Wednesday, December 30, 2015

अमरोहा : एसओ की गुंडई ,लोगो को धमकाया और भगाया

ब्रेक न्यूज़ ब्यरो
अमरोहा ब्लाक प्रमुख और नौगावां सादात विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी को उनके आवास पर पहुंचकर बिना अनुमति सभा करने का आरोप लगाते हुए धमकाया और समर्थकों को भगा दिया। मामले की शिकायत एसपी और डीएम से की गई है।

जोया रोड स्थित ग्रीन्स अमरोहा में ब्लाक प्रमुख एवं नौगावां सादात विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी जयदेव सिंह का आवास है। आरोप है कि दोपहर के समय एसओ देहात देवेंद्र सिंह धामा उनके आवास पर पहुंचे और यहां बैठे समर्थकों को देखकर बिना अनुमति सभा करने का आरोप लगाते हुए धमकाना शुरू कर दिया।

पुलिस कर्मियों ने उनके आवास पर मौजूद समर्थकों को डांट फटकारकर भगा दिया। ब्लाक प्रमुख ने एसओ पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है और मामले की शिकायत एसपी व डीएम से की गई है।

घटना से बसपाइयों में रोष व्याप्त हो गया। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि उनके पास तमाम लोग रोजाना अपनी समस्याएं लेकर आते हैं और समर्थकों का आना जाना भी लगा रहता है, लेकिन एसओ देहात ने लोगों को बलपूर्वक यहां से भगा दिया। उन्होंने बसपा हाईकमान तक मामले को पहुंचाने की बात कही है।

इधर, एसओ देहात देवेंद्र सिंह धामा ने बताया कि ब्लाक प्रमुखी चुनाव को लेकर जयदेव सिंह के आवास पर बिना अनुमति चुनावी बैठक की जा रही थी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...