Sunday, December 27, 2015

अमरोहा : 457 ग्राम पंचायत समितियों का गठन

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
अमरोहा जिले की 457 ग्राम पंचायतों में शनिवार को समितियों के गठन को लेकर खुली बैठक आयोजित की गई। प्रत्येक ग्राम पंचायत में छह-छह समितियों का गठन किया गया।

शिक्षा और प्रशासनिक समिति का अध्यक्ष ग्राम प्रधानों को बनाया गया, जबकि चार अन्य समितियों के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पंचायत सदस्यों को दी गई है। अब ग्राम पंचायतों में विकास और निर्माण कार्य शुरू कराए जा सकेंगे।

पंचायत चुनाव के बाद जिले की 457 ग्राम पंचायत अस्तित्व में आ चुकी हैं। इन ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और सदस्यों को शपथ दिलाई जा चुकी है, जबकि 144 ग्राम पंचायत कोरम पूरा न हो पाने से गठित नहीं की जा सकीं हैं।

इनमें समितियों का गठन अभी होना है। उप चुनाव के बाद ही समिति गठन की प्रक्रिया पूर्ण होगी। ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का संचालन कराने के लिए शनिवार को शासन के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अस्तित्व में आईं ग्राम पंचायतों में खुली बैठक कराई गई।

समितियों का गठन किया गया। छह समितियों में प्रशासनिक समिति, शिक्षा समिति, नियोजन एवं विकास समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, जल कर समिति, निर्माण कार्य समिति का गठन किया गया।

जिसमें शिक्षा एवं प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान बनाए गए, जबकि अन्य चार समितियों के अध्यक्ष सदस्य में से किसी एक को बनाया गया। समिति गठन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब ग्राम पंचायतों में विकास कार्य शुरू कराए जा सकेंगे। गाँव की सरकार अब विकास कार्यो में अपनी सहभागिता देने को तैयार है ।
दीपक शर्मा ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो अमरोहा

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...