ब्रेक न्यूज वेब टीम
एक एक्ट्रेस का दावा है कि उसें भूतों के साथ संबंध बनाए हैं. जहां भूत का नाम सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, वहीं एक एक्ट्रेस का भूतों के साथ सेक्स करने का दावा डराने के लिए काफी है.
यूक्रेन में जन्मी बॉलीवुड एक्ट्रेस का जिसका दावा है कि उसने भूत के साथ सेक्स किया है. इस टॉपिक पर बहले ही कई फ़िल्में बन चुकी हों, लेकिन हकीकत में ऐसा सुनने में शायद ही कभी आया हो.

एक्ट्रेस नताशा ब्लासिक की दावा है कि उसने भूत के साथ दो बार सेक्स किया है. नताशा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि एक सुबह जब उसके पति कहीं बाहर गए हुए थे तब उसे ऐसा लगा जैसे कोई उसके शरीर को छू रहा है. नताशा ने बताया कि उसने एक इंसानी शरीर का वजन अपने ऊपर महसूस किया था. नताशा ने दावा किया कि उसे किसी का हाथ उसके शरीर पर रेंगता हुआ महसूस हुआ, लेकिन उसे कोई नजर नहीं आया.

नताशा का कहना था कि घर पर अकेले होने के कारण पहले तो उसे डर लगा. पहले तो वह थोड़ा कन्फ्यूज हुई, लेकिन बाद में उसे मजा आने लगा. उसने भी डरने के बजे उस टच को उसे एन्जॉय करना शुरू कर दिया. नताशा बताती हैं कि पहले तो उसे कुछ समझ ही नहीं आया कि हो क्या रहा है. पर बाद में उसने रिलैक्स होकर उस एक्ट को खूब एंजॉय करना शुरू कर दिया.

नताशा के अनुसार उसे में भूत के साथ सेक्स करने में बहुत मजा आया. नताशा का दावा है कि इस घटना के एक महीने बाद भूत वापस आया और उसके बाद फिर से उसके साथ वही सब हुआ जो पहले हुआ था. नताशा के मुताबिक़ दूसरी बार सेक्स का उसका अनुभव पहले से ज्यादा अच्छा था

No comments:
Post a Comment