Saturday, April 9, 2016

मेरठ : किशोरी को बेहोश रख तीन दिन तक करते रहे गैंगरेप

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मेरठ देहात के दौराला थाना क्षेत्र के नंगला राठी गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां चार दिन पूर्व खेत में शौच के लिए गई दलित किशोरी को चार युवकों ने अगवा कर ट्यूबवेल के अंदर रखा और गैंगरेप करते रहे।
किशोरी होश में न आए इसके लिए उसे नशे के इंजेक्शन लगाए जाते रहे। बताया जा रहा है कि बीते देर रात दरिंदों ने किशोरी को जिंदा जलाने की साजिश की थी लेकिन इससे पहले ही ग्रामीणों ने उसे बेहोशी की हालत में बरामद कर लिया। इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
पूरा घटनाक्रम
नंगला राठी गांव की 15 वर्षीय दलित किशोरी बीते बुधवार सुबह शौच के लिए खेत गई थी। यहां उसे गुर्जर बिरादरी के चार युवकों ने नशीला रुमाल सुंघाकर बेहोश कर लिया और फिर उसे ट्यूबवेल पर लेकर गए। चारों ने यहां उसके साथ गैंगरेप किया और फिर ट्यूबवेल के भीतर बंधक बनाकर रखा।
तीन दिन तक वे उसे होश आने से पहले नशे का इंजेक्शन लगाकर बेहोश करते रहे और गैंगरेप भी करते रहे। शुक्रवार रात करीब 10 बजे चारों आरोपियों ने किशोरी को गांव के बाहर सत्ते के बिटौरे में डाल दिया लेकिन इसी बीच किशोरी को तलाश रहे ग्रामीण बिटौरे तक पहुंच गए और उसे बेहोशी की हालत में बरामद कर लिया।
उपचार के बाद शनिवार सुबह पीड़िता को होश आया जिसके बाद परिजनों के साथ उसने दौराला थाने में चारों युवकों को नामजद करते हुए तहरीर दे दी है। वहीं चारों आरोपी फरार है जिनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।

यूपी : 24 डिप्टी एसपी के हुए ट्रांसफर

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ। प्रदेश के युवा सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को पुलिस म‍‍हकमे के 24 पुलिस उपाधीक्षकों के एक साथ ट्रासंफर करके हड़कंप मचा दिया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्णय लेने में सरकार पीछे नहीं हटेगी।
पुलिस

डिप्टी एसपी के ट्रांसफर की लिस्ट

योगेश पाठक को मथुरा, रजनी को बुलंदशहर रामअर्ज को उन्नाव, माजिद अबसार को कानपुर देहात विनीत भटनागर को गाजियाबाद, धर्म सिंह को संभल इंदुप्रभा सिंह को बरेली, सुरेश कुमार को रामपुर जितेंद्र श्रीवास्तव को कानपुर, शिवनारायण को बस्ती सुशील कुमार को भदोही, अवधेश पांडे को रायबरेली ममता कुरील को लखनऊ, देवेश शर्मा को रायबरेली अनुज चौधरी को पीएसी मेरठ, सूर्यपाल सिंह को सुरक्षा मुख्यालय, आत्मप्रकाश यादव को मैनपुरी, सुधीर सिंह को शाहजहांपुर, विजय शंकर मिश्र को गोरखपुर, अनिल कुमार को बस्ती राघवेंद्र चौहान को देवरिया, धर्मेंद्र कुमार को सुल्तानपुर, गुरमीत सिंह को पीटीसी सीतापुर और शशि शेखर को प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है।
सीएम के सख्त तेवर
प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि हमारी सरकार सदा लोगों की हितैषी रही है। हम चाहते हैं कि पूरे प्रदेश में किसी भी प्रकार का कोई डर न हो। अगले साल प्रदेश में विधानसीाा चुनाव होने हैं। हम चाहते हैं कि प्रदेश में अगली सरकार समाजवादी पार्टी की बनें।

महाराजगंज : घोटाला....1ट्राली ईंट की चुनाई पांच लाख


ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लक्ष्मीपुर/पुरंदरपुर। एक ट्रॉली ईंट की चुनाई का खर्च पौने पांच लाख हुआ है। बीआरजीएफ के तहत 160 मीटर इंटरलॉकिंग होनी थी लेकिन बिना कार्य के ही भुगतान करा दिया गया। इस गोलमाल में जिम्मेदार अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक शामिल रहे। बीडीओ का कहना है कि कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

मामला लक्ष्मीपुर ब्लॉक के हरैया रघुबीर का है। वित्तीय वर्ष 2014-15 में बीआरजीएफ का चार लाख 75 हजार बजट आया था। जिससे गांव में 160 मीटर सड़क की इंटरलॉकिंग होनी थी। मातहतों ने गांव के विकास को दरकिनार कर खुद का ज्यादा विकास किया। कागजों पर पिच रोड से साधू के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य पूरा कर लिया गया। जून 15 से सितंबर 15 तक का समय इस कार्य में लगा। इतना ही नहीं मैटीरियल में सीमेंट के लिए 20 हजार, किसान ईट उद्योग को 45 हजार व बालू के लिए 15 हजार की निकासी की गई। 

अलग अलग चेकों से भारी भरकम धनराशि सिंह ब्रिक्स फील्ड के नाम से निकासी करके बीआरजीएफ के पौने पांच लाख रुपये की निकासी कर ली गई। हालत यह है कि महज एक ट्रॉली ईंट मंगाई गई थी जिसमें  से करीब दो सौ ईट की चुनाई कराकर ही इंटरलॉकिंग सड़क को पूरा दिखा दिया गया।  इस बात की भनक लगते ही गांव के संतोष कुमार, सुशील, श़्यामू, रामदास, रामभरोस, सुरेन्द्र, धर्मेन्द्र आदि ने जब बीडीओ लक्ष्मीपुर आरके उपाध्या़य को मामले की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की तो मामले को निपटाने के लिए आगे आए। गांव के लोगों ने दो जनवरी 16 को डीएम व मुख्य विकास अधिकारी को भी शिकायत पत्र दिया। 

महाराजगंज : आसंवेदनहीनता जले नाथ नगर नहीं पंहुचा कोई अधिकारी

The officer did not see the devastated Nathangr

महाराजगंज में शनिवार को धू धू कर जला सिसवा का गांव।

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज जिले के नाथनगर गांव तबाह होने की सूचना मिलने के बाद भी देर शाम तक मौके पर तहसीलदार सदर, हल्का लेखपाल के अलावा कोई पुलिस या प्रशासन का बड़ा अफसर नहीं पहुंचा। इससे लोगों में रोष है। 

यहां मुहम्मद हुसैन, हफिजुल्लाह, तासे, इकबाल, झनंन, बेनी, छोटू, सदानन्द, जंगली, जयराम, अजयकुमार, रजा, रज्जाक, साहेब, जान मोहम्मद, महमूद, साधू, हसरत, तैस, हारून, जलाऊ, अमोला, सुरेन्द्र, स्याम लाल सहित तीन सौ लोगों के खपरैल व छप्पर के घर पूरी तरह से जल गए हैं। आग से झुलसे मुस्ताक अहमद (56), हसीबुल्लाह (35),  कादिर आलम (28),  विन्द्रावती देवी (35), पारस (40), अमरजीत (14) को परिजनों एवं रिश्तेदारों ने  अस्पताल में भर्ती कराया है। डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह व प्रभारी सीडीओ ने बताया कि जिला अस्पताल में करीब 12 अतिरिक्त डॉक्टरों को लगाया गया है।

महाराजगंज : रसोइयो में आक्रोश लगाया शोषण का आरोप

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महाराजगंज जिले में अखिल भारतीय मध्यान्ह भोजन रसोइया महासंघ के सदस्यों ने शनिवार को धरना दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक पर शोषण का आरोप लगाया। मांग की है कि मानदेय सीधे खाते में भेजे जाएं। 

 प्रदर्शन कर रहे संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजवंशी शर्मा ने कहा कि आये दिन रसोइयों उत्पीडन हो रहा है  आये दिन ग्रामप्रधान और प्रधानाध्यापक परेशान करते हैं। निकालने की धमकी देते रहते हैं। अगर प्रशासन के लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो इस पर आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रदर्शन कर रही जिला अध्यक्ष बिन्दू देवी ने कहा कि वेतन न मिलने से रसोइयों की दिक्कतें बढ़ी हैं। कहा कि पाल्य एवं संख्या के आधार पर किसी भी विद्यालय से न निकाला जाए। डीएम अथवा बीएसए के अनुमति पर ही कोई कार्रवाई हो।

और मानदेय के लिए रसोइयों का फॉर्म भरने की व्यवस्था खत्म की जाए। मानदेय मनरेगा के समान पांच हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए। जिला के महासचिव ने कहा कि सरकार हमें प्रधान और प्रधानाध्यापक से बचाते हुए वेतन  सीधे हमारे खाते में भेजे। इस दौरान जवाहर कन्नौजिया, विजय लाल, हरिशंकर तिवारी, मनोज राव, कौशिल, शिवसागर, दिलीप गौड, बलुवाही दीनानाथ, आरती देवी सुभावती, कमालावती, इखरावती आदि रहे।
रिपोर्ट : रामबहादुर ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज

महाराजगंज : जिले में आग का तांडव, खेत और घर राख,पब्लिक का गुस्सा पुलिस पर

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 महाराजगंज जिले में सदर ब्लॉक के लखिमा थरूआ,चौपरिया व चिऊरहां के सीवान में आग से तीस एकड़ से अधिक फसल जल कर राख हो गई। दिन में 11 बजे गांव के ही एक किसान डंठल से भूसा बना रहे थे कि ट्राली में मौजूद भूसे में आग लग गई। आग देखते ही देखते सीवान के खेत में पड़े डंठल जलने लगे। लोग डंठल जलता देख आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। तेज हवा होने के कारण गांव के लोग आग बुझाने में सफल नही हो सके। आग लखिमा गांव पहुंच गई। तेजबहादुर, वंशबहाद़ुर, रामआधारे, गणेश दत्त, जगदीश, रामनरायन, सम्पत, ईश्वर की कई एकड़ फसल जल कर राख हो गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई। दमकल कर्मी आग बुझा ही रहे थे कि टैंकर में पानी खत्म हो गया। इससे नाराज लोग हंगामा करने लगे।

इसी दौरान मुख्यालय से पुलिस की सौ नंबर की गाड़ी पहुंची। किसानों से और नगर चौकी इंचार्ज विकास यादव से व्यवस्था को लेकर कहा सुनी हो गई। लोगों ने पुूलिस गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया। चौकी इंचार्ज विकास यादव, अंजनी मिश्रा समेत दो अन्य पुलिस कर्मियों को पथराव के दौरान चोट लगी है।

नौतनवा ब्यूरो के मुताबिक परसामलिक क्षेत्र के शीशमहल के टोला कल्याणपुर में दोपहर एक छप्पर के घर में आग लगने से एक लाख मूल्य से ज्यादा के सामान जल गए। बताया जा रहा कि मिठाई लाल चौधरी के घर खाना बनने के दौरान चिंगारी विकरालरूप धारण कर ली। लोगों ने बाहर भागकर जान बचाई। गेहूं बेचकर रखे 18 हजार नकद, पंपसेट, सिलाई मशीन, साइकिल सहित अन्य सामान जले हैं।

 घुघली ब्यूरो के मुताबिक कोठीभार क्षेत्र के रानीपुर व मझौउवा में गांव के पश्चिम जयश्री व डोमई के घर के पास रखे गोबर की ढेर से चिंगारी निकली। दोपहर एक बजे पूरे गांव को अपनी चपेट में ले ली। सैकड़ों घर जलकर राख हुए हैं। अथक परिश्रम के बावजूद गांव को नहीं बचाया जा सका। चिंगारी अगले गांव मझौउवा को भी चपेट में ले ली। तेज हवाओं के साथ पूरे गांव में आग फैल गई। तीन घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक काबू पाया जा चुका था। दोनों गांव में 100 से अधिक घर जले हैं। रानीपुर में सम्हारु के दरवाजे पर खड़ी बेलोरो सहित खाने पीने के सामान, गहने, नकदी, कपड़े आदि राख हो गए। इस दौरान गांव ही नहीं पूरे क्षेत्र में हाहाकार की स्थिति बनी रही। कई लोग बेघर हुए तो कई की गृहस्‍थी जल गई।
रिपोर्ट : रामबहादुर ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज

मैनपुरी : पुलिस ने थाने में किया रेप

रेपब्रेक न्यूज़ ब्यूरो। मैनपुरी में एक रेप का मामला सामने आया जिसमें रक्षक ही भक्षक बन गए। पुलिस चौकी में न्याय की आस में गई एक छात्रा को सिपाही ने अपनी हवस का शिकार बनाया। आगरा पुलिस लाइन में साइबर क्राइम के सेमीनार में छात्रा ने पुलिस के आला अधिकारियों के सामने ही न्याय की गुहार लगा दी। सेमिनार में पीडि़ता की शिकायत सुनने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

रेप करके शादी का झांसा देता रहा

सिपाही पर आरोप है कि मैनपुरी के घिरोर थाने की चौकी पर तैनात सिपाही ने उसके साथ चौकी में दुष्कर्म किया। इसके बाद वह शादी का झांसा देता रहा। कई बार गर्भपात कराने के बाद उसे मारने की कोशिश की। अब वह उसे छोड़कर गैर जनपद तबादले पर चला गया है। चौकी पर तैनात सिपाही ने विवाद सुलझा दिया। इसके बाद सिपाही ने मदद के बहाने उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया। करीब सवा वर्ष पहले वह बाजार गई, तो सिपाही वहां मिल गया। उसे घर छोडऩे के बहाने बाइक पर बैठा चौकी ले गया। वहां धमकी देकर उससे दुष्कर्म किया, मामला दबाने के लिए शादी का आश्वासन दिया। इसके बाद सिपाही ने उसका शारीरिक शोषण शुरू कर दिया। इस दौरान उसने करीब दर्जन बार गर्भपात कराया। एक साल पहले इस सिपाही ने अपना स्थानांतरण जीआरपी, आगरा में करा लिया। दो फरवरी 2015 को छात्रा को भी बहला फुसलाकर साथ यहां ले आया। रामबाग में किराए पर कमरा लेकर उसे कई माह तक रखा। गर्भवती होने पर सिपाही ने उसका गर्भपात करा दिया। छात्रा का आरोप है उसके दलित होने के कारण सिपाही और परिवार के लोग शादी से इन्कार कर रहे हैं। उससे पीछा छुड़ाने के लिए जहर मिला शर्बत पिला दिया। मकान मालिक के सूचना देने पर मैनपुरी से आई मां ने उसे मरणासन्न हालत में ट्रांस यमुना स्थित अस्पताल में भर्ती कराया।

Friday, April 8, 2016

फतेहपुर : एसपी के पैर छूते हैं थानेदार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
 उत्तर प्रदेश पुलिस अपने अजीबोगरीब व्यव्हार के लिए अक्सर चर्चा में आती रहती है एक बार फिर ऐसा ही वाकया उस समय पेश आया जब फतेहपुर के पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी जहानाबाद थाना पुलिस द्वारा किये गये बड़े खुलासे को लेकर पत्रकार वार्ता कर रहे थे । थानाध्यक्ष जहानाबाद धर्मेंद्र कुमार सीधे प्रेस वार्ता के दौरान आये और झुककर कप्तान के पैर छू लिए । यह देख कर मीडिया कर्मी दंग रह गए और कुछ देर के लिए कप्तान भी असहज रहे ।
थाने में जनता से सीधे मुंह बात न करने वाले इन दरोगा जी को देखिये जो अपने जरिये किये गये खुलासे के दौरान इतने प्रसन्न हो गए कि नंबर बनाने के फेर में कप्तान के पैरों पर ही गिर पड़े । बा वर्दी दुरुस्त दरोगा जी को न तो पुलिस रेगुलेशन एक्ट का ख्याल रहा और न ही वर्दी और पी कैप पर लगे ताज के सम्मान की चिंता ही। तस्वीरें झूठ नहीं बोलती ।
पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान दी गयी वर्दी और ताज का सम्मान रखने की हिदायत दी जाती है और अपने अधिकारियो को सैलूट करने का सलीका भी सिखाया जाता है लेकिन दरोगा धर्मेंद्र कुमार शायद किसी गुरुकुल से प्रशिक्षण प्राप्त है तभी तो कप्तान को सैलूट की जगह चरण वंदन करके अपनी वफ़ादारी साबित करने में लगे हुए हैं

शामली : लापता महिला की जली हुई लाश बरामद

शामली जिले में सोमवार से लापता एक चालीस वर्षीय महिला की जली हुई लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला शामली जिले के सुनहेटा गांव का है. पुलिस उपाधीक्षक निशांग शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पडोसी जनपद मुजफ्फरनगर की निवासी गुड्डी नामक चालीस वर्षीय महिला सोमवार को कुछ सामान खरीदने के लिए घर से बाजार गई थी. उसके पास 50 हजार रूपये की नकदी भी थी.
लेकिन वह सोमवार से ही लापता हो गई थी. उसके बाद परिजनों ने मामला दर्ज कराया था. तभी से गुड्डी की तलाश की जा रही थी. शुक्रवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि सुनहेटा गांव में एक महिला की जली हुई लाश पड़ी है.
पुलिस उपाधीक्षक निशांग के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस गांव में जा पहुंची और महिला की लाश को कब्जे में ले लिया. जब शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि लाश गुड्डी की है.
डीएसपी ने बताया कि पहली नजर में मामला लूट के बाद हत्या का लग रहा है. पुलिस का मानना है कि अज्ञात बदमाशों ने पहले महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया और बाद में उसे आग के हवाले कर दिया होगा.
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तंजील हत्याकांड: अभी तक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी : डीजीपी

आज एनआईए अफसर तंजील हत्याकांड की जांच करने बिजनौर पहुंचे डीजीपी जावीद अहमद ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा जांच जारी है। अभी समय लगेगा। सच सामने लाएंगे। डीजीपी आज सुबह हेलीकॉप्टर से बिजनौर पुलिस लाइन पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने मौके का मुआयना किया।
उनके साथ यूपीएटीएस के आईजी असीम अरुण भी थे। पुलिस लाइन में एनआईए, एटीएस, एसटीएफ के अधिकारी मौजूद थे। बंद कमरे में सभी उच्चाधिकारियों की लगभग एक घंटे से ज्यादा बैठक चलती रही। इस दौरान मीडिया का जमावड़ा लगा रहा।इसी बीच, डीएसपी तंजील के रिश्तेदारों से डीजीपी ने मुलाकात बातचीत की। उम्मीद थी कि इसके बाद प्रेस कान्फ्रेंस में डीजीपी हत्याकांड का पर्दाफाश कर देंगे। कुछ देर बाद डीजीपी जावीद अहमद पत्रकारों से मुखातिब हुए। उम्मीद से परे उन्होंने साफ कर दिया कि तंजील हत्याकांड की जांच जारी है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। 100 से अधिक लोगों से पूछताछ हो चुकी है। पत्रकारों के सवालों पर नो कमेंट कहते हुए डीजीपी ने प्रेस कान्फ्रेंस खत्म कर दी।a1

सीतापुर : घर में घुसकर मासूम बच्ची के साथ रेप

सीतापुर जिले में वासना के भूखे एक दरिंदे ने एक मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला. वारदात के बाद से लड़की की हालत गम्भीर बनी हुई है.
बलात्कार की यह शर्मनाक वारदात सीतापुर के सकरन थाना इलाके की है. जहां रहने वाली एक महिला अपनी सात साल कीबच्ची को घर में छोड़कर खेत में काम करने गई थी. उस वक्त घर में कोई भी नहीं था.
इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला 12 वर्षीय प्रमोद कुमार नामक युवक महिला के घर में घुस आया. उसने वहां बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ बलात्कारकिया.
इस वारदात से बच्ची में बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़ी. महिला जब खेत से वापस घर लौटी तो अपनी बच्ची को उसने गम्भीर हालत में पाया. महिला फौरन उसे लेकर अस्पताल पहुंची.
पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद बच्ची के घरवालों ने आरोपी युवक प्रमोद के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

यूपी : केशव प्रसाद मौर्य को BJP ने सौंपी यूपी की कमान

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश बीजेपी ने शुक्रवार को पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया. इन पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश भी शामिल है, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी ने यहां कि कमान केशव प्रसाद मौर्य को सौंपी है. मौर्य को लक्ष्मीकांत वाजपेयी की जगह नियुक्त किया गया है.
चाय और अखबार बेचा
केशव प्रसाद मौर्य राज्य की फूलपुर सीट से सांसद हैं. केशव प्रसाद का जन्म सिराथू जिला कौशांबी के एक बेहद साधारण किसान परिवार में हुआ. खेती करते हुए उन्होंने चाय की दुकान भी चलाई और अखबार भी बेचे.
गरीबी और संघर्ष के बीच केशव प्रसाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े और श्रीराम जन्म भूमि और गोरक्षा लिए अनेकों आंदोलन करते हुए जेल भी गए.


विश्व हिंदू परिषद के प्रचारक रहे हैं मौर्य
2002 और 2007 में लगातार दो विधानसभा चुनाव हारने के बाद वह 2012 में कौशाम्बी जिले के सिराथू विधानसभा चुनाव से विधायक चुने गए. बाद में 2014 लोकसभा चुनाव में फूलपुर से जीत दर्ज की. मौर्य 18 साल तक गंगापार और यमुनापार में विश्व हिंदू परिषद के प्रचारक भी रहे हैं. इन्हें अध्यक्ष बनाने के पीछे राज्य में दलित वोट हासिल करना भी बड़ा कारण माना जा रहा है.

बाराबंकी : सपा मंत्री पर जिन्दा जलाने का आरोप

a1ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बाराबंकी,सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार पुलिस महकमे के सुधर जाने की बात करते रहते हैं, लेकिन पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बाराबंकी में गुरुवार को एक व्यक्ति को पुलिस की मौजूदगी में दबंगों द्वारा जिन्दा जलाने के मामले बाराबंकी में सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाने के साथ-साथ यूपी सरकार के कद्दावर कबीना मंत्री और उनके जिला पंचायत अध्यक्ष भाई की दबंगो को शह देने का भी आरोप लगाया है।
मामला बाराबंकी जिले के कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के क़स्बा हैदरगढ़ का है। यहां रहने वाले यासीन को आज दबंगों ने जिन्दा जला दिया। करीब 70 फीसदी जलकर जिला चिकित्सालय आए यासीन ने जो कुछ बताया वह हैरान कर देने वाला था। पीड़ित यासीन की अगर माने तो उसके रिश्तेदार काफी दबंग किस्म के हैं और वह प्रदेश सरकार के मन्त्री अरविन्द सिंह गोप और उनके जिला पंचायत अध्यक्ष भाई के काफी करीबी है और आज उन्ही दबंगों ने उस पर तेल डाल कर उस वक्त जलाया जब वहां पुलिस मौजूद थी।
पुलिस के सामने हुआ सब कुछ
पीड़ित यासीन ने बताया कि आज जब दबंग पुलिस के साथ ज़मीन को खाली कराने पहुंची तो भारी पुलिस बल को देखकर पहले वह डरकर भाग खड़ा हुआ, लेकिन जब पुलिस ने उसकी माँ हबीबुल को पकड़ कर अभद्रता शुरू की तो वह कुछ दूरी पर छिप कर अपनी माँ को देखने लगा। तभी दबंग इस्माईल, मोबीन और लोले की नज़र यासीन पर पड़ी और उन लोगों ने यासीन को पकड़ कर उस पर तेल डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया। यासीन के मुताबिक वह जल रहा था और पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देख रही थी।
जमीन का है विवाद
यासीन ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप और उनके बड़े भाई और बाराबंकी से जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह की शह पर दबंगो ने उसे जलाया है। यासीन के मुताबिक दबंगों का उससे ज़मीन का विवाद चल रहा था। मंत्री और उनके भाई लगातार उस पर दबंगों को ज़मीन देने का दबाव बना रहे थे और इस बात की फरियाद लेकर मंत्री और उनके भाई से उनके घर उसकी माँ गयी तो वहां मन्त्री और उनके भाई ने उल्टा उससे ही आधी ज़मीन दबंगों को दे देने का दबाव बनाया।
क्या कहती है पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक सफीक अहमद ने पीड़ित के आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए बताया कि पीड़ित ने खुद अपने हाथों से स्वयं अपने ऊपर तेल डाल कर आग लगायी है। पुलिस एक आदेश के तहत कार्यवाई के लिए गयी थी और सरकारी काम में व्यवधान डालने के उद्देश्य से यासीन ने खुद आग लगायी है। पुलिस ने यासीन और उसके परिवार पर सरकारी काम में बाधा पहुँचाने का मुकदमा पंजीकृत किया है। मगर पुलिस की यह दलील तब बौनी साबित हो जाती है जब पीड़ित ने यह बताया कि उसके घर पुलिस तो आई थी, लेकिन तहसील का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था।

Thursday, April 7, 2016

लखनऊ : शिवपाल यादव की मेहनत लाई रंग

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ : गोमती नदी के किनारों के खूबसूरत बनाने की सरकार की योजना अब रंग लाती दिखाई देने लगी है। गोमती नगर गांधी सेतू के पास गोमती के किनारे नया स्वरूप लेने लगे हैं। जो देखने में सुन्दर प्रतीत हो रहा है।
गौरतलब है कि गोमती के किनारों को खूब सूरत और आकर्शक बनाने के लिए और 444 करोड़ रूपये का बजट बढ़ा दिया। सिंचाई विभाग ने पूर्व के प्रस्तावित बजट 656 करोड़ रूपये को बढ़़ाकर 1100 करोड़ रूपये का दिया था।
वहीं लॉ-मार्टीनियर के आस-पास के गोमती के किनारे से लेकर पक्का पूल तक गोमती का स्वरूप बदलता नजर आने लगा है, इतना ही नहीं इस भारी भरम प्रोजक्ट पर सिंचाई मंत्री षिवपाल यादव खुद भी विषेश रूप से नजर बनाये हुए है और समय-समय पर खुद भी कार्य स्थल का औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं।
जिसके चलते गोमती किनारों के सौन्दर्यकरण का काम ने रफ्तार पकड़ रखी है। गोमती में जारी रिवर फ्रंट डवलपमेंट के तहत हर उम्र के नागरिकों के लिए आकर्शण के स्थल विकसित किए जा रहे हैं। इसमें खेलों से लेकर योग और नदी से लेकर जंगल तक से जुडे़ आकर्शण तैयार किए जा रहे हैं। पूर्व में सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव ने इस साल के अन्त तक गोमती रिवर फ्रन्ट का कार्य के पूरा होने का दावा किया था

कानपुर : हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
कानपुर। महानगर में पुलिस ने देर रात मकान में छापेमारी कर एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में पुलिस ने 82 हजार रुपयों के साथ चार लड़कियां और दो लड़कों को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में संचालक के तौर पर सामने आये नेता दीपक गुप्ता इससे पूर्व में भी सेक्स रैकेट चलाने के मामले में कल्याणपुर थाने से जेल जा चुका है।
सेक्स रैकेट
कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित मकड़ीखेड़ा इलाके में स्थित एक फ़्लैट पर मुखबिर की सुचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। इस सेक्स रैकेट में पुलिस ने एक स्कूटी, 82 हजार रूपये के साथ चार लड़कियों और दो लड़को को गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों कानपुर के कल्याणपुर इलाके से पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया था जिसमे नेता दीपक गुप्ता द्वारा सेक्स रैकेट चलाने की बात सामने आई थी। पुलिस ने भले ही इस मामले में लोगों को जेल भेज दिया था लेकिन आज जिस रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया उसमे भी संचालक के तौर पर कथित सपा नेता दीपक गुप्ता का ही नाम सामने आया। हालांकि अभी तक दीपक गुप्ता पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। इस धंधे में जो भी लड़कियां पकड़ी गई हैं उनमें से एक दिल्ली, दो कोलकाता और एक कानपुर की बताई जा रही है।

अखिलेश ने 4 साल में वादे पूरे किए , विपक्षी’ बौखलाए

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी समाजवादी पार्टी के महासचिव व यूपी के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रसाद ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए दूसरे दलों के पास कुचक्र के अलावा कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने अपने शतप्रतिशत जनहितकारी चुनावी वादों को चार साल में ही पूरा कर लिया है। यही वजह है कि दूसरे दलों में बौखलाहट है।
राजेंद्र चौधरी ने हापुड़ के पार्टी कार्यालय में अय्याशी की खबर को विपक्ष की साजिश बताते हुए कहा कि उनके पास कुचक्र करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनावी दौर की सियासत शुरू हो गई है। ऐसे में कहां, कौन, किस तरह की साजिश रच रहा है, इसके बारे में तुरंत कुछ बता पाना संभव नहीं होगा। मंत्री ने कहा कि फिर भी अगर कोई ऐसा मामला संज्ञान में आएगा तो उसकी जांच करवाई जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली रोड स्थित एसएसवी डिग्री कॉलेज के निकट समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय है। मुख्यमंत्री अखिलेश द्वारा सपा के सभी प्रकोष्ठ व जिला कार्यकारिणी भंग होने के कारण कार्यालय अधिकांश समय बंद रहता है। पिछले कई दिनों से पार्टी कार्यालय में अय्याशी होने की सूचना मिल रही थी। बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने अंदर से एक युवक-युवती को रंगरलियां मनाते हुए पकड़ा था। मामले की सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया गया। कार्यकर्ताओं ने युवक-युवती को पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।

देहरादून : पुलिस का खास मुखबिर करता है डकैती खुलासा.....

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
देहरादून। उत्तराखंड में एक डकैती के मामले ने सबको चौंका कर रख दिया। इस डकैती का मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि पुलिस का खास मुखबिर है। पुलिस ने डकैती में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन आरोपियों को सहसपुर के धर्मावाला से गिरफ्तार किया। इसने नाम शीषनाथ, गुलशन, अन्ना, सिकंदर, साजन हैं। सभी आरोपियों को देहरादून जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने गहने और 15 हजार रुपए बरामद किया हैं।

डकैती मामले में हुआ कई खुलासा

सूत्रों की माने तो मुखबिर ने पुलिस को शहर में होने वाले कई वारदातों को बता कर उन्हें अपने झांसे में लिया। डकैती मामले की जांच में अब तक इस मुखबिर शामिल होने की बात आ रही है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार इसने ही पंजाब के सपेरा जाति के शातिरों को डकैती डालने का न्यौता दिया था। पुलिस फरार अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
सहसपुर के लक्ष्मीपुर बालूवाला में सोमवार रात चंद्रकांता के घर हुई डकैती की साजिश के तार देहरादून से भी जुड़ रहे है। पंजाब के तरणताल इलाके  में सपेरा जाति के अपराधी काफी समय से दून जिले में सक्रिय हैं। इस बार उन्हें पुलिस के खास मुखबिर ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया था। मास्टर माइंड मुखबिर ने ना केवल इलाके में बदमाशों को घुमाया, बल्कि घटना में प्रयुक्त दो कारें भी उपलब्ध कराने मदद की।
यही वजह थी कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों कारों को वापस छोड़ने के लिए जा रहा था तभी पुलिस एक डकैत को पकड़ लिया तो घटना की तस्वीर साफ होती चली गई।
जानकारी के मुताबिक पुलिस मुखबिर के साथ है पर उसे अभी तक अधिकारियों ने किसी तरह का शक नहीं होने दिया है कि उसकी पोल पट्टी खुल चुकी है। पुलिसअधिकारियों का कहना है कि अभी कुछ भी कहना मुमकिन नहीं है

यूपी : बदलते टिकट ने बढाई सपा के घोषित उम्मीदवारों की धड़कन

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. बीते बुधवार को समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने पहले से घोषित प्रत्याशियों के सूची में एक बार फिर सुधार कर दिया. इस बार 2 प्रत्याशियों के टिकट काट दिए गए हैं. इसके पहले भी समाजवादी पार्टी के घोषित उम्मीदवारों की सूची जारी होने के तुरंत बाद ही कुछ टिकट बदल दिए गए थे.
सपा सुप्रीमो के इस सख्त तेवर ने कईयों की नींद उड़ा दी तो कई ऐसे लोग जो अपनी सीट पर दूसरे प्रत्याशी की घोषणा से निराश हो चले थे, एक बार फिर Samajwadiparty logoसक्रियता से जोड़ तोड़ में लग गए हैं.
मिशन 2017 के लिए कमर कस चुकी समाजवादी पार्टी ने पहली बार चुनावो के लगभग 1 साल पहले ही लगभग 150 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी. इनमे वे सीटे थी जहाँ 2012 के चुनावों में सपा को हार का सामना करना पड़ा था.माना गया था कि समाजवादी पार्टी के ये उम्मीदवार पुरे साल क्षेत्र में सघन तैय्यारी कर इन सीटों पर पार्टी को कामयाबी दिलाएंगे. मगर सूची जारी होने के कुछ ही देर बाद इसमें संशोधन शुरू हो गए.
इसकी वजह भी बहुत साफ़ है. समाजवादी पार्टी इन दिनों सत्ता के आतंरिक संतुलन को बनाने में जूझ रही है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूरी तरह से अपनी पकड़ पार्टी के अन्दर बनाने में लगे हैं. पंचायत चुनावो के दौरान उनके नजदीकी आनंद भदौरिया और सुनील सिंह साजन को जब मुलायम सिंह ने पार्टी से निकल दिया था तब अखिलेश ने अपनी नाराजगी नहीं छिपाई. सैफई महत्सव का उद्घाटन करने भी वे नहीं गए और पूरे कार्यक्रम से दूरी बना ली थी. बाद में भदौरिया और साजन की न सिर्फ पार्टी में वापसी हुयी बल्कि वे माननीय भी बन गए.
अब जब घोषित टिकटों में फिर से परिवर्तन की शुरुआत हो गयी है तब यह भी माना जा रहा है कि टिकटों के बंटवारे में भी अखिलेश यादव अपनी पकड़ बनाये रखना चाहते हैं और यह सन्देश भी कार्यकर्ताओं के बीच देना चाहते हैं कि अब पार्टी में सत्ता के कई केंद्र नहीं रहेंगे.
मुलायम सिंह यादव इस पूरे प्रकरण के बीच खुद को पार्टी के पेंच कसने में सक्रिय रखने की कोशिश में हैं. बुधवार को बदले गए टिकटों के पहले भी वे सपा कार्यालय में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. हारी हुई सीटों पर सपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद से पार्टी दफ्तर में लोगों की आवाजाही बढ़ गई है.
हर रोज कई जिलों से नेताओं, कार्यकर्ताओं के जत्थे राजधानी आ रहे हैं। ऐसे ही नेताओं ने सपा मुखिया से कई उम्मीदवारों पर विरोध जताया. कुछ दावेदारों के नाम सामने रखकर उन्हें प्रत्याशी बनाने की मांग की.मुलायम ने कहा कि जिन सीटों पर कमजोर प्रत्याशी हैं, उन्हें बदल दिया जाएगा। जीतने वाले और अच्छी छवि के उम्मीदवारों को टिकट दिए जाएंगे.

हत्या के आरोप में पत्नी-बेटे सहित BSP सांसद गिरफ्तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गाजियाबाद, 7 अप्रैल. बीएसपी सांसद नरेंद्र कश्यप और उनकी पत्नी को पुलिस ने गुरुवार को बहू हिमानी की मौत के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले बुधवार को बेटे सागर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि हिमानी की बुधवार को संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हुई थी।
बता दें कि हिमांशी के परिवार ने नरेंद्र कश्यप और उसके पूरे परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। केस 304बी और 398ए तहत दर्ज कराया गया है। केस में नरेंद्र कश्यप और उनकी पत्नी देवेंद्री और हिमान्शी के पति सागर कश्यप और उनका छोटा भाई सिध्दार्थ कश्यप सहित नरेंद्र कश्यप की दोनों बेटियों को आरोपी बनाया गया है।
हालांकि, बीएसपी सांसद अस्पताल में भर्ती है। उन्हें सीने में दर्द की शि‍कायत के बाद गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हिमानी के घरवालों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताडित किया जा रहा था। इसी वजह से उसकी हत्या की गई है। हिमानी के पिता और यूपी के पूर्व मंत्री हीरा लाल कश्यप ने बताया कि हिमानी की ससुराल वाले शादी के बाद से ही उसका उत्पीड़न कर रहे थे। उसकी सास लगातार फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग लेकर हिमानी को प्रताड़ित करती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमानी को कई बार पीटा गया

Wednesday, April 6, 2016

मिलावट के बारे में बताएगा ‘मोबाइल एप’


इलाहाबाद। खाने-पीने की कमी में बढ़ती जा रही मिलावट की मात्रा को रोकने के लिए एफएसएसएआई की तरफ से ऐप तैयार किया गया है, जो कि तैयार खाने- पीने की वस्तुओं में मिलावट को बताएगा। इस एप को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। एप पर एफएसएसएआई में रजिस्टर्ड प्रोडक्ट की पूरी डिटेल के साथ लाइसेंसिंग से जुड़ी जरूरी जानकारी भी हासिल हो सकेगी। एफएसएसएआई ऐप को अपने एंड्रायड एप पर चलाना बेहद आसान है। इसके जरिए बाजार में बिकने वाले फूड प्रोडक्ट से जुड़ी शिकायतों को भी दर्ज करा सकते हैं। ऑप्शन ऐप पर उपलब्ध हैं। फूड प्रोडक्ट (पैक्ड या लूज)) पर अंकित एफएसएसएआई लाइसेंस नंबर को मेंशन करना होगा।

मोबाइल एप

दुकानदारों को भी मिलेगा लाभ

खान-पीने के व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों से लेकर दुकानदारों तक के लिए यह एप लाभप्रद साबित होगा। इस व्यवसाय की रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी इस ऐप से प्राप्त किया जा सकती है। इसके लिए स्टेप बाई स्टेप उन्हें लिंक फॉलो करना होगा। खानपान की चीजों के रख-रखाव में ध्यान रखने वाली चीजों के बारे में भी एप में बताया गया है। इस पर हर तरह के फूड की अलग- अलग कैटेगरी मौजूद हैं। इस सम्बन्ध में इलाहाबाद खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी हरिमोहन श्रीवास्तव का कहना है कि यह एप पब्लिक और फूड ऑपरेटर्स, दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। इसे आसानी से अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है।

ऐसे होगा डाउनलोड

डाउनलोड करने के लिए एफएसएसएआई की वेबसाइट पर जाकर लिंक को डाउनलोड वाला ऑप्शन क्लिक करते ही आपका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर मांगेगा। इस खाने को फिल करते ही डाउनलोडिंग की प्रॉसेस पूरी हो जाएगी। इस एप के अलावा यूट्यूब और फेसबुक पर भी ढेरों जानकारी उपलब्ध है। यू ट्यूब पर बकायदा मिलावट की जांच करने के तरीके दिखाए गए हैं। इनमें दूध, खोए, मसाले, तेल से लेकर अन्य चीजों की जांच करने के तरीके आसानी से सीखे जा सकते हैं। फेसबुक पर फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट से जुडे कई नियमों की जानकारी भी दी गई है।

केंद्र ने ख़ारिज किया IPS अमिताभ का निलंबन आदेश

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी सरकार को बड़ा झटका देते हुए गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को निलंबन करने के उत्तर प्रदेश सरकार के AMITABH THAKURआदेश को 11 अक्टूबर 2015 की तिथि से निरस्त कर दिया है.
केंद्र सरकार ने यह बात अमिताभ द्वारा इलाहबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच में गृह सचिव, भारत सरकार राजीव महर्षि के खिलाफ दायर अवमानना याचिका में प्रस्तुत हलफनामे में बताया, जो उन्होंने 90 दिन के बाद गलत तरीके से निलंबन बढाने पर दायर किया था.
मुकेश साहनी, अवर सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के हलफनामे में कहा गया है कि अखिल भारतीय अनुशासन और अपील नियमावली के नियम 3(8)(ए) के अनुसार अमिताभ का निलंबन 90 दिन के पहले नहीं बढाए जाने के कारण 11 अक्टूबर को समाप्त हो गया है, जिसके सम्बन्ध में राज्य सरकार को 31 मार्च 2016 के पत्र द्वारा आदेश दिए जा चुके हैं.
अमिताभ ने इस पत्र की प्रति गृह विभाग को प्रस्तुत करते हुए तत्काल बहाल करने के औपचारिक आदेश की मांग की है.

Tuesday, April 5, 2016

रेप किया वीडियो बनाया और तबाह कर दी जिंदगी

गाजियाबाद। जिले के मसूरी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से रेप के साथ अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर लगातार यौन शोषण का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं करीब छह साल पहले किए गए रेप की इस वीडियो को युवक ने युवती की ससुराल में दिखा दिया। जिसके बाद युवती के पति ने उसे छोड़ दिया और इस तरह युवती का वैवाहिक जीवन बर्बाद हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती ने बताया की छह साल पहले पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसके साथ रेप किया और उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना ली। उसके बाद से वो लगातार उसका यौन शोषण करता आ रहा है। पीड़िता ने बताया कि इतना ही नहीं युवक मेरी शादी के बाद भी बाज नहीं आया और मेरी ससुराल में जाकर मुझे बदनाम कर आया। इसके बाद युवती के पति ने उसे छोड़ दिया और इस तरह उसका वैवाहिक जीवन नष्ट हो गया।
वहीं थाना प्रभारी सावेज खान ने बताया कि मामला दोनों के प्रेम प्रसंग का लग रहा है। लड़की की शादी होने पर उसके ससुराल पक्ष को हकीकत का पता चल गया। इसके बाद पति ने पीड़िता को छोड़ दिया। तहरीर मिलने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।

गोरखपुर : पीएम मोदी के लिए आशीर्वाद मांगने पहुंचीं मंत्री जी !


ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोरखपुर। भारत सरकार की केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरूद्धार मंत्री साध्वी उमा भारती मंगलवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुंचीं। वैसे तो वह एक बड़े आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने गई थीं लेकिन आयोजन के दौरान उन्होंने अपने यात्रा का एक दूसरा मकसद भी सार्वजनिक किया। योगीराज बाबा गम्भीरनाथ के पुण्यतिथि शताब्दी वर्ष समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने मंदिर के प्रति अपनी आस्था और लगाव को प्रकट किया और कहा कि वह भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए आशीर्वाद मांगने आई हैं।
उमा भारती
उन्होंने कहा कि श्रीगोरक्षपीठ की परम्परा एक सनातन परम्परा है। यह सिद्ध पीठ है। यह शक्तिपीठ है। यहां की धुनी की भस्म में राष्ट्र विरोधी ताकतें स्वंय भस्म हो जाती है। यहां के अखण्ड ज्योति के प्रकाश से भारत की सनातन संस्कृति सदैव प्रकाशित होती रहती है। इस पीठ की तुलना न किसी राजा के राज्य से हो सकती है और न ही किसी राजनीतिक नेता के साम्राज्य से। यह सिद्धों की धरती है। यहां से शक्ति प्राप्त होती है, प्रेरणा प्राप्ति होती है। मैं यहां मॉ गंगा को अविरल और निरमल करने की शक्ति मांगने आई हूं।

जनरल ने सेना की तुलना संत से की

विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के सांख्यिकी, कार्यान्वयन(स्वतन्त्र प्रभार)एवं विदेश राज्यमंत्री जनरल (डॉ) वीके सिंह ने कहा कि भारतीय राष्ट्र के सम्प्रभुता की रक्षा के दो आधार स्तम्भ है सेना और सन्त। भौगोलिक सीमाओं की रक्षा जहां सेना करती है वहीं राष्ट्र की सांस्कृतिक स्वरूप की रक्षा सन्त करते हैं। भारत अपनी इन्ही विशेषताओं के कारण दुनिया में जगत गुरू के रूप में जाना गया। आज फिर वह समय आ गया है सेना और सन्त दोनों अपने-अपने मोर्चो की कमान सम्भाले और भारत माता की अपराजेय ध्वज पटाका विश्वाकाश में फहराने हेतु आगे बढ़े।

याद किया गया योगीराज का योगदान

समारोह के दौरान भाजपा सांसद और गोरक्षपीठ के महंथ योगी आदित्यनाथ ने योगीराज बाबा गम्भीरनाथ के व्यक्तित्व और योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को न्यायमूर्ति केडी शाही जी (अवकाश प्राप्त न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद), डॉ. कन्हैया सिंह (पूर्व अध्यक्ष, उप्र हिन्दी संस्थान, लखनऊ ), स्वामी भविशानन्द (संयुक्त सचिव, भारत सेवाश्रम संघ, वाराणसी) ने भी अपने विचार व्यक्त किये। आभार ज्ञापन प्रो. यूपी सिंह जी (पूर्व कुलपति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद्) ने भी संबोधित किया। समारोह का संचालन डॉ. श्रीभगवान सिंह ने किया।

जनरल की पुस्तक का विमोचन

पुण्यतिथि शताब्दी वर्ष समारोह के उद्घाटन अवसर पर योगीराज बाबा गम्भीरनाथ के जीवनी पर आधारित ‘आदर्श योगी: श्री श्री योगिराज बाबा गम्भीरनाथ’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री जनरल (डॉ.) वीके सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘साहस और संकल्प’ का विमोचन भी हुआ।

गोरखपुर : पुल से गि‍रा कैदी वाहन, 3 पुलिसकर्मी और 2 कैदी की मौत

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
गोरखपुर, 5 अप्रैल. बेलीपार थाना क्षेत्र के बगहाबीर बाबा के पास मंगलवार को बिजरा पुल से पुलिस कैदी वाहन (बज्र) आमी नदी पुल से नीचे गिर गई। इससे एक कैदी और तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे कैदी की भी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
सीजेएम कोर्ट से लौटते हुए हुए हादसा
गोरखपुर मंडलीय कारागार से दो कैदियों को लेकर पुलिस कैदी वाहन (बज्र) मंगलवार को बांसगांव स्थित एसीजेएम कोर्ट गया था। कैदियों की सुरक्षा में चालक सहित चार सिपाही लगे थे। वापस लौटते समय दोपहर 2.30 बजे बगहाबीर बाबा स्थान के समीप आमी नदी पर वाहन अनियंत्रित होकर पुल से तकरीबन 30 फीट नीचे नदी में जा गिरी।
इनकी हुई मौत
घटना में सिपाही सच्चिदानंद पांडे (ड्राइवर) निवासी तलडीहा सलेमपुर देवरिया, अवधेश यादव, गोपालपुर कला सुखपुरा जिला बलिया और राधेश्याम राय, सुहावल गाजीपुर और एक कैदी भरत कुमार की मौके पर मौत हो गई। सिपाही गौरी शंकर चौहान निवासी महुली, संतकबीरनगर और दूसरे कैदी राम मिलन निवासी हरिहरपुर थाना बांसगांव को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कैदी राम मिलन की हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
सूचना पर डीआईजी शिव सागर सिंह और एसएसपी अनंत देव मय फोर्स मौके पर पहुंचे। जबकि आईजी हरिराम शर्मा और एसपी सिटी हेमराज मीणा जिला हॉस्पिटल पहुंचे और घायल सिपाही का हाल जाना। आईजी हरिराम शर्मा ने बताया कि पुलिस वाहन के सामने एक चार पहिया वाहन चल रही थी, जिसका एक टायर अचानक पंचर हो गया। वह गाड़ी लहराती हुई पुलिस कैदी वाहन से टकराने वाली थी कि कैदी वाहन के चालक ने अपने वाहन को बचाने के लिए दाहिने काटा और वाहन अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। आईजी ने कहा कि घायल सिपाही की भी हालत गंभीर है उसके ट्रीटमेंट के बेहतर व्यवस्था की जा रही है

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...