Friday, November 23, 2018

2019 लोकसभा चुनाव से पूर्व शुरू होगा अयोध्या में राम मंदिर निर्माणःऔर क्या कहा साक्षी महराज ने देखें वीडियो


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ : साक्षी महाराज ने कहा कि संभावना तो यह थी कि सुप्रीम कोर्ट मंदिर बनाने का निर्णय जल्द से जल्द देगा, लेकिन देखने में आ रहा है कि सुप्रीम कोर्ट छोटे-छोटे मामलों में निर्णय सुना रहा है, लेकिन जो 100 करोड़ के हिंदुओं की आस्था का विषय है, उसको सुप्रीम कोर्ट ने लटकाने का काम किया है, जिससे लोगों की भावनाएं क्षीण हो गई हैं
   
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फ़िर बड़ा बयान दिया है. अयोध्या मसले पर एक बड़ा बयान देते हुए साक्षी महराज ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 में जाने से पहले मन्दिर का निर्माण का काम शुरु हो जाएगा. बीजेपी सांसद ने सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं छोड़ा और उस पर मामला लटकाने का आरोप मड़ डाला. साक्षी महराज के मुताबिक मोदी सरकार में मुस्लिम खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है.

वहीं, मंदिर मसले पर मुसलमानों के रुख पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद ने पीएम मोदी की खुलकर तारीफ़ करते हुए कहा कि मोदी के राज में ही मुसलमान खुद को सबसे ज़्यादा सुरक्षित महसूस कर रहा है और राम मंदिर निर्माण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में जो कुछ भी होगा वह बहुत ही संवैधानिक तरीके से होगा.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...