Friday, April 13, 2018

बाराबंकी : सुबेहा में चोरो का आतंक लाखो जेवरात पर किया हाथ साफ



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बाराबंकी। सुबेहा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरही मजरे रुकुनुद्दीनपुर (ताला ) में चोरों ने जमकर तांडव मचाया और चार लाख से अधिक के जेवर व हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए।
 भुक्तभोगी ने इसकी सूचना  पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं |

 जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शिव प्रताप सिंह उर्फ श्यामू के मकान में पीछे की दीवाल से नकब लगाकर चोर अंदर दाखिल हो गए घर में परिवारीजन गहरी नींद में सो रहे थे । मौका पाकर घर में रखी संदूकों को चोर उठा ले गए वही मकान से चंद कदमों की दूरी पर खेत स्थित ट्यूबवेल पर लगभग एक दर्जन संदूकों का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी व जेवरात उड़ा ले गए | सुबह जब ग्रामीणजन शौच के लिए खेतों की तरफ गए तब वहां का नजारा देख दंग रह गए खेत में संदूक व कपड़े अस्त-व्यस्त पड़े थे सूचना पर पहुंची सुबेहा पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। वही इस घटना से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हैं । पहले भी क्षेत्र के कई गांवों में इस तरह की वारदातें हो चुकी है जहां पर चोरों ने इसी तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। खेरही में हुई घटना में चोरों ने पुलिस से निडर होकर पूरे घर में तांडव मचा कर सारे कमरों की तलाशी ली और पास एक खेत में आराम से बैठ कर सामान को देखकर कीमती सामान लेकर चंपत हो गए। गांव वालों का कहना है कि खेत में मिले सामान के पास राजश्री मसाले के खाली पैकेट तो वहीं सईद बीड़ी के कागज भी मिले हैं जोकि क्षेत्र में बहुतायत बिक्री होती है। ऐसे में अगर पुलिस पहले से ही हुई चोरियों पर हाथ डालती और सतर्क रहती तो यह घटना चोरों के लिए इतनी आसान नहीं होती। चोरों के बीच पुलिस का डर अब खत्म हो गया है जिसकी वजह से रोज चोरी की घटनाएं हो रही है।
प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि  तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...