Saturday, November 24, 2018

किन्नर अखाड़े ने किया VHP का समर्थन, कहा-'जो राम' का नहीं वो किसी काम का नहीं


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उन्होंने कहा है कुरुक्षेत्र में भी शिखंडी को आना पड़ा था, इसलिए बगैर किन्नरों के भगवान राम का मंदिर नहीं बनेगा.
किन्नर समाज अपने खून से भी सींचकर भी राम मंदिर का निर्माण जरुर कराएंगे.अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर चल रहे विहिपके आंदोलन का किन्नर अखाड़े ने भी समर्थन किया है.किन्नर अखाडे़ ने राम 25 नवंबर को अयोध्या में विहिप की धर्म संसद को समर्थन देने का ऐलान भी कर दिया है,किन्नर अखाड़े की उत्तर भारत की महामंडलेश्वर भवानी नाथ वाल्मीकि ने कहा है कि जो राम का नहीं है वो किसी काम का नहीं है,उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों राम मंदिर निर्माण को लेकर दिल्ली में हुई संत समिति की बैठक में भी किन्नर अखाड़ा शामिल हुआ था और राम मंदिर निर्माण को लेकर समर्थन देने की बात भी कही थी
महामंडलेश्वर भवानी नाथ वाल्मीकि ने कहा है कि राम मंदिर को लेकर जहां भी कोई सभा होगी, वहां पर किन्नर अखाड़ा जाएगा और मंदिर निर्माण की हर मुहिम का समर्थन भी करेगा,उन्होंने कहा है कुरुक्षेत्र में भी शिखंडी को आना पड़ा था, इसलिए बगैर किन्नरों के भगवान राम का मंदिर नहीं बनेगा.किन्नर समाज अपने खून से सींचकर भी राम मंदिर का निर्माण जरूर कराएंगे.
किन्नर संत

उन्होंने कहा है कि किन्नर अखाड़े की वचनबद्धता है कि राम मंदिर बनकर रहेगा,किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश के साथ ही भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है,ऐसे में उन्हें हर हाल में राम मंदिर बनाना ही पड़ेगा.
भले ही इसके लिए संसद में कानून या अध्यादेश ही क्यों न लाना पड़े.

अयोध्या किले में तब्दील हुई रामनगरी, हज़ारों की संख्या में पहुंच रहे हैं शिवसैनिक और VHP कार्यकर्ता


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अयोध्‍या में धारा 144 लगाई जा चुकी है. आज अयोध्‍या में स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. शहर के करीब 50 स्‍कूलों में सुरक्षाबलों के कैंप लगाए गए हैं.

बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है, अयोध्‍या में सेना भेजे सुप्रीम कोर्ट: अखिलेश यादव

बीजेपी विधायक बोले- संविधान को ताक पर रखकर अयोध्या में दोहराया जाएगा 1992 का इतिहास
अयोध्या में 25 मार्च को विश्व हिन्दू परिषद के धर्म संसद कार्यक्रम के तहत राज्य पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

मुंबई से शिवसैनिकों को लेकर विशेष ट्रेन शुक्रवार रात को अयोध्या पहुंची. बताया जा रहा है कि 22 बोगी की इस विशेष ट्रेन में 2 हजार से अधिक शिवसैनिक अयोध्या पहुंचे हैं.
राम मंदिर के लिए शिव सैनिकों के साथ अयोध्या पहुंच रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की सभा रद्द कर दी गई है. ये सभा 25 नवंबर को होने वाली थी.

डीजीपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अयोध्या को आठ जोन व 16 सेक्टर में बांटा गया है.

हर जोन व सेक्टर में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की तैनाती की जा रही है. अयोध्या में पीएसी बल की संख्या बढ़ाकर 48 कंपनी कर दी गई है. पहले 20 कंपनी लगाई गई थी.फैजाबाद और नजदीकी जिलों की पुलिस के अलावा 48 कंपनी पीएसी तैनात किए जाने से अयोध्या छावनी में तब्दील हो गई है.अयोध्‍या में धारा 144 लगाई जा चुकी है. शनिवार को अयोध्‍या में स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. शहर की करीब 50 स्‍कूलों में सुरक्षाबलों के कैंप लगाए गए हैं,कानून व्‍यवस्‍था को बनाए रखने के लिए रेलवे स्‍टेशन पर बड़ी संख्‍या में पुलिस बल तैनात हैं.

25 नवंबर को विहिप की तीन धर्म सभाएं हैं

इनमें से एक अयोध्‍या में होगी जबकि बाकी दो नागपुर और बेंगलुरु में होनी है.

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट से अयोध्‍या में सेना भेजने की अपील की है.

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत  ने शुक्रवार को अयोध्या  में कहा- जब हमने 17 मिनट में बाबरी मस्जिद को ढहा दिया था, तो अब मोदी सरकार कानून लाने में देर क्यों कर रही है?



राम मंदिर के निर्माण को लेकर विश्‍व हिंदू परिषद(विहिप) और शिवसेना के मुहिम तेज करने के बीच उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट से अयोध्‍या में सेना भेजने की अपील की है

उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट मामले पर कार्रवाई करे और हालात काबू में करने के लिए सेना बुलाए. अखिलेश ने कहा, 'बीजेपी न तो सुप्रीम कोर्ट और न संविधान में विश्‍वास रखती है.

बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है.

 यूपी में जैसा माहौल है,

विशेष रूप से अयोध्‍या में उस पर सुप्रीम कोर्ट नजर रखे और जरूरत पड़ने पर सेना बुलाए.'


*बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है, अयोध्‍या में सेना भेजे सुप्रीम कोर्ट: अखिलेश यादव*

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा 25 नवंबर को धर्म सभा के आयोजन से पहले बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि 'भगवान राम' का मंदिर इंसान खुद बना लेगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर उस दिन 1992 का इतिहास दोहराया जाएगा.

 जिस तरह 1992 में संविधान को ताक पर रखकर बाबरी मस्जिद ढहायी गयी थी,आवश्यकता पड़ी तो संविधान को ताक पर रखकर राम मंदिर बनाया जाएगा.
संविधान को ताक पर रखकर अयोध्या में 1992 का इतिहास दोहराया जाएगा,अयोध्या में 25 मार्च को विश्व हिन्दू परिषद के धर्म संसद कार्यक्रम के तहत राज्य पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं,मुंबई से शिवसैनिकों को लेकर विशेष ट्रेन शुक्रवार रात को अयोध्या पहुंची. बताया जा रहा है,कि 22 बोगी की इस विशेष ट्रेन में 2 हजार से अधिक शिवसैनिक अयोध्या पहुंचे हैं
सभी मुंबई के थाने जिले के बताए जा रहे हैं.
शिवसैनिकों के ट्रेन से उतरते ही पूरा स्टेशन परिसर जय शिवाजी-जय भवानी के नारों गूंज उठा
इन शिवसैनिकों का कहना था कि हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगाने आए हैं.


राज्‍य सरकार ने अयोध्‍या में कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए एक एडीजीपी, एक डीआईजी,

तीन एसएसपी, 10 एएसपी, 21 डीएसपी,
160 इंस्‍पेक्‍टर, 700 कांस्‍टेबल, पीएसी की 42 कंपनियां,
रैपिड एक्‍शन फॉर्स की पांच कंपनियां,
एटीएस कमांडो और ड्रोन कैमरे तैनात किए हैं.
राम मंदिर के लिए शिव सैनिकों के साथ अयोध्या पहुंच रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की सभा रद्द कर दी गई है.

 ये सभा 25 नवंबर को होने वाली थी

 बताया जा रहा है कि योगी सरकार की तरफ इस सभा की अनुमति नहीं मिली है.लिहाजा उद्धव 24 नवंबर को आरती करने के बाद 25 नवंबर को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर अयोध्या से निकल जाएंगे
 डीजीपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अयोध्या को आठ जोन व 16 सेक्टर में बांटा गया है.हर जोन व सेक्टर में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की तैनाती की जा रही है. अयोध्या में पीएसी बल की संख्या बढ़ाकर 48 कंपनी कर दी गई है.

 पहले 20 कंपनी लगाई गई थी
उत्‍तर प्रदेश के अयोध्या में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने रविवार को 'धर्मसभा' का आयोजन किया है. जबकि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 'आशीर्वाद उत्सव' के लिए आज अयोध्या पहुंच रहे हैं.VHP ने दावा किया है कि 'धर्मसभा' में एक लाख से ज़्यादा लोग शामिल होंगे.मंदिर निर्माण की मांग को लेकर दबाव की रणनीति के तहत उद्धव ठाकरे आज शाम पांच बजे के करीब अयोध्‍या में सरयू नदी की आरती में शामिल होंगे
ठाकरे के साथ सरयू आरती में शामिल होने के लिए कई शिवसैनिक भी अयोध्‍या पहुंचने लगे हैं,शुक्रवार को स्‍पेशल ट्रेन से करीब दो हजार शिवसैनिक अयोध्‍या आए. वहीं शनिवार को भी एक स्‍पेशल ट्रेन आएगी और इसमें भी शिवसैनिक सवार हैं.वीएचपी ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से ट्रेनों, बसों, ट्रैक्टर ट्रॉलियों और टैक्सियों के जरिए लोगों को 'धर्मसभा' के लिए बुलाना शुरू कर दिया है.
कानून व्‍यवस्‍था को बनाए रखने के लिए रेलवे स्‍टेशन पर बड़ी संख्‍या में पुलिस बल तैनात हैं
अयोध्‍या में धारा 144 लगाई जा चुकी है.
आज अयोध्‍या में स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे
शहर के करीब 50 स्‍कूलों में सुरक्षाबलों के कैंप लगाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अयोध्या में सेना तैनात करने की मांग करते हुए कहा है कि बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है.
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को न सुप्रीम कोर्ट पर यकीन है और न ही संविधान पर.

शर्मनाकःबंदूक की नोक पर की नाबालिग से शादी, विरोध करने पर परिजनों के मुंह में किया पेशाब



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बहराइच : दबंगों की हैवानियत का एक मामला सामने आया है. उन्होंने तीन युवकों का अपहरण कर उन्हें तालिबानी सजा दी है. दबंगों ने 6 घंटे तक तीनों युवकों को बंधक बनाकर निर्मम पिटाई की. यही नहीं बल्कि वहशीयत की सारी हदें पार करते हुए उन्होंने युवकों के मुंह में पेशाब भी किया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

कोतवाली देहात क्षेत्र के नव्वागढ़ी निवासी राकेश कुमार त्रिपाठी की 14 वर्षीय बेटी के साथ दबंगों ने बंदूक की की नोक पर शादी कर ली थी. इसकी शिकायत पीड़ित पिता ने पुलिस में की, जिससे नाराज दबंगों ने कार्तिक पूर्णिमा मेला देखने गए अजय कुमार त्रिपाठी उनके साथी राकेश कुमार और लतीफ मुन्ना का अपहरण कर लिया.
पीड़ित अजय कुमार त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें दस बजे से छह बजे तक खूब लाठी डंडों से पीटा गया. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने मारते-मारते पीड़ित के मुंह में पेशाब भी करते थे. पीड़ित ने बताया कि उन्हें कमरे में बंधक बनाकर दबंगों ने यातनाएं दी. उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ता की योजना थी कि उनका गला काटकर शव को नदी में फेंकने की.

वहीं राहगीरों के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन लोगों को दबंगों के कब्जे से छुड़ाया और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एएसपी सिटी अजय प्रताप ने बताया की घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर दबंगों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है . उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएग।

हम यहां राजनीति करने नहीं आए, मंदिर बनाने की तारीख चाहिए', पढ़ें उद्धव ठाकरे के भाषण की 10 बड़ी बातें


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
आयोध्या राम मंदिर बनाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अयोध्या पहुंचे। उद्धव अपनी पत्नी रश्मी और बेटे के साथ आशीर्वाद और सम्मान समारोह में पहुंचे हैं। इस दौरान ठाकरे ने मोदी सरकार पर हमला बोल। ठाकरे ने कहा, हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं, हमें राम मंदिर बनाने की तारीख चाहिए।

पढ़ें, उद्धव ठाकरे के भाषण की 10 बड़ी बातें


-मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं, हमें मंदिर बनाने की तारीख चाहिए: उद्धव ठाकरे
-मैं यहां सोएं हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं: उद्धव ठाकरे
-उद्धव ने कहा, राम मंदिर के लिए और कितने साल इंतजार करना होगा
-सुनते आ रहे हैं मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख कब बताएंगे: उद्धव ठाकरे
-हर हिंदू चाहते है मंदिर बने, सब मिलकर राममंदिर बनाएं: उद्धव ठाकरे
-जब बहुमत की सरकार है तो देर किस बात की हो रही है: उद्धव ठाकरे
-केंद्र की मजबूत सरकार मंदिर पर कानून बनाए, वादे को निभाना ही हिंदुत्व है: उद्धव ठाकरे
-मंदिर निर्माण में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे: उद्धव ठाकरे
-नोटबन्दी में इंतज़ार नहीं किया तो राम मंदिर के लिए इंतज़ार क्यों: उद्धव ठाकरे

Friday, November 23, 2018

2019 लोकसभा चुनाव से पूर्व शुरू होगा अयोध्या में राम मंदिर निर्माणःऔर क्या कहा साक्षी महराज ने देखें वीडियो


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ : साक्षी महाराज ने कहा कि संभावना तो यह थी कि सुप्रीम कोर्ट मंदिर बनाने का निर्णय जल्द से जल्द देगा, लेकिन देखने में आ रहा है कि सुप्रीम कोर्ट छोटे-छोटे मामलों में निर्णय सुना रहा है, लेकिन जो 100 करोड़ के हिंदुओं की आस्था का विषय है, उसको सुप्रीम कोर्ट ने लटकाने का काम किया है, जिससे लोगों की भावनाएं क्षीण हो गई हैं
   
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फ़िर बड़ा बयान दिया है. अयोध्या मसले पर एक बड़ा बयान देते हुए साक्षी महराज ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 में जाने से पहले मन्दिर का निर्माण का काम शुरु हो जाएगा. बीजेपी सांसद ने सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं छोड़ा और उस पर मामला लटकाने का आरोप मड़ डाला. साक्षी महराज के मुताबिक मोदी सरकार में मुस्लिम खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है.

वहीं, मंदिर मसले पर मुसलमानों के रुख पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद ने पीएम मोदी की खुलकर तारीफ़ करते हुए कहा कि मोदी के राज में ही मुसलमान खुद को सबसे ज़्यादा सुरक्षित महसूस कर रहा है और राम मंदिर निर्माण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में जो कुछ भी होगा वह बहुत ही संवैधानिक तरीके से होगा.

Monday, November 19, 2018

मैं नहीं चाहता तो अखिलेश यादव अभी तक कुंवारा ही होता: अमर सिंह



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
आगरा: राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज अखिलेश यादव जो कुछ भी हैं उन्हीं के कारण हैं। अमर सिंह ने कहा कि अगर मैं नहीं चाहता तो अखिलेश अभी तक कुंवारा ही होता।अमर सिंह मिशन मोदी अगेन पीएम के अरबीएस कॉलेज के बिचपुरी कैंपस में हुए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश उन्हीं के कारण अास्ट्रेलिया में पढ़ाई कर सके। उन्होंने सपा-बसपा के गठबंधन को हठबंधन बताया। उन्होंने कहा कि जब बाढ़ आती है तो सांप और आदमी भी एक साथ हो जाते हैं। सिंह ने कहा कि अखिलेश को उन्होंने ही अध्यक्ष बनवाया है।
सिंह ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव जेल जाने के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार बता रहे हैं। उन्हें यह पता नहीं है कि वे मोदी की वजह से नहीं बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की वजह से जेल में हैं। उन्होंने कहा कि मिशन मोदी अगेन पीएम में राष्ट्रभक्त मुसलमानों की इज्जत है, लेकिन आज़म खान की नहीं। क्योंकि खान देश विरोधी ताकतों का राग अलापते हैं और कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताते हैं।

कुशीनगर : न्याय ना मिलने पर माँ बेटे ने की आत्मदाह का प्रयास


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
कुशीनगर : न्याय न मिलने से परेशान माँ-बेटे ने कलेक्ट्रेट पर मिटटी का तेल उड़ेल आत्मदाह करने का किया प्रयास , सल्फास की गोली भी खाने की कर रहे है बात , अधिकारीयों के चौखट पर चक्कर लगाने के बाद हारथक कर आत्मदाह करने का किया प्रयास , पति की करतूत और जमीनी विवाद को लेकर परेशान माँ-बेटे ने डीएम कार्यालय पहुच आत्मदाह करने का किया प्रयास , मौके पर पंहुचा पुलिस व प्रशासनिक अमला दोनों को जाँच कराने भेजा जिला अस्पताल ।

यूपी सरकार के पास दिव्यांग बच्चों के लिये स्कूल खोलने को बजट नहीं राजभर


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार पर एक बार फिर निशाना साधते हुये आरोप लगाया कि राज्य सरकार कुंभ के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च कर रही है लेकिन सभी जनपदों में दिव्यांग बच्चों के लिये स्कूल खोलने को उसके पास बजट ही नहीं है।
प्रदेश सरकार में भाजपा की साझीदार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री राजभर ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, '2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुये ही मंदिर मुददे को हवा दी जा रही है। कुंभ के जरिये लोकसभा चुनाव के लिए ब्रांडिंग की जा रही है। कुंभ में हजारों करोड़ का बजट खर्च किया जा रहा है, जबकि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के लिये बजट मांगता हूं तो बजट नहीं है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में केवल 16 दिव्यांग विद्यालय हैं।'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'अब भला प्रदेश के डेढ़ करोड़ दिव्यांग बच्चे इन 16 स्कूलों में कैसे पढ़ेंगे। सभी जनपदों में विद्यालय खोलने के लिये बजट मांगता हूं तो बजट नहीं है। हम इस बारे में बोलते हैं तो कहते हैं कि हम विरोध में बोलते हैं।' इस बीच उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल से जब इस मामले में प्रतिक्रिया देने को कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में मुख्यमंत्री से सवाल करिए। मैं एक मंत्री हूं और उनके (राजभर के) ही समान हूं। इसलिये अपने समकक्ष मंत्री के सवाल का जवाब देने के लिये मैं उपयुक्त नही हूं।'

राजभर ने रविवार को कहा था कि उनकी पार्टी भाजपा से नाता जोड़े रखने को लेकर सही समय पर निर्णय लेगी। अपनी ही सरकार पर लगातार हमले कर रहे राजभर ने भाजपा की तरफ से खुद पर हुए पलटवार के बारे में अपने ख्यालात जाहिर करते हुए कल  कहा ‘‘समय बताएगा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हम एक साथ रहेंगे या नहीं।’’ उन्होंने कहा ‘‘वैसे हम भाजपा के साथ हैं। मगर गलत बात को हमेशा गलत कहते रहेंगे। हम अपनी पार्टी का संगठन बढ़ा रहे हैं। चुनाव आएगा तो देखा जाएगा। हम सही समय पर फैसला लेंगे।’’

राजभर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय के उस बयान के बारे में सवाल किया गया था, जिसमें उन्होंने राजभर को ‘आवश्यक बुराई’ करार देते हुए कहा था कि वह उन्हें ढो रहे हैं। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने कहा, ‘‘हमें अनावश्यक क्यों ढो रहे हैं, हिम्मत हो तो हटा दें। सरकार को पिछड़ों के कल्याण का एक भी काम करने की फुरसत नहीं है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य सरकार से सुभासपा को एक कार्यालय भवन आबंटित करने को कहा था, मगर नहीं दिया गया। साथ ही विभिन्न शासकीय निगमों में से एक अध्यक्ष दो उपाध्यक्ष पद देने को कहा था, वह भी नहीं हुआ। जाहिर है कि वह हमें अनावश्यक ही ढो रहे हैं।’

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...