Friday, April 13, 2018

भाभी और भतीजी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अमेठी : जमीन बंटवारे के विवाद में देवर ने साथियों के साथ मिलकर अपनी भाभी व भतीजी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। दिल दहला देने वाली इस घटना को पूरे सूबेदार गांव में गुरुवार देर रात अंजाम दिया गया। बेटी व पत्‍‌नी को बचाने के चक्कर में पति भी झुलस गया। इस मामले में नामजद आधा दर्जन लोग फरार हो गए हैं।
अमेठी मे भाभी और भतीजी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

फुरसतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पूरे सूबेदार निवासी दो सगे भाई जब्बार और सिद्दीक में जमीन बंटवारे को लेकर पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा था। गांव में सड़क किनारे जब्बार नए मकान का निर्माण करा रहा था। गुरुवार रात वहीं पर वह अपनी पत्‍‌नी अमीना (45) व पुत्री आफरीन (18) के साथ सोया हुआ था। रात एक बजे के करीब आग लगने व चीख-पुकार की आवाज सुनकर लोग जगे तो मां-बेटी बुरी तरह जल चुकी थीं और बचाव में जब्बार भी झुलस गया था। तीनों को फुरसतगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। जब्बार की तहरीर पर पुलिस ने सिद्दीक, गरिना, मोबिन और जमील निवासी पूरे सूबेदार व कासिम निवासी छूलामऊ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित जब्बार ने आरोप लगाया कि उसके भाई सिद्दीक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पत्‍‌नी व बेटी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। डीआईजी ओंकार सिंह, एसपी केके गहलौत और एएसपी वीसी दूबे ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...