Thursday, April 7, 2016

अखिलेश ने 4 साल में वादे पूरे किए , विपक्षी’ बौखलाए

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी समाजवादी पार्टी के महासचिव व यूपी के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रसाद ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए दूसरे दलों के पास कुचक्र के अलावा कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने अपने शतप्रतिशत जनहितकारी चुनावी वादों को चार साल में ही पूरा कर लिया है। यही वजह है कि दूसरे दलों में बौखलाहट है।
राजेंद्र चौधरी ने हापुड़ के पार्टी कार्यालय में अय्याशी की खबर को विपक्ष की साजिश बताते हुए कहा कि उनके पास कुचक्र करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनावी दौर की सियासत शुरू हो गई है। ऐसे में कहां, कौन, किस तरह की साजिश रच रहा है, इसके बारे में तुरंत कुछ बता पाना संभव नहीं होगा। मंत्री ने कहा कि फिर भी अगर कोई ऐसा मामला संज्ञान में आएगा तो उसकी जांच करवाई जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली रोड स्थित एसएसवी डिग्री कॉलेज के निकट समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय है। मुख्यमंत्री अखिलेश द्वारा सपा के सभी प्रकोष्ठ व जिला कार्यकारिणी भंग होने के कारण कार्यालय अधिकांश समय बंद रहता है। पिछले कई दिनों से पार्टी कार्यालय में अय्याशी होने की सूचना मिल रही थी। बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने अंदर से एक युवक-युवती को रंगरलियां मनाते हुए पकड़ा था। मामले की सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया गया। कार्यकर्ताओं ने युवक-युवती को पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...