Monday, April 9, 2018

BJP विधायक बने भगवान राम , कहा- उनपर भी लगे थे आरोप


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लाइव सिटी रिपोर्टर उन्नाव---- सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपित भारतीय जनता पार्टी के दबंग छवि के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपनी तुलना भगवान राम से कर दी. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर तो आरोप लगा है, आरोप तो भगवान राम पर भी लगा था. चेहरे पर सामान्य भाव लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय से बाहर निकले विधायक ने कहा कि दुष्कर्म के आरोप झूठे हैं. पूरी कहानी मनगढंत है. किशोरी के चाचा उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसे आरोप लगवा रहे हैं. विधायक ने कहा कि पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.


दुष्कर्म के आरोपों से घिरे उन्नाव के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सोमवार शाम शास्त्री भवन पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी सफाई दी. चर्चा थी कि उन्हें मुख्यमंत्री ने तलब किया है, लेकिन विधायक ने इससे इन्कार कर दिया. कहा कि वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं. किशोरी पक्ष जहां से चाहे वहां से जांच करा ली जाए.
मुख्यमंत्री से मिलकर विधायक ने दी सफाई

 किसी का नाम आने से कोई इस्तीफा देता है क्या

एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि किसी का नाम आने से कोई इस्तीफा देता है क्या. उन्होंने कहा कि किशोरी व उसके परिवार को रविवार को लखनऊ लाया गया था. जो लोग लाए थे उनके भी मोबाइल नंबर व अन्य तथ्यों की जांच हो जाए, तो सब सामने आ जाएगा. विधायक ने कहा कि इसके पीछे जो हैं, वे अपराधी हैं.

मुख्यमंत्री आवास के बाहर परिवार संग आत्मदाह का प्रयास किया

उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक किशोरी ने कल लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर परिवार संग आत्मदाह का प्रयास किया. परिवार का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. कुलदीप सिंह सेंगर ने इस गंभीर आरोप को बेहद हल्के ढंग से लिया. सेंगर ने कहा कि किशोरी के आरोप निराधार हैं.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...