Saturday, November 24, 2018

शर्मनाकःबंदूक की नोक पर की नाबालिग से शादी, विरोध करने पर परिजनों के मुंह में किया पेशाब



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बहराइच : दबंगों की हैवानियत का एक मामला सामने आया है. उन्होंने तीन युवकों का अपहरण कर उन्हें तालिबानी सजा दी है. दबंगों ने 6 घंटे तक तीनों युवकों को बंधक बनाकर निर्मम पिटाई की. यही नहीं बल्कि वहशीयत की सारी हदें पार करते हुए उन्होंने युवकों के मुंह में पेशाब भी किया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

कोतवाली देहात क्षेत्र के नव्वागढ़ी निवासी राकेश कुमार त्रिपाठी की 14 वर्षीय बेटी के साथ दबंगों ने बंदूक की की नोक पर शादी कर ली थी. इसकी शिकायत पीड़ित पिता ने पुलिस में की, जिससे नाराज दबंगों ने कार्तिक पूर्णिमा मेला देखने गए अजय कुमार त्रिपाठी उनके साथी राकेश कुमार और लतीफ मुन्ना का अपहरण कर लिया.
पीड़ित अजय कुमार त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें दस बजे से छह बजे तक खूब लाठी डंडों से पीटा गया. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने मारते-मारते पीड़ित के मुंह में पेशाब भी करते थे. पीड़ित ने बताया कि उन्हें कमरे में बंधक बनाकर दबंगों ने यातनाएं दी. उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ता की योजना थी कि उनका गला काटकर शव को नदी में फेंकने की.

वहीं राहगीरों के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन लोगों को दबंगों के कब्जे से छुड़ाया और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एएसपी सिटी अजय प्रताप ने बताया की घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर दबंगों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है . उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएग।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...