महाराजगंज में शनिवार को धू धू कर जला सिसवा का गांव।
यहां मुहम्मद हुसैन, हफिजुल्लाह, तासे, इकबाल, झनंन, बेनी, छोटू, सदानन्द, जंगली, जयराम, अजयकुमार, रजा, रज्जाक, साहेब, जान मोहम्मद, महमूद, साधू, हसरत, तैस, हारून, जलाऊ, अमोला, सुरेन्द्र, स्याम लाल सहित तीन सौ लोगों के खपरैल व छप्पर के घर पूरी तरह से जल गए हैं। आग से झुलसे मुस्ताक अहमद (56), हसीबुल्लाह (35), कादिर आलम (28), विन्द्रावती देवी (35), पारस (40), अमरजीत (14) को परिजनों एवं रिश्तेदारों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह व प्रभारी सीडीओ ने बताया कि जिला अस्पताल में करीब 12 अतिरिक्त डॉक्टरों को लगाया गया है।
No comments:
Post a Comment