Saturday, April 9, 2016

महाराजगंज : आसंवेदनहीनता जले नाथ नगर नहीं पंहुचा कोई अधिकारी

The officer did not see the devastated Nathangr

महाराजगंज में शनिवार को धू धू कर जला सिसवा का गांव।

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज जिले के नाथनगर गांव तबाह होने की सूचना मिलने के बाद भी देर शाम तक मौके पर तहसीलदार सदर, हल्का लेखपाल के अलावा कोई पुलिस या प्रशासन का बड़ा अफसर नहीं पहुंचा। इससे लोगों में रोष है। 

यहां मुहम्मद हुसैन, हफिजुल्लाह, तासे, इकबाल, झनंन, बेनी, छोटू, सदानन्द, जंगली, जयराम, अजयकुमार, रजा, रज्जाक, साहेब, जान मोहम्मद, महमूद, साधू, हसरत, तैस, हारून, जलाऊ, अमोला, सुरेन्द्र, स्याम लाल सहित तीन सौ लोगों के खपरैल व छप्पर के घर पूरी तरह से जल गए हैं। आग से झुलसे मुस्ताक अहमद (56), हसीबुल्लाह (35),  कादिर आलम (28),  विन्द्रावती देवी (35), पारस (40), अमरजीत (14) को परिजनों एवं रिश्तेदारों ने  अस्पताल में भर्ती कराया है। डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह व प्रभारी सीडीओ ने बताया कि जिला अस्पताल में करीब 12 अतिरिक्त डॉक्टरों को लगाया गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...