Monday, May 15, 2017

शादी के मंडप में पहुंची 'रिवाल्वर रानी' पूरी बारात कर बैठी तमंचे पर 'डिस्को

Image result for image revolver rani

ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने वाला सीन था. बाराती और घराती उसके तमंचे के आगे डिस्को की तरह इधर से उधर नाचते नजर आए. क्यों पहुँचीं भड़की हुई रिवाल्वर रानी - मामला कानपुर देहात के शिवली इलाके का है जहां एक गेस्ट हाउस में शादी की रस्में शुरू ही होने वालीं थी. - जयमाल के वर-वधू स्टेज पर पहुंचे ही थे कि अचानक एक लड़की हाथ में तमंचा लिए दाखिल हुई. - उसने दूल्हे देवेन्द्र अवस्थी की तरफ तमंचा तानते हुए कहा कि उन दोनों का बहुत पुराना अफैर है की शाद्फी मंदिर में हो चुकी है. - दूल्हे देवेन्द्र के पहचानने से इनकार करने पर लड़की ने खुद को गोली मार लेने की धमकी दी. - हाथों में तमंचा लिए लड़की की बात सुनकर वहां मौजूद मेहमान दंग रह गए. - तमाशा बढ़ता देख स्टेज पर जयमल लिए खड़ी दुल्हन ने शादी से आफ इनकार कर दिया. - इस बात को लेकर ब्नाराती और घराती आपस में बहस करने लगे. - कन्या पक्ष के एक मेहमान का कहना है कि शादी में करीब 500 मेहमान आए थे और उसकी दीदी के साथ जो धोखा हुआ उससे सभी काफी दुखी हैं. - मामला बढ़ता देख लड़के वालों ने लड़की वालों से मिला सामन और पैसा लौअताया और बारात बैरंग लेकर वापस लौट गए. - शिवली थाने के इंस्पेक्टर राधामोहन ने घटना की पुष्टि तो की लेकिन कहा कि अभी इस बात को कन्फर्म करने की कोशिश की जा रही है कि लड़की तमंचा लेकर पहुंची थी या नही. - इस मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...