Tuesday, April 10, 2018

MLA कुलदीप सिंह सेंगर का भाई अतुल सेंगर गिरफ्तार


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उन्नाव भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के छोटे भाई अतुल सिंह सेंगर के घर छापेमारी करके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विधायक के भाई पर रेप पीड़िता के पिता की पिटाई का आरोप है जिससे न्यायिक हिरासत में उनकी मौत हुई। पीड़िता ने विधायक पर ही रेप का आरोप लगाया है।
आरोप है तीन अप्रैल की शाम को विधायक के भाई अतुल सिंह ने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता के पिता की पिटाई कर दी थी। शासन सत्ता का हनक दिखाकर उल्टे जख्मी अधेड़ को ही पुलिस ने जेल भेज दिया था। उसकी बेटी ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश की तो सियासी गलियारों में भूचाल आ गया। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी उसी दौरान सोमवार को तड़के जेल बंदी अधेड़ ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बंदी के घरवाले जिद पर अड़े थे कि आरोपी अतुल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। शासन स्तर से आश्वासन मिला था कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एसपी ने टीम गठित की। विधायक के भाई को गिरफ्तार करके गोपनीय स्थान पर रखा गया है। पुलिस की ओर से शासन को इस बात की सूचना दी गई है। एसपी पुष्पांजलि का कहना है कि अतुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुकदमे में उसका नाम भी बढ़ाया गया है। उसको जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...