टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अयोध्या में धारा 144 लगाई जा चुकी है. आज अयोध्या में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. शहर के करीब 50 स्कूलों में सुरक्षाबलों के कैंप लगाए गए हैं.
बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है, अयोध्या में सेना भेजे सुप्रीम कोर्ट: अखिलेश यादव
बीजेपी विधायक बोले- संविधान को ताक पर रखकर अयोध्या में दोहराया जाएगा 1992 का इतिहास
अयोध्या में 25 मार्च को विश्व हिन्दू परिषद के धर्म संसद कार्यक्रम के तहत राज्य पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
मुंबई से शिवसैनिकों को लेकर विशेष ट्रेन शुक्रवार रात को अयोध्या पहुंची. बताया जा रहा है कि 22 बोगी की इस विशेष ट्रेन में 2 हजार से अधिक शिवसैनिक अयोध्या पहुंचे हैं.
राम मंदिर के लिए शिव सैनिकों के साथ अयोध्या पहुंच रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की सभा रद्द कर दी गई है. ये सभा 25 नवंबर को होने वाली थी.
डीजीपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अयोध्या को आठ जोन व 16 सेक्टर में बांटा गया है.
हर जोन व सेक्टर में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की तैनाती की जा रही है. अयोध्या में पीएसी बल की संख्या बढ़ाकर 48 कंपनी कर दी गई है. पहले 20 कंपनी लगाई गई थी.फैजाबाद और नजदीकी जिलों की पुलिस के अलावा 48 कंपनी पीएसी तैनात किए जाने से अयोध्या छावनी में तब्दील हो गई है.अयोध्या में धारा 144 लगाई जा चुकी है. शनिवार को अयोध्या में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. शहर की करीब 50 स्कूलों में सुरक्षाबलों के कैंप लगाए गए हैं,कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.
25 नवंबर को विहिप की तीन धर्म सभाएं हैं
इनमें से एक अयोध्या में होगी जबकि बाकी दो नागपुर और बेंगलुरु में होनी है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या में सेना भेजने की अपील की है.
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को अयोध्या में कहा- जब हमने 17 मिनट में बाबरी मस्जिद को ढहा दिया था, तो अब मोदी सरकार कानून लाने में देर क्यों कर रही है?
राम मंदिर के निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद(विहिप) और शिवसेना के मुहिम तेज करने के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या में सेना भेजने की अपील की है
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट मामले पर कार्रवाई करे और हालात काबू में करने के लिए सेना बुलाए. अखिलेश ने कहा, 'बीजेपी न तो सुप्रीम कोर्ट और न संविधान में विश्वास रखती है.
बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है.
यूपी में जैसा माहौल है,
विशेष रूप से अयोध्या में उस पर सुप्रीम कोर्ट नजर रखे और जरूरत पड़ने पर सेना बुलाए.'
*बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है, अयोध्या में सेना भेजे सुप्रीम कोर्ट: अखिलेश यादव*
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा 25 नवंबर को धर्म सभा के आयोजन से पहले बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि 'भगवान राम' का मंदिर इंसान खुद बना लेगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर उस दिन 1992 का इतिहास दोहराया जाएगा.
जिस तरह 1992 में संविधान को ताक पर रखकर बाबरी मस्जिद ढहायी गयी थी,आवश्यकता पड़ी तो संविधान को ताक पर रखकर राम मंदिर बनाया जाएगा.
संविधान को ताक पर रखकर अयोध्या में 1992 का इतिहास दोहराया जाएगा,अयोध्या में 25 मार्च को विश्व हिन्दू परिषद के धर्म संसद कार्यक्रम के तहत राज्य पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं,मुंबई से शिवसैनिकों को लेकर विशेष ट्रेन शुक्रवार रात को अयोध्या पहुंची. बताया जा रहा है,कि 22 बोगी की इस विशेष ट्रेन में 2 हजार से अधिक शिवसैनिक अयोध्या पहुंचे हैं
सभी मुंबई के थाने जिले के बताए जा रहे हैं.
शिवसैनिकों के ट्रेन से उतरते ही पूरा स्टेशन परिसर जय शिवाजी-जय भवानी के नारों गूंज उठा
इन शिवसैनिकों का कहना था कि हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगाने आए हैं.
राज्य सरकार ने अयोध्या में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक एडीजीपी, एक डीआईजी,
तीन एसएसपी, 10 एएसपी, 21 डीएसपी,
160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, पीएसी की 42 कंपनियां,
रैपिड एक्शन फॉर्स की पांच कंपनियां,
एटीएस कमांडो और ड्रोन कैमरे तैनात किए हैं.
राम मंदिर के लिए शिव सैनिकों के साथ अयोध्या पहुंच रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की सभा रद्द कर दी गई है.
ये सभा 25 नवंबर को होने वाली थी
बताया जा रहा है कि योगी सरकार की तरफ इस सभा की अनुमति नहीं मिली है.लिहाजा उद्धव 24 नवंबर को आरती करने के बाद 25 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अयोध्या से निकल जाएंगे
डीजीपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अयोध्या को आठ जोन व 16 सेक्टर में बांटा गया है.हर जोन व सेक्टर में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की तैनाती की जा रही है. अयोध्या में पीएसी बल की संख्या बढ़ाकर 48 कंपनी कर दी गई है.
पहले 20 कंपनी लगाई गई थी
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने रविवार को 'धर्मसभा' का आयोजन किया है. जबकि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 'आशीर्वाद उत्सव' के लिए आज अयोध्या पहुंच रहे हैं.VHP ने दावा किया है कि 'धर्मसभा' में एक लाख से ज़्यादा लोग शामिल होंगे.मंदिर निर्माण की मांग को लेकर दबाव की रणनीति के तहत उद्धव ठाकरे आज शाम पांच बजे के करीब अयोध्या में सरयू नदी की आरती में शामिल होंगे
ठाकरे के साथ सरयू आरती में शामिल होने के लिए कई शिवसैनिक भी अयोध्या पहुंचने लगे हैं,शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन से करीब दो हजार शिवसैनिक अयोध्या आए. वहीं शनिवार को भी एक स्पेशल ट्रेन आएगी और इसमें भी शिवसैनिक सवार हैं.वीएचपी ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से ट्रेनों, बसों, ट्रैक्टर ट्रॉलियों और टैक्सियों के जरिए लोगों को 'धर्मसभा' के लिए बुलाना शुरू कर दिया है.
कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं
अयोध्या में धारा 144 लगाई जा चुकी है.
आज अयोध्या में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे
शहर के करीब 50 स्कूलों में सुरक्षाबलों के कैंप लगाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अयोध्या में सेना तैनात करने की मांग करते हुए कहा है कि बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है.
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को न सुप्रीम कोर्ट पर यकीन है और न ही संविधान पर.