Thursday, August 30, 2018

अजब गजब वायरल...सोनम गुप्ता के बाद पंखुड़ी पाठक हुई बेवफा


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
सोनम गुप्ता के बेवफा है कि नोट  के बाद अब समाजवादी पार्टी छोड़ने वाली पंखुड़ी पाठक बेवफा है लिखी 2000 की नोट सोशल मीडिया पर खूब वायरल की जा रही है आपको बताते चलें कि इसके पहले 10 कि नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा लिखी गई नोट को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया गया था  जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी । 

पहले सोशल मीडिया में छा चुकी है सोनम 
एक साल पहले की बात है. लोग 500 और 1000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए बैंकों के आगे जूझ रहे थे. इस दौरान प्यार में ठुकराए हुए एक आशिक ने 10 रुपये के नोट के जरिए सोशल मीडिया पर जबरदस्त इंट्री की थी |

नोटबंदी की शुरुआत में, 10 रुपये का नोट फेसबुक, ट्विटर पर आया था. जिस पर 'सोनम गुप्ता बेवफा है' लिखा गया था. लोगों को लगा कि धोखा खाए आशिक ने यह नोट 'सोनम गुप्ता' को उसकी बेवफाई के बदले वापस देने के लिए ऐसा किया होगा सोशल मीडिया पर सोनम गुप्ता  टॉप ट्रेंड पर रहा था. 

परीक्षा में आया था प्रश्न 
यही नहीं हद तो तब हो गयी थी जब सोनम गुप्ता बेवफा है' वाली बात आईआईटी में भी पहुंच गई . आईआईटी गुवाहाटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एक प्रोफेसर ने इंस्टीट्यूट में होने वाली परीक्षा में प्रोबेबिलिटी से जुड़े सवाल में 'सोनम गुप्ता बेवफा है' का जिक्र किया था . नोटबंदी के बाद से ही 'सोनम गुप्ता बेवफा है' सोशल साइट्स पर ट्रेंड कर रहा था .


अब पंखुड़ी पाठक हुई बेवफा 
और अब अब हाल में ही समाजवादी पार्टी छोड़ने वाली पंखुड़ी पाठक को लेकर एक 2000 की नोट वायरल को जा रही है । जिस पर पंखुड़ी पाठक बेवफा है लिखा है । इसे सोशल मीडिया वायरल किया जा रहा है । लोगों द्वारा पोस्ट को व्हाट्सअप , फेसबुक सहित अन्य सोशल साइटों पर जमकर वायरल किया जा रहा है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...