Wednesday, December 30, 2015

बाराबंकी :विधायक की गाड़ी ने बाइक को रौंदा, महिला की मौत

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी कोठी थाना क्षेत्र के तुनिहा गांव निवासी दीपक (20) पुत्र शिवसरन मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे अपनी भाभी सोनी (23) पत्नी संदीप व एक माह की मासूम भतीजी के साथ बाइक से डॉक्टर के यहां जा रहा था। जैदपुर थाना क्षेत्र में निबहा चौराहे के पास हाईवे पर पीछे से आ रहे आजमगढ़ के निजामाबाद से सपा विधायक आलमबदी आजमी की क्वालिस गाड़ी (यूपी-78 एजे-9186) ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों छिटककर दूर जा गिरे। हादसे के बाद वहां भीड़ लग गई। एनएचएआई की एंबुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते में ही सोनी ने दम तोड़ दिया।

सत्ता के विधायक को देख पुलिस के हाथ पाव फूले
हादसे के बाद विधायक गाड़ी रुकवाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय सत्ता के मद में चूर विधायक मौके से भाग गए। पुलिस ने टोल प्लाजा पर उन्हें पकड़ा लेकिन जब पता चला कि गाड़ी में आजमगढ़ के सपा विधायक आलमबदी आजमी सवार हैं तो पुलिस के तेवर ढीले पड़ गए। गाड़ी में विधायक के साथ ही चालक, गनर व एक अन्य व्यक्ति था। पुलिसकर्मी विधायक की गाड़ी को अहमदपुर पुलिस चौकी लेकर पहुंचे मगर इस बीच चालक मौके से भाग गया। जबकि कुछ देर में लालबत्ती लगी एक कार पुलिस चौकी पर पहुंची तो विधायक, उनका साथी व गनर उसमें सवार होकर चले गए। पुलिस और ग्रामीण एक दूसरे का मुह ताकते रह गये ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...