Monday, April 4, 2016

यूपी पुलिस का तांडव, दुकानदारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
इलाहाबाद में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत चल रही कार्रवाई के दौरान पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा है.
दरअसल जिला प्रशासन की पहल पर शहर में 15 दिनों तक चलने वाले अतिक्रमण विरोधी अभियान की सोमवार से शुरूआत हुई है. इसी के तहत आज नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ सिविल लाइंस में कार्रवाई करने निकली थी. इसी दौरान दुकानदारों ने सामान हटाने का समय मांगा तो पुलिस वाले आग बबूला हो गये.
वहीं दुकानदारों की पिटाई के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है.सीओ ट्रैफिक अलका भटनागर ने बताया कि पटरी दुकानदारों ने सड़क के दोनो तरफ अतिक्रमण कर रखा था.इसी के तहत उनको हटाने की कारवाई की गयी है. हालांकि एसएसपी और डीएम ने नियम के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया था

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...