
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / अमेठी. अमेठी के थाना गौरीगंज क्षेत्र में 20 दिसम्बर को गौरीगंज-अठेहा मार्ग चैहन्नापुर मोड़ से स्कूल जा रहे 8-9 साल के बच्चे श्रेयांष सिंह को जबरदस्ती बोलेरो गाड़ी में बैठाकर उसका अपहरण कर लिया गया. अपहरण कर्ताओं ने बच्चे को छोड़ने के एवज में 10 लाख रूपये की फिरौती की मांग की. पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया.
बच्चे के अपहरण और फिरौती मांगे जाने संबंधी रिपोर्ट थाना गौरीगंज में मुक़दमा संख्या 1189/16 धारा 364क/368 के तहत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुक़दमा पंजीकृत किया गया. पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर अभियुक्तों की लोकेशन घनापुर के पास व उसके बाद घुसमेष्वरनाथ मन्दिर संई नदी के आसपास मिली.
पुलिस ने 20 दिसम्बर को ही रात में थाना गौरीगंज में एक संदिग्ध बोलेरो में बैठे बच्चे को सकुशल बरामद कर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो, 3 मोबाइल फोन, 2 मोबाइल सिम व बच्चे का स्कूली बैग मय किताब बरामद हुए.
गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं ने पैसों की लालच में अपहरण किया जाना स्वीकार भी कर लिया है. अमेठी के एसपी ने पुलिस टीम को 5000 रूपये पुरस्कार देने की पुलिस ने बच्चे के अपहरण मामले में प्रतापगढ़ निवासी विकास शुक्ल, नसीराबाद- रायबरेली निवासी शिवम् पाण्डेय और गुडगाँव निवासी बृजेन्द्र उर्फ मनोज को गिरफ्तार किया है.
No comments:
Post a Comment