Saturday, December 26, 2015

बाराबंकी : हैदरगढ़ गैस एजेंसी लूट का खुलासा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी हैदरगढ़ पांच माह पूर्व हैदरगढ़ क्षेत्र में एक गैस एजेंसी कर्मी से हुई डेढ़ लाख रुपये लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफतार कर उनके पास से नकदी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी दोनों आरोपी गोरखपुर के शातिर अपराधी पन्नालाल यादव के गिरोह के सदस्य बताए जा रहे है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लूट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेजा गया है।

एसपी ने किया खुलासा
एसपी अब्दुल हमीद ने पुलिस लाइन में शुक्रवार को वार्ता के दौरान बताया कि जुलाई में हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक गैस एजेंसी के कर्मचारी से बाइक सवार दो बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये की नकदी लूट ली थी। पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए अजय सिंह उर्फ पुुतान सिंह पुत्र रन बहादुर सिंह निवासी ग्राम ककरी थाना हैदरगढ़ व कुलदीप सिंह उर्फ नानबाबू सिंह निवासी ग्राम बमरौली कोतवाली हैदरगढ़ को बृहस्पतिवार की शाम हैदरगढ़ बस अड्डे के समीप से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि वह गोरखपुर के शातिर बदमाश पन्नालाल यादव गिरोह के सदस्य हैं।

पकड़ने वाली टीम को मिला ईनाम
बदमाशों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व जिला जेल में बंद होने के दौरान वह पन्ना यादव के संपर्क में आए थे। एएसपी शफीक अहमद ने बताया कि इन दोनों आरोपियों के खिलाफ हैदरगढ़, कोतवाली नगर व बहराइच जिले के हरदी थाने में लूट व चोरी के कई मामले दर्ज है। इस वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल चंद्रशेखर सिंह, हरिवंश यादव, गिरजाशंकर मिश्रा, जुनेद अहमद आदि को एसपी द्वारा पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...