Saturday, April 14, 2018

उन्नाव गैंगरेप का लखनऊ के लोहिया अस्पताल मे मेडिकल परीक्षण


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीडि़ता का परिवार मेडिकल चेकअप के लिए लखनऊ पहुंच चुका है। मेडिकल के बाद पीड़िता परिवार को सीबीआई टीम लेकर सीबीआई जोनल कार्यालय पहुचेगी।पीडि़ता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना को संज्ञान में लिया है। हमें उम्मीद है कि अब हमें न्याय जरुर मिलेगा। इससे पहले लखनऊ रवाना होने से पहले पीडि़ता के चाचा ने कहा कि वह आरोपी विधायक की गिरफ्तारी से खुश हैं। साथ ही उन्होंने सीबीआई और मीडिया का शुक्रिया अदा किया। पीडि़ता के चाचा ने बड़ा आरोप लगाया कि पूरा उन्नाव प्रशासन आरोपी विधायक को बचाने में लगा हुआ था।
मेडिकल के बाद सीबीआई की टीम पीडि़ता से लखनऊ में भी पूछताछ करेगी। इस मामले में सीबीआई ने कल रात उन्नाव के बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार करने के बाद उनका मेडिकल भी कराया था। सीबीआई की टीम आज सुबह उन्नाव पुलिस के साथ मेडिकल चेकअप के लिए पीडि़ता तथा उसके परिवार के लोगों को लखनऊ ला रही है।
पीडि़ता बहन और चाचा के साथ लखनऊ आ रही है। मेडिकल चेकअप के बाद सीबीआई आज विधायक कुलदीप सिंह और पीडि़ता को आमने सामने बैठाकर सामूहिक दुष्कर्म तथा उसके पिता की हत्या के मामले में पूछताछ कर सकती है।
माखी दुष्कर्म मामले में सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम होटल पहुंची। टीम पीड़ित किशोरी को अपने साथ मेडिकल कराने लखनऊ ले गई। किशोरी के साथ उसकी मां चाचा और बहनें भी गई। फिलहाल परिवार के लोगों को भी किसी से बातचीत के लिए सीबीआई ने रोका, होटल के ऊपरी हिस्से में जाने पर भी लगाई रोक। सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम करीब 10.20 बजे पीड़ित किशोरी को उसके परिजनों के साथ मेडिकल कराने लखनऊ रवाना हुई। किशोरी के साथ उसकी मां चाचा और बहनें भी लखनऊ गई। किशोरी के साथ एसडीएम पूजा अग्निहोत्री और स्थानीय पुलिस टीम भी गई है।
सामूहिक दुष्कर्म के साथ ही पीडि़ता के पिता की हत्या के आरोप में कल सीबीआई ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लंबी पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई आज कुलदीप सिंह सेंगर को कोर्ट में पेश करेगी। इसके बाद सीबीआई कोर्ट से सेंगर की रिमांड मांग सकती है, जिससे कि वह इस प्रकरण में आगे पूछताछ जारी रख सके।
मीडिया की नजरों से बचाकर कल ही देर रात विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का लखनऊ के लोहिया अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया गया। रात में औपचारिक तौर पर विधायक की हुई गिरफ्तारी के बाद अब आज किसी वक्त विधायक को अदालत में पेश किया जा सकता है और सीबीआई अदालत से कस्टडी मांग सकती है।
सीबीआई ने जांच हाथ में आने के बाद 24 घंटे के अंदर कल तड़के सेंगर को लखनऊ में उनके आवास से हिरासत में ले लिया। इसके बाद दिन भर कुलदीप सेंगर से पूछताछ करने के बाद देर रात में औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया। 

योगी आदित्यनाथ सरकार आने के बाद ध्वस्त हो गई कानून-व्यवस्था-मायावती


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज आम्बेडकर जयंती के दौरान मीडिया को संबोधित किया। मायावती ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सीएम योगी आदित्यनाथ पर डॉ. आम्बेडकर जयंती मनाने को ढोंग बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के इन दोनों नेताओं ने दलितों के हित में कुछ भी नहीं किया है। मायावती ने डॉ. आम्बेडकर जयंती की बधाई देते ने बाद भाजपा सरकार पर जम कर निशाना साधा।
मायावती ने इस दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से दलित व आदिवासियों के लिए अध्यादेश लाने की मांग की। इसी के साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तभी से यहां की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। बेटियां सुरक्षित नही है, उन्नाव रेप कांड में सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही। सरकार के विधायक ही ऐसे आपराधिक मामलो में शामिल है। ऐसे ही कठुआ में हुई दुष्कर्म की घटना में भी भाजपा के लोग ही गलत बयानबाजी कर रहे है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एससी/एसटी एक्ट के मामले में सही पैरवी नही की। इससे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दलितों के प्रति नियत साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार आम्बेडकर जयंती मनाने का ढोंग न करे। उनके लिए काम करे तो बेहतर होगा। सिर्फ बातों से दलितों का हित नहीं होगा। सरकार अब दलित व आदिवासियों के लिए अध्यादेश लाये। केवल जयंती की बात नही है, जब भी दलितों की हित की बात आई, सरकार हमेशा पीछे रही है। 

Friday, April 13, 2018

बाराबंकी : सुबेहा में चोरो का आतंक लाखो जेवरात पर किया हाथ साफ



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बाराबंकी। सुबेहा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरही मजरे रुकुनुद्दीनपुर (ताला ) में चोरों ने जमकर तांडव मचाया और चार लाख से अधिक के जेवर व हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए।
 भुक्तभोगी ने इसकी सूचना  पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं |

 जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शिव प्रताप सिंह उर्फ श्यामू के मकान में पीछे की दीवाल से नकब लगाकर चोर अंदर दाखिल हो गए घर में परिवारीजन गहरी नींद में सो रहे थे । मौका पाकर घर में रखी संदूकों को चोर उठा ले गए वही मकान से चंद कदमों की दूरी पर खेत स्थित ट्यूबवेल पर लगभग एक दर्जन संदूकों का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी व जेवरात उड़ा ले गए | सुबह जब ग्रामीणजन शौच के लिए खेतों की तरफ गए तब वहां का नजारा देख दंग रह गए खेत में संदूक व कपड़े अस्त-व्यस्त पड़े थे सूचना पर पहुंची सुबेहा पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। वही इस घटना से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हैं । पहले भी क्षेत्र के कई गांवों में इस तरह की वारदातें हो चुकी है जहां पर चोरों ने इसी तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। खेरही में हुई घटना में चोरों ने पुलिस से निडर होकर पूरे घर में तांडव मचा कर सारे कमरों की तलाशी ली और पास एक खेत में आराम से बैठ कर सामान को देखकर कीमती सामान लेकर चंपत हो गए। गांव वालों का कहना है कि खेत में मिले सामान के पास राजश्री मसाले के खाली पैकेट तो वहीं सईद बीड़ी के कागज भी मिले हैं जोकि क्षेत्र में बहुतायत बिक्री होती है। ऐसे में अगर पुलिस पहले से ही हुई चोरियों पर हाथ डालती और सतर्क रहती तो यह घटना चोरों के लिए इतनी आसान नहीं होती। चोरों के बीच पुलिस का डर अब खत्म हो गया है जिसकी वजह से रोज चोरी की घटनाएं हो रही है।
प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि  तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई हैं।

1400 एनकाउंटर की 'कमाई' योगी साकार के एक विधायक ने डुबायी


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
एक विधायक को बचाने की इतनी भारी कीमत सरकार को चुकानी पडे़गी, इसकी कल्पना शायद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नहीं की होगी।
पिछले एक साल से मुख्यमंत्री से लेकर अफसर तक पुलिस में सुधार और अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहे थे, लेकिन रेप के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार करने में पुलिस के बंधे हाथ ने एक झटके में सारे किए धरे पर पानी फेर दिया।
ताबड़तोड़ 1400 से ज्यादा अपराधियों के एनकाउंटर और 7000 से अधिक अपराधियों को सरेंडर कराने वाली पुलिस दुष्कर्म के आरोपी विधायक के आगे सरेंडर नजर आई।
सेंगर बुधवार रात लखनऊ एसएसपी के आवास पर पहुंचकर यह साबित करने में भी पीछे नहीं रहे कि उनका बाल भी बांका नहीं हो सकता।
चंद घंटों बाद प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और डीजीपी ओपी सिंह भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक के आगे नतमस्तक दिखे। ‘माननीय’ विधायक के सम्मान में कोई कमी न रह जाए, इसका खास ख्याल रखा जा रहा था।
लेकिन जांच सीबीआई के हाथ में पहुंची तो डीजीपी के गुण-दोष को नजर अंदाज करते हुए उसने तफ्तीश की शुरुआत ही सेंगर को हिरासत में लेने से की।
जिस विधायक के खिलाफ पुलिस सुबूत जुटाने की बात कर रही थी और मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही थी, वही विधायक जब सीबीआई के रडार पर आया तो चंद घंटे में पूरी पटकथा बदल गई।
सीबीआई की इस कार्रवाई ने भी पुलिस को कठघरे में खड़ा कर दिया है। पुलिस अफसर भी दबी जुबान में कुबूल कर रहे हैं कि विधायक को गिरफ्तार न करने से पुलिस की छवि को गहरा धक्का लगा है।

भाभी और भतीजी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अमेठी : जमीन बंटवारे के विवाद में देवर ने साथियों के साथ मिलकर अपनी भाभी व भतीजी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। दिल दहला देने वाली इस घटना को पूरे सूबेदार गांव में गुरुवार देर रात अंजाम दिया गया। बेटी व पत्‍‌नी को बचाने के चक्कर में पति भी झुलस गया। इस मामले में नामजद आधा दर्जन लोग फरार हो गए हैं।
अमेठी मे भाभी और भतीजी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

फुरसतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पूरे सूबेदार निवासी दो सगे भाई जब्बार और सिद्दीक में जमीन बंटवारे को लेकर पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा था। गांव में सड़क किनारे जब्बार नए मकान का निर्माण करा रहा था। गुरुवार रात वहीं पर वह अपनी पत्‍‌नी अमीना (45) व पुत्री आफरीन (18) के साथ सोया हुआ था। रात एक बजे के करीब आग लगने व चीख-पुकार की आवाज सुनकर लोग जगे तो मां-बेटी बुरी तरह जल चुकी थीं और बचाव में जब्बार भी झुलस गया था। तीनों को फुरसतगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। जब्बार की तहरीर पर पुलिस ने सिद्दीक, गरिना, मोबिन और जमील निवासी पूरे सूबेदार व कासिम निवासी छूलामऊ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित जब्बार ने आरोप लगाया कि उसके भाई सिद्दीक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पत्‍‌नी व बेटी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। डीआईजी ओंकार सिंह, एसपी केके गहलौत और एएसपी वीसी दूबे ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

पिंजड़े में कैद हुए बाबा अम्बेडकर साहब


टीम ब्रेक न्यूज़ 
लखनऊ । बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति चर्चा का विषय बनी हुई है । देशभर में जहां हर जगह बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने की घटनाएं सामने आ रही हैं, वहीं केसरिया रंग में रंगने का भी मामला सामने आया था और अब शुक्रवार को आशियाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में अम्बेडकर की मूर्तियों को कैद कर दिया गया ।


बता दें, उत्तर प्रदेश में 2 अप्रैल को दलित आंदोलन हुआ था । उसके बाद से ही यूपी सरकार ने मूर्तियों की देख रेख सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई थी । वहीं अम्बेडकर विश्वविद्यालय में बाबा साहब की दो मूर्तियां हैं जिसको विश्वविद्यालय ने जाल लगाकर कैद कर दिया जिसके विषय में छात्र व छात्राओं में भारी आक्रोश व्याप्त है । वहीं छात्र व छात्राओं की मांग है कि बाबा साहब की मूर्ति को आजाद किया जाए ।
बताया जा रहा है कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षा ग्रह में तीन मूर्तियां हैं दो बाबा साहब की और एक दीन दयाल उपाध्याय जी की । जिसमें कॉलेज प्रसाशन ने दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति छोड़, बाबा साहब को पिंजड़े में कैद कर दी । बाबा साहब को पिंजड़े में कैद देख छात्रों ने कॉलेज प्रसाशन से उनको आजाद करने की मांग की । मांग पूरी ना होते देख सभी छात्र धरने पर बैठ गए, जिसके बाद मौके पर आशियाना पुलिस मौजूद रही ।


जानकारी अनुसार बताया गया है कि 15 दिन पहले जाल लगाया गया है जिसके विरोध में कई छात्रों ने वीसी को भी विज्ञापन देकर कहा है कि इस जाल को हटाया जाए । वीसी ने कहा था शुक्रवार तक जाल हटा लिया जाएगा । लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे शुक्रवार को भारी संख्या में छात्रों ने विरोध जताया । अम्बेडकर के छात्र जय सिंह, बसन्त कनौजिया, शिवम आदित्य के साथ सभी छात्र धरने पर बैठ गए । साथ ही नारे लगाते रहे कि जब तक जाल नहीं हटाया जाएगा तब तक हम नही हटेंगे ।
कॉलेज प्रॉक्टर राम चंद्रा ने बताया कि शनिवार को अम्बेडकर जयंती है उसी की सुरक्षा में जाल लगाया गया है । मगर यहां के छात्रों का कहना है कि यहां के 75 प्रतिशत दलित हैं तो किस्से डर है । साथ ही यहां 3 कैमरे हर जगह है और हर मूर्ति पर कई गार्ड भी मौजूद है तो क्यो कैद किया गया है । वहीं छात्रों का कहना है कि यह अम्बेडकर विश्वविद्यालय में ‘स्कूल ऑफ अम्बेडकर स्टडी सेंटर’ का नाम बदल कर सोसल साइंस रखा गया । वहीं छात्रों ने कहा इस कॉलेज प्रसाशन को अम्बेडकर के नाम से दिक्कत है और इसी वजह से अम्बेडकर साहब को कैद किया गया है ।

बाराबंकी : भू-माफिया का अरबों की जमीन पर अवैध कब्जा, प्रशासन मौन


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी एक ही भू-माफिया के कई प्रकरण पर मा0 न्यायालयों के आदेश की अवहेलना एवं शासन के द्वारा बनाये गये एण्टी भू-माफिया एक्ट की उड़ाई जा रही धज्जिया।

आईजीआरएस पोर्टल एवं समय-समय पर दिये गये प्रार्थना पत्रों के बावजूद हैदरगढ़ तहसील प्रशासन नहीं कर रहा है कार्यवाही

हैदरगढ़, बाराबंकी, हैदरगढ़ तहसील में एक भू-माफिया ने चकबन्दी के दौरान अरबों की सरकारी व गैर सरकारी जमीन पर कागजात मेें हेर-फेर करके कब्जा कर लिया मामले का खुलासा तब हुआ, जब मा0 न्यायालयोें में भू-माफिया के खिलाफ वाद दायर किये गये, जिसमेें शासन स्तर, तहसील व जिला स्तर के उच्च अधिकारी भी पक्षकार बने। तत्पश्चात मा0 न्यायालयों ने भू-माफिया के खिलाफ फरमान जारी किये। मा0 न्यायालयों के स्पष्ट आदेश के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे साफ पता चलता है कि भू-माफिया पहुच वाला है और उसकी साॅठ-गाॅठ अधिकारियों से भी है तभी अधिकारी मा0 न्यायालयों के आदेशों की अवहेलना करते हुये भू-माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं।

पहला प्रकरण हैदरगढ़ कस्बे के सरकारी तालाब गाटा संख्या-280/3 को हड़पने का है। तालाब नगर पंचायत के सुभाष वार्ड में स्थित है, जो कि 1333 एवं 1359 फसली के खसरे मेेें तालाब अंकित है एवं 1359 फसली मेेेें सिघाड़ा की खेती दर्ज है। यह तालाब दशकों से लेकर वर्तमान समय मेेें भी तालाब है। उक्त तालाब का पुराना गाटा संख्या-619 है। चकबन्दी के दौरान कूटरचित दस्तावेजों व सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों से मिलीभगत सेे केदार पुत्र पराग जाति कहार के नाम से अंकित कराया गया। तत्पश्चात अन्तरण प्रक्रिया अपनाकर आफाक हुसैन रिज़वी एवं अशफाक हुसैन रिज़वी पुत्रगण स्व0 अलताफ हुसैन रिज़वी निवासी वार्ड-लोहिया, नगर पंचायत हैदरगढ़, ने अपने नाम करा लिया। तत्पश्चात श्री रिजवी के द्वारा उक्त तालाब की भूमि का बैनामा किया जा रहा है। उक्त के सम्बन्ध मेें अधिवक्ता श्री रंगनाथ मिश्रा द्वारा मा0 उच्च न्यायालय, खण्डपीठ लखनऊ में जनहित याचिका संख्या-29018/2017 दाखिल किया, जिस पर मा0 उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा सुनवाई कर हैदरगढ़ नगर पंचायत के अधिवक्ता के बहस के उपरान्त दिनांक 01-12-2017 को आदेश पारित किया गया कि हैदरगढ़ खास गाटा संख्या-280/3 तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे हटाकर तालाब को पुराने स्वरूप में बहाल किया जाये। उक्त तालाब पर स्वामित्व नगर पंचायत हैदरगढ़ का ही होगा, जिस पर भी मा0 न्यायालय के आदेश के लगभग 04 माह से ज्यादा का समय व्यतीत होने के पश्चात भी नगर पंचायत व तहसील प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। उक्त गाटा संख्या-280/3 का तालाब में अंकन नहीं कराया गया और न ही तालाब पर अवैध निर्माण को ही हटाया गया। आफाक हुसैन रिज़वी व अशफाक हुसैन रिज़वी अपनी पहुंच व रसूख के कारण उपरोक्त प्रकरण मेेेें सक्षम अधिकारियोें से मिलकर अपने पक्ष मेें रिपोर्ट अंकित करवा लेते हैं, जिससे जनहित के कार्याें में भी न्याय मिलना असम्भव हो पा रहा है। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध मेें शासन, जिला स्तर व तहसील स्तर पर मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से शिकायत की गई परन्तु भू-माफिया के दबाव व रसूख के चलते सक्षम अधिकारियों के द्वारा भ्रामक सूचना देकर मामले को रफा-दफा कर देते हैं।

द्वितीय प्रकरण हैदरगढ़ बछरावां रोड स्थित उपरोक्त तालाब से सटी हुई भूमि गाटा संख्या-280/2 का है। अलताफ हुसैन रिज़वी पुत्र स्व0 राहत हुसैन जो कि तहसील हैदरगढ़ में अमीन के पद पर कार्यरत थे, जिन्होनें अपने पद का दुरूपयोग करते हुये एवं तहसील प्रशासन की मदद तथा चकबन्दी अधिकारियोें की मिलीभगत से उक्त भूमि पर बतौर सहखातेदार दर्ज हो गये। जबकि अलताफ हुसैन जाति के शिया हैं और वादी जाति का सुन्नी है। तत्पश्चात वादी ने श्रीमान अपर आयुक्त न्यायिक, फैजाबाद के यहां वाद संख्या-सी2016040000693 दाखिल कर अपना पक्ष रखा कि चकबन्दी से पहले उक्त जमीन पर उसके पूर्वक काबिज व मालिक थे, जिसके क्रम मेेें मा0 अपर आयुक्त न्यायिक― महोदय फैजाबाद मण्डल के द्वारा दिनांक 15-06-2016 को स्थगनादेश तथा संशोधित स्थगनादेश दिनांक 15-02-2018 तथा पारित स्थगनादेश का अभिलेखों मेें अंकन एवं अनुपालन हेतु जरिये डाक से परवाना पत्र संख्या-110 दिनांक 20-02-2018 तहसील-हैदरगढ़ स्थित मालखाना में क्रमांक-18/377 दिनांक 26-02-2018 को प्राप्त हुआ है, जिसका अभिलेखों में अंकन नहीं किया जा रहा है, जिससे मा0 न्यायालय के आदेशों की तहसील प्रशासन द्वारा खुलेआम अवहेलना की जा रही है। मौजूदा स्थिति यह है कि उपरोक्त भूमि पर भू-माफिया के जरिये मा0 न्यायालय के स्थगनादेश के बावजूद प्लाट काट दिये गये

Thursday, April 12, 2018

हाईकोर्ट की फटकार के बाद गैंगरेप का आरोपी विधायक हुआ अरेस्ट, CBI ने की बड़ी कार्रवाई


टीम ब्रकन्यूस ब्यूरो
लखनऊ. उन्नाव गैंगरेप मामले में हाईकोर्ट की फटकार के बाद एक बड़ा घटनाक्रम नजर आया. देर शाम केंद्र ने इस मामले की सीबीआई जांच की प्रदेश सरकार की सिफारिश मंजूर कर ली. वहीं सुबह होते-होते सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सूबे की राजधानी पहुंचकर अरेस्ट कर लिया. विधायक की गिरफ्तारी सुबह साढ़े चार बजे लखनऊ स्थित उनके आवास से की गई. उन्नाव गैंगरेप में एक के बाद एक सनसनीखेज आरोपों के बाद भी आरोपी बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी न होने से प्रदेश सरकार की खासी किरकिरी हो रही थी. सीएम आवास के सामने पीड़ित युवती के आत्मदाह की कोशिश करने और अपने पिता की हत्या किए जाने की आशंका जैसे आरोपों के बाद भी प्रदेश सरकार और पुलिस महकमा चुप बैठा रहा. आत्मदाह की कोशिश के अगले ही दिन पीड़िता के पिता की जेल में संदिग्ध मौत ने प्रदेश सरकार की नियति के साथ ही सूबे की कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा दिया था. मीडिया की सुर्खियों में आने और विपक्ष के आरोपों से घिरी प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी. अभी तक पुलिस की कार्रवाई में बेदाग बताए जा रहे बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंंगर के खिलाफ एसआईटी की रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज हुआ. लेकिन, विधायक की गिरफ्तारी न करने को लेकर प्रदेश सरकार इसके बाद भी निशाने पर थी. इस सनसनीखेज मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले से जुड़ी याचिका को सुनवाई के लिए अपनी मंजूरी दे चुका था. गुरुवार को हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की और इस दौरान उसने प्रदेश सरकार से दो टूक शब्दों में पूछा कि वह विधायक को गिरफ्तार करेगी या नहीं. हालांकि सरकार की ओर से पेश हुए महाधिवक्ता ने आरोपी विधायक के खिलाफ सबूत न होने की दलील दी. वहीं एसआईटी ने इस मामले की जांच सीबीआई को हैंडओवर किए जाने की बात कह विधायक की गिरफ्तारी में असमर्थता जाहिर की थी. हाईकोर्ट ने इस मामले में प्रदेश सरकार को जमकर फटकार लगाते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने तक की टिप्पणी कर डाली. हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई और बहस के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. हाईकोर्ट में किरकिरी होने के बाद प्रदेश सरकार चेती. वहीं केंद्र ने भी इस मामले में हाईकोर्ट की ओर से विधायक की गिरफ्तारी के आदेश होने का डर सालने लगा. ऐसी स्थिति में प्रदेश के साथ ही केंद्र की भी किरकिरी होनी तय थी. क्योंकि दोनों ही जगह बीजेपी की सरकार है और आरोपी विधायक भी बीजेपी से है. हाईकोर्ट की फटकार के बाद शाम को केंद्र सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच की प्रदेश सरकार की सिफारिश को मंजूरी दे दी. इस मंजूरी के साथ ही रात में ही सीबीआई टीम भी लखनऊ पहुंच गई. सीबीआई टीम ने सुबह साढ़े चार बजे आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उसके आवास से अरेस्ट कर लिया. सुबह पांच बजे से ही सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ने आरोपी विधायक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सीबीआई टीम आरोपी विधायक से घटना के बारे में पूछताछ के साथ ही उनके भाई अतुल के भी बयान लेगी. साथ ही इस घटना के बाद से अब तक मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों से भी जानकारी जुटाएगी. बता दें कि उन्नाव गैंगरेप में पीड़िता की मां की तहरीर पर उन्नाव के माखी थाने में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 ,506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश के गृह विभाग के प्रमुख सचिव के साथ इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है इसलिए गिरफ्तारी पर फैसला सीबीआई ही लेगी.

लोक कल्याण मेले में खर्राटें भरते नजर आये बाराबंकी डीएम


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर बाराबांकी में ‘लोक कल्याण मेला’ आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने सरकार के एक वर्ष के कामकाज और उपलब्धियों  का जमकर बखान किया.इस मंच पर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी भी मौजूद थे. लेकिन वे सोते नजर आए. जिलाधिकारी का मंच के ऊपर सोते रहना चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
दरअसल, बाराबंकी के राजकीय इंटर कॉलेज के आडिटोरियम में आयोजित ‘लोक कल्याण मेला’ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री दारा सिंह चौहान थे. इस कार्यक्रम में वक्ता सरकार के एक साल के लोक कल्याणकारी योजनाओं और सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को रू-ब-रू करा रहे थे. मंच पर मौजूद सभी वक्ता सरकार के कामों का गुणगान कर रहे थे. इसी कार्यक्रम के मंच पर मौजूद थे जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी. जिलाधिकारी इस कार्यक्रम में सरकार का कोई गुणगान नहीं कर रहे थे. बल्कि मंच पर अपनी थकान मिटाने के लिए गहरी नींद में सो रहे थे
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी का मंच पर सोना चर्चा का केंद्र बना हुआ है. अब जिलाधिकारी अपने कामों की थकान मिटा रहे थे या फिर बोर होकर झपकी ले रहे थे यह पता नहीं चल सका है. यह तो अच्छा रहा कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान मंच पर तब तक नही पहुंचे थे.

उन्नाव में मिली युवती की जली हुई लाश रेप के बाद हत्या की आशंका


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ : प्रदेश के उन्नाव में अभी युवती के गैंगरेप के बाद पिता की पुलिस कस्टडी में हत्या का मामला अभी ठंडा भी नही पड़ा था, कि एक और मामला सामने आ गया। जहां एक युवती की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका है कि रेप के बाद युवती को जलाकर उसकी हत्या कर दी गई हैं। पुलिस अब इस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मामला उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र का है। गुरुवार की सुबह पुलिस को खबर मिली कि भल्ला फार्म मार्ग के जंगली खेड़ाके पास जंगल मे एक जली हुई लाश पड़ी है। सूचना मिलते पुलिस मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने पाया कि शव एक युवती का था। जिसे जलाने के बाद वहां फेंका गया था। पुलिस ने फौरन शव को कब्जे में ले लिया।
मामले सूचना जैसे ही जिले के आला पुलिस अधिकारियों को मिलीए वे भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई कर शव को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया। मौके पर इलाके के पुलिस उपाधीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौजूद है।
आशंका है कि पहले युवती के साथ बलात्कार किया गया और फिर जलाकर उसकी हत्या कर दी गई। युवती की शिनाख्त कराना भी पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है। फिलहाल, पुलिस पूरे इलाके में आरोपियों का सुराग जुटाने के लिए छानबीन कर रही है।

Tuesday, April 10, 2018

जातिगत आरक्षण का हो खत्मा, सभी वर्गो को मिले समान अवसर - सुभाष सिहं


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा देश में वर्तमान समय में चल रही आरक्षण को समाप्त करने की,आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग व आरक्षण व्यवस्था से उत्पन्न असमानता पर आक्रोशित सवर्ण मोर्चा ने अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के बैनर तले गांधीपार्क में धरना दिया, तदोपरांत प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजा। सवर्णों द्वारा आयोजित धरना प्रर्दशन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह ने कहा कि आज देश को आजाद हुए लगभग 71 वर्ष हो रहे है, पिछडे एवं अनुसूचित जाति एव अनुसूचित जन जाति के लोग वर्तमान में देश के सर्वोच्च पदो पर डाक्टर, आई ए एस, आईपीएस, पीसीएस, इंजीनियर साहित अन्य पदो पर आसीन है,लेकिन अब वह समय आ गया है कि आरक्षण को पूरी तरह समाप्त किया जाये जिससे समाज के सभी वर्गो को समान अवसर मिल सके, सविधांन के अनुच्छेद 16 मे अवसरों के समानता की बात कही गयी है उन्होनें प्रधानमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि एक के बाद एक आरक्षण लाभ कहीं से भी उचित नहीं है एक छात्र आरक्षण के दम पर कालेज में सीट भी पा जाता है वही छात्र आरक्षण के दम पर ही नौकरी भी पा जाता है जिसका कोई तार्किक आधार नहीं हैं।

 इस व्यवस्था पर देश के प्रथम प्रधानमत्री ने भी कहा था कि आर्थिक आधार पर मदद की व्यवस्था करनी चाहिए न कि जाति के आधार पर,इसी क्रम में धरने को सम्बोधित करते हुए डा0 आर बी सिंह ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त दिप्पणी करते हुए पूरे देश में इस तरह के आरक्षण को बन्द करने का आदेश दिया। अरूण कुमार सिंह ने कहा कि अब आरक्षण को आगे न बढाकर इस तत्काल समाप्त करने का समय आ गया है यह समाज के लिए बहुत ही घातक है। कार्यक्रम में उपस्थित सवर्ण समाज के सभी वक्ताओ ने आरक्षक को तत्काल समाप्त करने की मांग करते हुए कहा कि इसकी समाप्ति से ही देश के सभी प्रतिभाओं को काम करने का मौका मिलेगा। वक्ताओं सहित उपस्थित सभी लोगो ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो समस्त सवर्ण समाज लखनउ से लेकर दिल्ली तक आन्दोलन करने को विवश होगा। कार्यक्रम के अन्त में धरना स्थल पर पहुचें सदर मजिस्ट्रेट पी डी गुप्त को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 सुनील सिंह रहे और अध्यक्ष्ता डा0 श्याम बहादुर सिंह व संचालन के बी सिंह ने की। शान्तिपूर्वक धरना प्रर्दशन में अरूण कुमार सिंह, अशोक सिंह, वीरेन्द्र कुमार भटट, अमित कुमार सिंह, डा0 सुनील कुमार सिंह, राजेन्द्र सिहं,रणन्जय िंसह, हरि सिंह बादल, सर्वेश श्रीवास्तव, पिन्टू सिंह, विशाल सिंह, ऋषभ सिंह, राजा सिंह, आषीश सह, विवेक सिंह, संदीप सिंह, दीपक कुमार, श्याम बहादुर सिंह, सर्वेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, शंशाक सिंह, अरूण कुमार मिश्र, आनन्द कुमार सिंह, लखेश्वरी सिंह, अतुल सिंह, श्रीमती सोनी सिंह सहित सैकडों समान्य वर्ग के लोग मौजूद रहे ।

बाराबंकी : गलत पासपोर्ट बनाने में मुंशी पर गिरी गाज हुआ सस्पेंड


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी गलत पासपोर्ट बनाने पर तत्कालीन मुंशी पर गिरी गाज पुलिस अधीक्षक ने पासपोर्ट बनवाने में सहयोग करने वाले मुंशी को निलंबित कर दिया है मामला कोतवाली रामसनेहीघाट का है  जंहा पर शाहिद उर्फ गुड्डू पुत्र नजीर अहमद निवासी ग्राम टडिया मजरे महुलारा ने पासपोर्ट बनवाने हेतु आवेदन व गत 2015 किया था तत्कालीन कोतवाली प्रभारी झुनझुन लाल सोनकर थे और मुंशी रविकान्त पाण्डेय ने पासपोर्ट जारी कर दिया था और पासपोर्ट बनने के बाद शाहिद दुबई के लिए रवाना हो गया किन्तु शाहिद के खिलाफ न्यायलय में मुकदमा गत 2006  में धारा 272 आई पी सी व 60 एक्ससाइज एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के कारण अदालत पर गैरहाजिर होने पर वारंट जारी किया गया किन्तु वारंट पर भी न्यायालय में न हाजिर होने पर जमानतदारों के खिलाफ न्यायालय ने वारंट जारी किया वारंट जारी होने के बाद पूरा मामला सामने आया।

जमानतदारो ने बताया कि शाहिद दुबई में काम करता है इसपर न्यायालय ने पासपोर्ट जारी करने वालो के खिलाफ जांच व कार्यवाही करने का निर्देश दिया था, जिसकी जाँच  एडिशनल एसपी शशि कान्त तिवारी कर रहे थे जांचोपरांत मामला सही पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन मुंशी रविकान्त पाण्डेय को निलंबित कर दिया निलंबित मुंशी रविकान्त वर्तमान समय मे हैदरगढ़ कोतवाली में तैनात है।

MLA कुलदीप सिंह सेंगर का भाई अतुल सेंगर गिरफ्तार


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उन्नाव भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के छोटे भाई अतुल सिंह सेंगर के घर छापेमारी करके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विधायक के भाई पर रेप पीड़िता के पिता की पिटाई का आरोप है जिससे न्यायिक हिरासत में उनकी मौत हुई। पीड़िता ने विधायक पर ही रेप का आरोप लगाया है।
आरोप है तीन अप्रैल की शाम को विधायक के भाई अतुल सिंह ने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता के पिता की पिटाई कर दी थी। शासन सत्ता का हनक दिखाकर उल्टे जख्मी अधेड़ को ही पुलिस ने जेल भेज दिया था। उसकी बेटी ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश की तो सियासी गलियारों में भूचाल आ गया। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी उसी दौरान सोमवार को तड़के जेल बंदी अधेड़ ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बंदी के घरवाले जिद पर अड़े थे कि आरोपी अतुल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। शासन स्तर से आश्वासन मिला था कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एसपी ने टीम गठित की। विधायक के भाई को गिरफ्तार करके गोपनीय स्थान पर रखा गया है। पुलिस की ओर से शासन को इस बात की सूचना दी गई है। एसपी पुष्पांजलि का कहना है कि अतुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुकदमे में उसका नाम भी बढ़ाया गया है। उसको जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

Monday, April 9, 2018

BJP विधायक बने भगवान राम , कहा- उनपर भी लगे थे आरोप


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लाइव सिटी रिपोर्टर उन्नाव---- सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपित भारतीय जनता पार्टी के दबंग छवि के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपनी तुलना भगवान राम से कर दी. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर तो आरोप लगा है, आरोप तो भगवान राम पर भी लगा था. चेहरे पर सामान्य भाव लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय से बाहर निकले विधायक ने कहा कि दुष्कर्म के आरोप झूठे हैं. पूरी कहानी मनगढंत है. किशोरी के चाचा उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसे आरोप लगवा रहे हैं. विधायक ने कहा कि पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.


दुष्कर्म के आरोपों से घिरे उन्नाव के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सोमवार शाम शास्त्री भवन पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी सफाई दी. चर्चा थी कि उन्हें मुख्यमंत्री ने तलब किया है, लेकिन विधायक ने इससे इन्कार कर दिया. कहा कि वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं. किशोरी पक्ष जहां से चाहे वहां से जांच करा ली जाए.
मुख्यमंत्री से मिलकर विधायक ने दी सफाई

 किसी का नाम आने से कोई इस्तीफा देता है क्या

एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि किसी का नाम आने से कोई इस्तीफा देता है क्या. उन्होंने कहा कि किशोरी व उसके परिवार को रविवार को लखनऊ लाया गया था. जो लोग लाए थे उनके भी मोबाइल नंबर व अन्य तथ्यों की जांच हो जाए, तो सब सामने आ जाएगा. विधायक ने कहा कि इसके पीछे जो हैं, वे अपराधी हैं.

मुख्यमंत्री आवास के बाहर परिवार संग आत्मदाह का प्रयास किया

उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक किशोरी ने कल लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर परिवार संग आत्मदाह का प्रयास किया. परिवार का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. कुलदीप सिंह सेंगर ने इस गंभीर आरोप को बेहद हल्के ढंग से लिया. सेंगर ने कहा कि किशोरी के आरोप निराधार हैं.

SP का औचक निरीक्षण 2 SI और 1 सिपाही निलंबित-महराजगंज से राम-बहादुर की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज।जिले में बिगड़ी कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए एसपी ने जांच पड़ताल तेज कर दी है। बीती रात उन्होंने फरेंदा और पुरंदरपुर थाने का औचक निरीक्षण किया तो फरेंदा में उप निरीक्षक ड्यूटी के लापरवाह मिले। वहीं पुरंदरपुर थाने पर तैनात संतरी भी सजग नहीं रहा। एसपी आरपी सिंह ने बताया कि दायित्व के प्रति सचेत नहीं रहने पर उप निरीक्षक फरेंदा शरद भारती, हेड कांस्टेबल प्रोन्नत जय प्रकाश चौरसिया, नौतनवां थाने पर तैनात कांस्टेबल संतोष यादव, पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक बृजराज यादव को निलंबित कर दिया गया है। वहीं फरेंदा थाने पर संतरी ड्यूटी पर तैनात परमानंद राय और पुरंदरपुर थाने पर तैनात कांस्टेबल श्रीप्रकाश को लाइन हाजिर दिया गया है।एसपी के इस कार्यावाही से विभाग में हड़कंप मच गया,लेकिन अब देखना ये है कि लापरवाह पुलिस अपनी कार्यशैली में बदलाव लाती है या नहीं

Sunday, April 8, 2018

लखनऊ मे बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप, सीएम आवास के बाहर सामूहिक आत्‍महत्‍या की कोशिश


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आवास के बाहर एक महिला ने परिवार के साथ खुदकुशी करने की कोशिश की. पीड़ित महिला ने उन्नाव से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्‍कर्म करने का आरोप लगाया है.
महिला ने कहा कि विधायक और उसके साथियों ने उसके साथ दुष्‍कर्म किया है. हालांकि महिला को आत्‍महत्‍या की कोशिश करने पर किसी तरह पकड़ लिया गया.
सीएम योगी के आवास के बाहर एक महिला परिवार संग पहुंची. गेट के पास मौजूद पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते कि इतने में सभी आत्मदाह का प्रयास करने लगे. पुलिस ने किसी तरह सभी को काबू में किया और उन्हें गौतमपल्ली थाने लेकर पहुंची.पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उन्नाव के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके साथियों उसके साथ दुष्कर्म किया और अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. न्याय न मिलने से आहत होकर वह परिवार संग आत्मदाह के लिए मजबूर हुई.
पुलिस के काफी समझाने के बाद भी परिवार शांत नहीं हुआ और गौतमपल्ली थाने में ही धरने पर बैठ गया है. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मामला सामने आने के बाद लखनऊ में बैठे अधिकारियों ने उन्नाव के एसपी से जांच के बाद सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिए है.

लखनऊ मे भूत भगाने के बहाने नाबालिग से किया दुष्कर्म, तांत्रिक गिरफ्तार


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ भूत भगाने के बहाने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के मामले में लखनऊ पुलिस ने एक ढोंगी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है.
पीड़ित लड़की की मां ने तांत्रिक की करतूत को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया था, जिससे तांत्रिक का घिनौना चेहरा सामने आया.
राजधानी के कैंट इलाके की एक महिला की 16 वर्षीय लड़की की कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी. डाक्टरों के इलाज से अपेक्षित परिणाम न मिलने पर महिला ने इलाके के नामी तांत्रिक हाफ़िज़ साजिद को लड़की को दिखाया. साजिद ने महिला को बताया कि उसकी बेटी पर किसी प्रेत का साया है. घर में अकेले कमरे में वो लड़की की प्रेत बाधा दूर कर देगा.
ऐसा बोलकर साजिद अगले दिन ही महिला के घर गया और आधा घंटा लड़की के साथ कमरे में रहा. साजिद के जाने के बाद लड़की ने मां को बताया कि साजिद ने बेहोश करके उसके साथ गलत काम किया है. इलाके में साजिद के रसूख के चलते महिला ने तांत्रिक को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया. शनिवार को साजिद महिला की बेटी का इलाज करने आने वाला था. उसके आने से पहले महिला ने कमरे में मोबाईल की वीडियो रिकार्डिंग आॅन करके छिपा दिया. ढोंगी साजिद की पूरी करतूतें मोबाइल में रिकॉर्ड हो गईं. महिला ने पुलिस को सूचना दी. रिकार्डिंग के आधार पर पुलिस ने तुरंत साजिद को गिरफ्तार कर लिया.

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...