Saturday, December 24, 2016

IAS–IPS को जाल में फंसाती थी ये हसीना, मिली ऐसी मौत

poonam-ashish-2
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
जयपुर राजस्थान के तेज तर्रार पुलिस अफसर ने ख़ुदकुशी तो कर ली मगर साथ साथ अपने जिस साथी महिला को गोली मारी उसके रैकेट का खुलासा भी कर गए. जयपुर के एंटी टेरर स्क्वायड के एडिशनल एसपी आशीष प्रभाकर ने अपने सुसाईड नोट में इस महिला की हरकतों का खुलासा किया है.
पूनम नाम की यह महिला फिलहाल आशीष को अपने जाल में इस कदर फंसा चुकी थी कि उनका अपनी पत्नी से विवाद शुरू हो गया था और मामला तलाक की हद तक बढ़ गया था. पूनम के बाद खुद को गोली मारने से पहले आशीष ने ही पुलिस कंट्रोल रूम को खबर दे दी थी.
अपने स्युसाईड नोट में आशीष ने पूनम के बारे में लिखा है- “आज में पुलिस आफिसर होने के नाते इंसाफ करने आया हूं. पिछले चार साल से ये लड़की मेरे साथ प्यार का नाटक कर मुझे और मेरे परिवार को तबाह कर रही है. ये लड़की कोचिंग के नाम पर कुछ अधिकारीयों और कुछ लोगों को फंसाती थी. अगर इस लड़की के बारे में ये जानना चाहते हैं तो लिखे हुए पांच लोगों के नाम और नंबरों से पूछ लें. इस रैकेट में विरेंद्र मीणा के साथ ये लड़की ब्लैकमेलिंग करती थी.
आशीष ने पूनम को मारने से पहले अपनी फेसबुक वॉल पर भी लिखा है कि पुलिस में होने के साथ ही मेरी मोरल ड्यूटी बनती है कि मैं इंसाफ करुं.
बीते 4 साल से पूनम आशीष के साथ मिल कर एक कोचिंग चलाती थी, बताया जाता है कि इस कोचिंग में दुसरे कई आईएएस अधिकारियों का पैसा भी लगा था. आशीष के साथ उसका अफेयर परवान चढ़ने लगा तब आशीष की पत्नी से तकरार बढ़ गयी और वह अलग हो गयी. पूनम का भी अपनी पति से तलाक हो गया था.
जयपुर के डीसीपी मनीष अग्रवाल के मुताबिक पुलिस ने एएसपी के पास मिले ब्रीफकेस से दो सुसाइड नोट भी बरामद किए. आशीष ने एक सुसाइड नोट पत्नी के नाम और दूसरा पुलिस के नाम लिखा था. पत्नी को लिखे सुसाईड नोट में लिखा है कि मैं अपने परिवार के साथ इंसाफ नही कर रहा हूं, बच्चों को पढ़ाना चाहता हूं. तुम परेशान मत होना और दुखी मत होना.

हाथरस : अखिलेश-मुलायम ने मिलकर किसानों के 3 हजार करोड़ रुपए डकारे: संजीव बालियान

akhilesh_mulayamब्रेक न्यूज ब्यूरो
हाथरस.
 यूपी के हाथरस में हुई भाजपा रैली में मोदी सरकार के जल संसाधन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने यूपी में सत्ता परिवर्तन की बजाय व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत बताई। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव पर आग बबूला आरोप लगाए हैंं। बालियान ने कहा है कि ओलावृष्टि का मुआवज़ा केंद्र द्वारा भेजा गया 3000 करोड़ रुपया अखिलेश और उनके बाप मुलायम खा गए हैंं।
जानकारी के मुताबिक, हाथरस जिले के क़स्बा सादाबाद में पार्टी के पिछड़ा वर्ग में सम्मेलन में शिरकत करने आये थे। केंद्रीय राज्य मंत्री बालियान ने अखिलेश सरकार के कामकाज पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि लखनऊ से दो- दो करोड़ में जिला बिकते है। फिर यहां आकर एसपी दस- दस लाख बीस -बीस लाख में थाने बेचते हैंं। सूबे में ऐसी सरकार होगी तो कैसे काम चलेगा। ओलावृष्टि में हुए नुकसान का मुआवजा किसानों तक न पहुंचने की बात कहते हुए ही उन्होंने बताया कि केंद्र ने 3000 करोड़ रुपया भेजा था, जिसे अखिलेश और मुलायम सिंह खा गए।
यही नहींं, बालियान ने यूपी पुलिस की निरीहता की कहानी परोसते हुए कहा कि इन्हें तो डीजल पैट्रोल के भी पैसे नही मिलते हैंं। वो भी इन्हें रिश्वत से डलवाना पड़ता है। उसके बाद भी जगह जगह पुलिस पिटती है तो इसमें गलती उनकी नही समाजवादी पार्टी की है। खनन माफियाओं और शराब माफियाओं के एक फोन पर तबादले हो जाते है इनके। उन्होंने पुलिसवालों के लिए कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने पर एक सप्ताह में एक छुट्टी मिलने की व्यवस्था होगी। व्यवस्था परिवर्तन की हिमायत करते हुए उन्होंने क्षेत्रीय पार्टियों की सरकारों को चोर-डाकू की संज्ञा तक दे दी।

लखनऊ : भगोड़ा घोषित हुआ अखिलेश का यह मंत्री, गिरफ्तारी वारंट भी जारी

ravidas_mehrotraब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. सपा सरकार के मंत्री रविदास मेहरोत्रा को एक क्रिमिनल केस में कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। एसीजेएम ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने एक क्रिमिनल केस में पिछले कई सालों से गैरहाजिर चल रहे अभियुक्त रविदास मेहरोत्रा के खिलाफ इस कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 29 जनवरी की तारीख तय की है।
 
मामला थाना महानगर से संबधित है। 9 अगस्त, 2002 को रविदास मेहरोत्रा व अन्य मुल्जिम अकबर नगर इलाके में अवैध निर्माण हटाने के लिए जारी विभागीय नोटिस के विरोध में कुकरैल बंधे के पास एकत्र हुए थे। जहां उन्होंने रास्ता अवरुद्ध कर दिया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इससे आम जनता को भारी परेशानी व शांति व्यवस्था भी प्रभावित हुई। इस मामले में पूर्व विधायक डीपी बोरा भी आरोपी थे।
 
2 अगस्त, 2014 को जुर्म स्वीकार करने पर अदालत ने उन्‍होंने 200-200 रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई थी। 24 जनवरी, 2016 को पांच दूसरे मुल्जिमों ने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। अदालत ने उन पर 100-100 रुपए का अर्थदंड लगाया। इस मामले की प्राथमिकी थाना प्रभारी महानगर ओमवीर सिंह ने दर्ज कराई थी।

लखनऊ : BJP को जनता से इतना प्यार कभी नहीं मिला : राजनाथ सिंह

rajnath
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का आज लखनऊ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल और बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के साथ समाप्त हो गई. सहारनपुर, बांदा, सोनभद्र और बलिया से शुरू हुईं परिवर्तन यात्राएं आज दोपहर तीन बजे मोतीमहल लॉन पहुँचीं. यहाँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन के बाद परिवर्तन यात्रा रोड शो के रूप में  हजरतगंज चौराहे के लिये रवाना हुई.
rajnath-2
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यहाँ कहा कि परिवर्तन यात्रा से पहले बीजेपी को जनता की इतनी मोहब्बत पहले कभी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने परिवर्तन की बुनियाद को स्थापित कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा यूपी में अपनी सरकार के ज़रिये उस विकास की वापसी करायेगी जिसे समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने वनवास दे दिया था.
rajnath-3
उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा का समापन देश में सुशासन की बुनियाद रखने वाले अटल जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हो रहा है.
उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला हमने राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर लिया. इसे राजनीतिक लाभ-हानि के रूप में नहीं लेना चाहिये. गृह मंत्री ने कहा कि हम भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा में हमने संकल्प लिया है कि यूपी में दो तिहाई बहुमत से पहले हम चैन नहीं लेंगे.

लखनऊ : 2017 के चुनाव में बनेंगे निर्णायक ,युवा मतदाता

logo
 
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
 
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनाव आयोग अपनी तैयारियों में लगा है. चुनाव आयोग ने पूरे उत्तर प्रदेश में 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवाओं को पहली बार मतदाता बनाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया. इसके लिए होर्डिंग, टेलिविज़न और रेडियो का सहारा लिया. इस अभियान के ज़रिये 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए युवा मतदाताओं की बड़ी संख्या तैयार की है. पूरे उत्तर प्रदेश में कितने नए मतदाता तैयार हुए हैं इसकी गणना का काम चल रहा है.
 
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान चलाकर अकेले कानपुर जिले में नये मतदाताओं का जो आंकड़ा पेश किया है उससे पता चलता है कि इस बार युवा वोट बड़ा फेरबदल करेंगे. कानपुर में पुनरीक्षण अभियान के बाद जो सूची तैयार हुई है उसमें कानपुर की पांच विधानसभा सीटों में 18 से 29 साल के वोटरों की संख्या बढ़कर 72 हजार हो गई है. चुनाव आयोग ने 60 दिन तक यहाँ अभियान चलाया था. इस अभियान में एक लाख 13 हजार 287  मतदाताओं की संख्या बढ़ी. 
 
चुनाव आयोग ने 15सितम्बर को यह अभियान शुरू किया था 15नवम्बर 2016 तक पुनरीक्षण अभियान चला. 18 साल या एक जनवरी को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने पर चुनाव आयोग का ज्यादा जोर रहा. 15 सितम्बर तक की मतदाता सूची में 18 से 19 साल के 5351 मतदाता थे जो अब बढ़कर 41 हजार 760 हो गये हैं. इसी तरह 15 सितम्बर तक 20 से 29 साल के सात लाख 24 हजार 539 मतदाता थे जो अब बढ़कर सात लाख 60 हजार 589 हो गये हैं. 
 
चुनाव आयोग ने मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए मोहल्लों में कैंप लगवाए. प्राइवेट इन्टरनेट कैफे की मदद ली. इस सम्बन्ध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी समीर वर्मा ने बताया कि दो महीने में कानपुर की पांचों विधानसभा सीटों में बीएलओ और स्कूल के शिक्षकों को ड्यूटी लगाकर घर-घर नए मतदाताओं की जानकारी कर उन्हें मतदाता सूची में जोड़ा गया.

Thursday, December 22, 2016

बहराइच : जाने होमगार्डो की पिटाई का क्या है मामला ....

चंदन के पेड़ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बहराइच। डीएम आवास परिसर से 2 चंदन के पेड़ क्या गायब हो गए, इस बात से नाराज डीएम अभय सिंह ने ड्यूटी पर तैनात कमांडर समेत 4 होमगार्डों की बेंत से धुनाई कर दी। यही नहीं, सभी को बर्खास्त भी कर दिया गया है। बुधवार सुबह होमगार्ड देहात कोतवाली गए, लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। होमगार्ड असोसिएशन के अध्यक्ष गजराज पाठक ने डीएम के खिलाफ प्रदेश भर में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

चंदन के पेड़ हुए गायब

दरअसल, डीएम आवास पर 1 दिसंबर को रात के वक्त सुरक्षा और रखवाली की जिम्मेदारी रिसिया प्लाटून कमांडर हरिश्चंद्र शर्मा के नेतृत्व में होमगार्ड दरबारीलाल, शिव कुमार तिवारी, मोहम्मद कमरुद्दीन और धर्मराज की थी। तीन दिन पहले परिसर में लगे दो  चन्दन के पेड़ कोई काट कर ले गया। मंगलवार रात को मामला खुला तो डीएम अभय सिंह आग-बबूला हो उठे। उन्होंने कमांडर हरिश्चन्द्र से बेंत छीना और सभी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और बर्खास्त भी कर दिया। होमगार्डों के शरीर पर चोटों के निशान हैं। पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज करवाने का प्रयास किया पर डीएम से जुड़ा मामला होने पर उन्हें लौटा दिया गया। पीड़ित होमगार्डों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया है।
वहीं एसपी सालिकराम वर्मा का कहना है डीएम ने चंदन के पेड़ गायब होने पर होमगार्डो से पूछताछ की और बाद में उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया। कार्रवाई से बचने के लिए होमगार्ड डीएम पर आरोप लगा रहे हैं। तहरीर मिली है, तो जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीएम को बार-बार फोन करने के बाद भी उन्होंने फोन नहीं उठाया।

रईस’ के गाने ‘लैला मैं लैला’ में सनी लियोन ने लगा दी आग देखें VIDEO

sunny-leone-rahees
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पॉर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोन ने बॉलीवुड में धमाकेदार इंट्री तो की थी लेकिन उसने भी नहीं सोचा होगा कि बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान के साथ काम करेंगी. जब सनी लियोन को मौका मिला तो उसने अपने डांस शानदार जलवा दिखाया. सनी ने शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ के गाने ‘लैला मैं लैला’ में जो जलवा दिखाया, वह वाकई लाजवाब है.
गाने में सनी ने नीले रंग की लंहगा चोली मोहक डांस किया है. वह इस देसी अवतार में सुंदर नजर आ रही हैं. सनी ने इस गाने में अपनी फोटो को ट्विटर पर साझा करते हुए एक संदेश में लिखा, ‘लैला मैं लैला’ गाने का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. ‘रईस’ का सफर शुरू हो गया है. मैं आ रही हूं.

देखें वीडियो-

आप भी इस बेहतरीन गाने को देख सकते हैं. रईस’ फिल्म का यह गीत 1980 में आई फिल्म ‘कुर्बानी’ के गीत ‘लैला ओ लैला’ से लिया गया है. शाहरुख ने ट्वीट किया, ‘राम संपत और सनी लियोन पुरानी यादें ताजा करने को तैयार.
गुजरात में 1980 के दशक के समय पर आधारित फिल्म ‘रईस’ एक शराब तस्कर की कहानी है, जिसके कारोबार को एक पुलिसकर्मी चुनौती देता है. फिल्म में शाहरुख के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
सनी का कहना है कि वह राहुल ढोलकिया निर्देशित फिल्म का हिस्सा बनकर काफी गर्व महसूस कर रही हैं. यह फिल्म 25 जनवरी 2017 को रिलीज होगी.

नोटबंदी का असर..PM के संसदीय क्षेत्र में बुनकर उद्द्योग, संकट में 100 अरब का कारोबार

modi-bunkar
विवेक कुमार सिन्हा 
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. 22 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुचेंगे तब वहां के दुनिया भर में अपने हुनर के लिए जाना जाने वाला बुनकर दस्तकार उद्द्योग उनकी तरफ आशा भरी निगाह से देख रहा होगा.
वाराणसी का बुनकर दस्तकार उद्योग करीब 100 अरब रुपये का बताया जाता है मगर इन बड़े उद्योग में 90 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो रोजाना 250 रूपए की कमाई कर पाते हैं. हैंडलूम से ले कर बनारसी सदियों तक के कारोबार में लगे ये बुनकर नोटबंदी की मार झेल रहे हैं.
इसकी वजह इस पूरे कारोबार में पैसे के फ्लो की जटिलता है. वाराणसी के बुनकरों का पूरा व्यवसाय आम तौर पर अनौपचारिक तरीके से चलता है. साड़ी बनाने वाले एक कारीगर को पैसा तब मिलता है जब गद्दीदार साडी बेच लेता है. इस व्यवस्था की वजह से बुनकर हमेशा महाजनी कर्जो के फेर में फंसा रहता है. जब साड़ी बनाने वाले आर्डर डिलीवर करते हैं तो उन्हें एक बेयर चेक मिलता है. बुनकर के खाते में पहुँचाने से पहले न जाने कितने ही सप्लायर्स के अकाउंट्स से गुजरता है. आम तौर पर बुनकर इस चेक को गिरवी रख कर नगद ले लेते हैं.
नोटबंदी के फैसले के 42 दिन बाद भी यह उद्द्योग सम्हल नहीं सका है. बाजार में गिरावट के कारण उत्पाद बिकने में मुश्किल आई है तो वही आर्डर कम होने के कारण बुनकरों के हाँथ में काम नहीं है. बिजनेस अखबार इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अर्थशास्त्रियों और एशियन डिवेलपमेंट बैंक ने अनुमान लगाया है कि 2017 के मार्च तक इकनॉमी में गिरावट आती रहेगी . रिजर्व बैंक हांलाकि इस बदलाव की समीक्षा लगातार कर रहा है मगर उसका अनुमान भी है कि जो पैसा बदला  जा रहा है, उसकी प्रक्रिया में नए बिल्स, डिजिटल पेमेंट सिस्टम को चलन में आने में महीनों का वक्त लगेगा.
इस उद्योग के चरित्र को बदलना इतना आसन भी नहीं है. इंटरनेशनल ग्रोथ सेंटर के अनुसार इस तरह के व्यवसाय में लगे छोटे उद्यमी बैंक से कर्ज पाने की औपचारिकता नहीं पूरी कर पाते इसलिए उनकी निर्भरता महाजनी कर्जे पर टिकी है और अब महाजन नए नोट की मांग कर रहा है. दूसरी तरफ बुनकरों की दिहाड़ी भी नगद में ही देनी पड़ती है. ऐसे देश में जहाँ आज भी 1 लाख लोगों पर 13 बैंकों की शाखाएं हैं और 4 में से सिर्फ एक शख्स की इंटरनेट तक पहुंच है वहां अचानक से सारे कारोबार को बैंकिंग सिस्टम में लाना बहुत मुश्किल है और कैशलेश का फंडा तो यहाँ चलना बहुत ही मुश्किल है.
ताजा आंकड़े बताते हैं कि एकल परिवार चलाने वाले करीब 96 प्रतिशत लोग संगठित गैर-कृषि उद्यमों को चलाते हैं जिसमें से केवल एक प्रतिशत को ही सरकार से लोन मिल पाता है.
ऐसे में जब पीएम मोदी बनारस पहुंचेंगे तब उनके बुनकर वोटरों की निगाहों में यह सवाल भी होगा कि इस नयीें व्यवस्था में उनके लिए सहूलियत के क्या इंतजाम है ? बनारस के इन बुनकरों को उसका जवाब मिलेगा या नहीं यह तो गुरुवार को ही पता चलेगा.

लखनऊ : खूब छूटे शब्दों के बाण ,राहुल बनाम मोदी रहा गुरुवार का दिन

modi-vs-rahul
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. नोटबंदी के सवाल पर राहुल ने पीएम मोदी के खिलाफ रिश्वत के आरोप लगाए थे तब ही ये उम्मीद की जा रही थी कि मोदी इसका माकूल जवाब देंगे और गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी ने यह काम बखूबी किया. प्रधान मंत्री मोदी ने राहुल का नाम लिए बगैर खूब व्यंग बाण चलाये, उन्होंने मजाकिया अंदाज में राहुल पर कई कटाक्ष किए वहीं मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि एक युवा नेता भाषण देना सीख रहा है. अब लग रहा है 2009 का पैकेट खुल गया है और मुझे उनकी इस तरक्की से ख़ुशी हो रही है. इशारो इशारो में वे राहुल को डिब्बा भी कह गए और कहा कि जबसे उन्‍होंने बोलना सीखा है तबसे मेरी खुशी का अंदाजा नहीं है, पीएम ने राहुल के भूकंप वाले बयांन पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर वे न बोलते तो भूकंप आ जाता.
जिस वक्त मोदी वाराणसी में राहुल पर व्यंग बाण छोड़ रहे थे उसके तुरंत बाद बहराईच में राहुल गाँधी ने पीएम को एक बार फिर निशाने पर ले लिया. राहुल गांधी के निशाने पर यहां मोदी थे. नरेन्द्र मोदी को चुनौती देते हुए राहुल ने कहा कि “मैंने मोदी जी से उनके भ्रष्टाचार पर सवाल पूछा था उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया. उनको देश के युवाओं को जवाब देना पड़ेगा. नोटबंदी का फैसला भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है बल्कि आम लोगों के खिलाफ है. इस सरकार ने कतार में खड़े आम लोगों को चोर साबित कर दिया.”
संसद में घेरने में नाकाम रहे राहुल अब सभाओं में मोदी को घेरने की कोशिश में हैं. सियासत का अखाडा बन चुके उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में राहुल गांधी यूपी के अलग अलग जिलो में सभाए करेंगे और नोटबंदी के साथ साथ नरेन्द्र मोदी के भष्टाचार को भी मुद्दा बना कर उनकी साफ़ सुथरी छवि को डैमेज करने की रणनीति पर आगे बढ़ेंगे. गुरुवार को भी राहुल ने मोदी से पैकेटो का राज पूछा. उन्होंने कहा कि आप कुछ भी बोलिए मोदी जी मगर उन पैकेटो का राज बता दीजिये.
राहुल शुरू से ही मोदी को अमीरों का हितैषी और गरीबो का विरोधी बताते रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार को सूट बूट की सरकार बताया था और तब से वे हर बार यह लाईन आगे बढ़ाते रहे हैं.

वाराणसी : PM का राहुल पर वार: काशी का बच्चा हूं, तुमसे सच निकलवा कर रहेंगे

वाराणसी, Varanasi, Prime Minister Narendra Modi, BHU


ब्रेक न्यूज ब्यूरो  
वाराणसी. अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी ने जमकर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने नोटबंदी के आरोपों पर कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया. पीएम मोदी ने बीएचयू में आयोजित राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में हिस्सा लिया. 
पीएम ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि अरे भाई मैं काशी का बच्चा हूँ, यहाँ की जनता ने मुझे पाला पोसा इसलिए बच्चा तुमसे सच निकलवा कर रहेंगे. पीएम ने कहा कि राहुल गांधी ने बड़ा मजेदार कहा, जिस देश में 60 फीसदी लोग अनपढ़ हों वहां मोदी ऑनलाइन बैंकिंग की शुरुआत कैसे कर सकता है. ये 60 फीसदी अनपढ़ थे, ये रिपोर्ट कार्ड किसका दे रहे है. ये लोग जो कर रहे हैं इसकी उनको भी समझ नहीं है. 
राहुल गांधी को बताया पैकेज
पीएम ने राहुल गांधी के बोलने पर भूकंप वाले बयान पर जमकर चुटकी ली. उन्होंने राहुल गांधी को पैकेज कहते हुए कहा कि 2009 में पता ही नहीं चलता था कि इस पैकेज के अंदर क्या है, अब पता चल रहा है कि ये है, ये नहीं है. राहुल गांधी अगर ना बोलते तो बड़ा भूकंप आ जाता और देश को इतना बड़ा भूकंप झेलना पड़ता कि देश 10 साल तक उबार नहीं पाता. उन्होंने कहा कि किसी का कालाधन खुल रहा है तो किसी का कालामन खुल रहा है। लेकिन देश साफ सुथरा होकर तपकर के सोने की तरह से निकलेगा, ऐसे मुझे विश्वास है.

राहुल के बोलने पर जताई ख़ुशी
राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि उनके एक युवा नेता है, अभी भाषण सीख रहे हैं, जबसे उन्होंने बोलना सीखा है और बोलना शुरु किया है मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है.

मनमोहन सिंह ने भी दिया कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड
पीएम मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बयानों पर भी पलटवार किया और कहा कि वे सवाल पूछते हैं हैं कि जिस देश में 50 फीसदी लोग गरीब हों वहां डिजिटल बैंकिंग कैसे हो सकती है. पीएम ने कहा कि मनमोहन सिंह ऐसा कहकर में वह अपना ही हिसाब दे रहे हैं न कि मेरा. पीएम मोदी ने सवाल उठाया कि यह 50 फीसदी गरीबी किसकी विरासत है? पीएम ने कहा आप अपना रिपोर्ट कार्ड दे रहे है, मुझे खुशी हो रही है.

क्या मैं खम्बे उखड रहा हूँ
पीएम मोदी ने यूपीए के शासन काल में वित्त मंत्री रहे पी चिदम्बरम को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के दूसरे महानुभाव चिदंबरम जी कहते हैं कि हमारे देश में 50 फीसदी गांवों में अभी भी बिजली नहीं है तो इंडिया को कैशलेस कैसे करोगे. अब बताइए कहीं अगर बिजली थी तो क्या मैंने आकर खंबे उखाड़ दिए है. यही लोग 2014 में दावा करते थे कि कांग्रेस ने इतना विकास किया है कि मोदी की बनारस में जमानत जब्त हो जाएगी.

यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 17 पिछड़ी जातियों को SC में किया शामिल

akhilesh yadav
ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
लखनऊ: 
विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए 17 पिछड़ी जातियां को अनुसूचित जातियों में शामिल करने का प्रस्‍ताव पास किया है। अख‍िलेश सरकार के मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अखिलेश सरकार इन 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है। बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आचार संहिता लागू होने से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों को उपकृत कर देना चाह रहे हैं। यही वजह है कि लगातार कैबिनेट मीटिंग की जा रही है।
उत्तर प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग में 74 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बैठक में 30 से ज्यादा महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। अखिलेश कैबिनेट ने 17 जातियों को एससी में शामिल करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई। 
आज यूपी कैबिनेट ने 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल करने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि इस फैसले का बसपा की तरफ से कड़ा विरोध किया जा सकता है। अखिलेश कैबिनेट ने कहार, कश्‍यप, केवट, मल्‍लाह, निषाद, कुम्‍हार, प्रजा‍पति, बाथम, गाेड़, बिंद, भर, मांझी, मछुआरा, राजभर, धीवर,  गोडिया और मछुआ को अनुसूचित जातियों में शामिल करने का प्रस्‍ताव पास किया है। उन्‍होंने कहा कि सपा सरकार ने विकास का काम किया है। काम में समाजवादियों का कोई मुकाबला नहीं है।
इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
  • 22000 करोड़ की लागत से लखनऊ गाजीपुर एक्सप्रेस वे
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बनाने का काम यूपीडा को सौंपा गया
  • अक्षय पात्र को आठ जिलों में लीज पर जमीन
  • प्रति किचन के लिए 14 करोड़ राज्य सरकार 
  • रायबरेली में नसीराबाद को नगर पंचायत का दर्जा
  • हमीरपुर के सुमरेपुर का होगा सीमा व‌िस्तार
प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण में अहीर, यादव, यदुवंशी, ग्वाला के साथ भुर्तिया जाति को भी जोड़ने का फैसला किया है। बता दें कि यूपी की तमाम पिछड़ी जातियों की तरफ से ऐसी मांग आती रही है। हालांकि इसको लेकर विवाद भी रहा है, क्योंकि जो जातियां पहले से अनुसूचित जाति के दायरे में उन्हें इससे दिक्कत महसूस होती है. यह इसलिए कि 17 नई जातियों के शामिल होने से अनुसूचित जाति के तहत मिलने वाला कोटा अब ज्यादा जातियों में बंट जाएगा।

बहराइच : मोदीजी देश के युवाओं को जवाब देना पड़ेगा: राहुल गांधी

rahul gandhi
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बहराइच. उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासत का माहौल काफी गर्म है. आज एकतरफ जहाँ पीएम मोदी वाराणसी में रैली कर रहें थे वहीँ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बहराइच में जनता से संवाद कर रहे थे.
राहुल गांधी के निशाने पर यहां भी केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार थी. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने मोदी जी से उनके भ्रष्टाचार पर सवाल पूछा था उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया. उनको देश के युवाओं को जवाब देना पड़ेगा.
रैली में राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी का फैसला भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है बल्कि आम लोगों के खिलाफ है. इस सरकार ने कतार में खड़े आम लोगों को चोर साबित कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि देश का आम आदमी देश को बनाता है लेकिन ये सरकार आम लोगों का धन छीनकर अमीर लोगों को दे रही है.
उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों को दोहराते हुए कहा कि पीएम मोदी बताएं कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया या नहीं. राहुल गांधी ने कहा कि इस सरकार ने माल्या को देश से भगा दिया. करोड़ों लेकर माल्या देश से चला गया. ये पैसा गरीब लोगों का है. इस बार भी सरकार केवल गरीब लोगों का पैसा छीनने में कामयाब रही.
राहुल गांधी ने बुधवार को पीएम के गढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी पर गुजरात का सीएम रहते कई कंपनियों से करोड़ो रूपये लेने का आरोप लगाया था.

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...