पुलिस सड़कों पर है !उन्होनें अपने अधिकारियों के साथ पटना की सड़को पर खुद पैदल मार्च किया और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया ! मनु ने कहा कि सुरक्षा को लेकर संवेदनशील स्थानों पर खासी नजर रखी गई है,ताकि लोगों के जश्न में कोई खलल नहीं पड़े !

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...