टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बहराइच. पुलिस ने एक ऐसी कातिल हसीना को उसके कातिल प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया है। जिसने अपने प्रेम जाल में फांसकर एक बैंक मैनेजर को मौत की सज़ा दे डाली। गिरफ्त में आई दिलकश नाम की एक महिला का संबंध फेसबुक के जरिये हरदोई निवासी Axis बैंक के सहायक मैनेजर विवेक भारती से इस कदर बढ़ गए कि दोनों की मेसेंजर पर खुलकर बातें होती थीं। ये सिलसिला बीते काफी दिनों से चल रहा था। इसी बीच महिला के दूसरे प्रेमी सब्बन को जब प्रेम कहानी में दूसरे प्रेमी की इंट्री की भनक लगी तो उसको रास्ते से हटाने के लिये तरह तरह का प्लान रच रहा था।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक मैनेजर का कातिल सब्बन TV पर क्राईम पेट्रोल शो को अक्सर देखा करता था। जिसकी वजह से लोग इसे क्राईम पेट्रोल के नाम से पुकारने लगे थे। गिरफ्त में आये मास्टर माइंड कातिल सब्बन ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका के मोबाईल पर विवेक भारती द्वारा भेजे गए कुछ ऐसे मेसेज देखे की उसका दिमाग काबू में नहीं रहा और दिलकश के द्वारा बहाने से विवेक को बहराइच में बुलाकर उसे हमेशा हमेशा के लिये रास्ते से हटा दिया।बहराइच के थाना रिसिया इलाके में बीती 28 अगस्त को हुई हरदोई की शाहाबाद Axis बैंक शाखा के असिस्टेंट बैंक मेनेजर विवेक भारती के मर्डरकाण्ड का खुलासा आखिर पुलिस टीम ने कर दिया। इस हत्याकांड में प्रेम त्रिकोड़ (लव ट्रायंगल) हत्या की वजह बन कर सामने आया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आई एक शादीशुदा महिला के साथ घटना को अंजाम देने वाले कातिल और मृतक बैंक मैनेजर दोनों के साथ अवैध प्रेम सम्बन्ध थे जो उसके प्रेमी को नगवार गुज़र रहा था। इसी के चलते बहराइच निवासी महिला के प्रेमी ने बहाने से अपनी प्रेमिका के द्वारा हरदोई निवासी प्रेमी विवेक भारती को बुलाया और हत्याकांड को अंजाम देकर उसकी लाश को रिसिया इलाके में फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है। पुलिस को इनके पास से आलाक़त्ल और खून से सने कपड़े बरामद हुए हैं। इस घटना कांड के खुलासे में मृतक के पास से बरामद बंधन रेस्टोरेंट में महिला के साथ काफी पिये जाने के बिल ने पुलिस की काफी मदद की और CCTV फुटेज से शिनाख्त कर कातिल के गरेबान तक पहुंच गई।हरदोई निवासी 25 वर्सीय विवेक भारती Axis बैंक में बतौर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात था। लेकिन फेसबुक और मैसेंजर के जरिये एक महिला के साथ अवैध संबंध उसकी मौत का कारण बन गया। बीती 28 अगस्त को हरदोई निवासी बैंककर्मी का शव रिसिया इलाके में खून से लतपथ अवस्था में बरामद हुआ सड़क किनारे पड़ा मिला था। जिसकी जांच के लिए एसपी ने 3 टीमों को लगाया था । पुलिस टीम ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की प्रेमिका और उसके एक अन्य प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या को अंजाम देने वाले कातिल ने बताया कि उसकी प्रेमिका के साथ विवेक भारती गंदी गंदी बात करता था जो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ इसलिये उसने उसे मौत के घाट उतारने का कांड कर डाला। जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई महिला पहले से शादीशुदा है और एक बच्ची की मां है।इसके मृतक के साथ प्रेम सम्बन्ध थे जब इसकी भनक दूसरे प्रेमी को हुई तो उसने अपनी प्रेमिका के द्वारा मृतक को मिलने के लिए बहराइच बुलाया.मृतक के बहराइच आने के बाद दूसरे प्रेमी ने रिसिया इलाके में ले जाकर उसकी ह्त्या कर दी.पुलिस ने जांच के दौरान जब मृतक की कॉल डिटेल खंगाली तो महिला से हुई बातचीत का रिकॉर्ड सामने आया और उसी पर जांच करते हुए दोनों प्रेमिका और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

No comments:
Post a Comment