Saturday, December 15, 2018

रायबरेली-अमेठी को जीतकर तीन राज्यों में हार के गम को भूलना चाहती है भाजपा



टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
रायबरेली कांग्रेस के लगातार हमलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार रविवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा कर रहे हैं। अभी तक अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की घेरेबंदी में जुटी भाजपा राफेल पर राहुल के तल्ख तेवरों के बाद सोनिया को उनके गढ़ में ही घेरने पर काम शुरू कर दिया है।
पीएम मोदी यहां विकास की कई परियोजनाओं की शुरुआत करके इस कांग्रेसी किले से मिशन-2019 के लिए चुनावी शंखनाद करेंगे। मोदी ने वित्तमंत्री अरुण जेटली को रायबरेली में पहले ही सक्रिय कर दिया है। इस दौरे से साफ है कि भाजपा अमेठी के साथ-साथ रायबरेली में भी सियासी घेरा मजबूत करेगी, ताकि गांधी परिवार की परंपरागत सीट को फतह कर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की हार का झटका कम कर सके।
लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस में सियासी जंग तेज होती जा रही है। राहुल सीधे पीएम मोदी पर हमलावर हैं तो जवाब देने के लिए मोदी ने सोनिया के गढ़ को चुना है। माना जा रहा है कि मोदी रविवार को दोनों संसदीय क्षेत्रों की बदहाल तस्वीर खीचेंगे और विकास के एजेंडे के सहारे सियासी जंग को धार देंगे।

बाराबंकी : हैदरगढ़ झोलाछाप डॉक्टरों पर चला CHC प्रभारी का हण्टर


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बाराबंकी : हैदरगढ़ क्षेत्र में अहिर गाँव में झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से हुई कुछ दिनों पहले एक व्यस्क की मौत की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी ने अहिर गाँव, पलिया, मरुई, किरसिया में चलाया चेकिंग अभियान।जिसमें मरुई के और  अहिबरन पुरवा के अवैध मनोज के क्लीनिक खुली मिली कागज मांगने पर कोई कागज नही दिखा पाए जिसमें सभी कागजात के साथ सोमवार को हैदरगढ़ बुलाया गया। निरीक्षण से सभी झोलाछापो में खलबली मच गई और डॉक्टर क्लीनिकों को छोड़ भाग खड़े हुए। वही स्कुलो और गाँव मे रूबेला टीकाकरण भी हुआ जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम रही।

अवैध कब्जा सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान यूनियन ने दी धरने की चेतावनी


बाराबंकी भारतीय किसान यूनियन ने उप जिला अधिकारी हैदरगढ़ को ज्ञापन सौंपते हुए विभिन्न मांगों का मांग पत्र देकर आंदोलन की चेतावनी देने पर आश्वासन पर समाप्त हुआ।

  भारतीय किसान यूनियन के अम्बावत गुट के गंगाराम रावत ब्लॉक अध्यक्ष ने शिकायत करेगी ग्राम कोठी में जहां बंजर और परती की जमीन पर भूमाफिया द्वारा कब्जा किये जाने तो वही शेषपुर जाहिद अली में घूर गड्ढे की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत तो गौसियामउ लेखपाल द्वारा पुलिस बल से मिलीभगत से पैसा लेकर के सहित कई मांग करें। दांदूपुर में सावित्री पत्नी मोहन थाना समाधान दिवस में सुलह कराने के बाद सुलह न मानने सहित विभिन्न राजस्व के और पुलिस के मामले के निस्तारण की कई मांगे रखी जिसका निस्तारण करने की बात उपजिलाधिकारी सुशील प्रताप सिंह ने कही।

Friday, December 14, 2018

मनरेगा में घोटाला पूर्व प्रधान व सचिव से वसूली का आदेश_गोंडा से सुभाष सिंह की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
गोंडा : (सुभाष सिंह ) ब्लाक छपिया के माड़ा ग्राम पंचायत में मनमाने तरीके से मनरेगा में काम करवाकर 12.40 लाख के घोटाले के मामले में पूर्व प्रधान सावित्री देवी व तत्कालीन सचिव इंद्रदेव शुक्ल से वसूली के आदेश जारी हुए हैं। 
घोटाले के मामले का खुलासा लेखा परीक्षक धनश्याम की जांच मे हुआ है उन्होंने वर्ष 2011 से 2013-14 के बीच कराए गए कार्यों के अभिलेखों की जांच पड़ताल किया। जांच में पाया कि बड़े पैमाने पर मनमाने तरीके से भुगतान लिए गए।तीन वित्तीय वर्षों में तत्कालीन प्रधान व सचिव सांठ गांठ कर 12.40 लाख रुपये का गबन किया है। मनरेगा से हुए कार्यों में 12.40 लाख रुपये के व्यय के बारे में पंचायत से अभिलेख भी नही मिल पाए। यही नही बजट खर्च करने में मनरेगा के प्राविधानों को भी ध्यान में नही रखा गया। लेखा परीक्षक की रिपोर्ट को जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम्य विकास विभाग को कार्रवाई के लिए भेजा। विभाग ने पूर्व प्रधान व सचिव से 50-50 फीसदी वसूली के आदेश दिए हैं। 

छपिया विकास खंड के ग्राम पंचायत माड़ा में वर्ष 2011 से 2013-14 मनरेगा के तहत कराए विकास कार्य में जमकर घपला किया गया। इस मामले में शासकीय धन के घपले को गंभीरता से लेकर उपायुक्त श्रम रोजगार ने 12. 40 लाख रुपये से अधिक के धन की अनियमित्तता किये जाने से शासकीय धन की वसूली के लिए खंड विकास अधिकारी को आदेश जारी किया है। 

गबन की राशि की वसूली ग्राम माड़ा के पूर्व प्रधान व पूर्व सचिव से की जाएगी। मनरेगा के उपायुक्त ने खंड विकास अधिकारी को आदेश दिया है कि पंचायत में हुए गबन की धनराशि पूर्व प्रधान सावित्री देवी से 6 लाख 20 हजार 41 रुपए की वसूली और इतनी ही धनराशि तत्कालीन सचिव इंद्रदेव शुक्ल से किया जाए।खंड विकास अधिकारी से वसूली की गई धनराशि का ब्यौरा भी मांगा है। बताया जा रहा है कि गबन की धनराशि वसूली में ब्लाक स्तर से लापरवाही हो रही है और इसके कारण उपायुक्त को आदेश जारी करना पड़ा है। पहले भी वसूली के लिए निर्देश दिए गए थे। आयुक्त सुधेश कुमार ओझा ने जिलाधिकारी को छपिया के माड़ा पंचायत के गबन मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मामले की शिकायत पूर्व सदस्य अमिताभ शुक्ल ने आयुक्त से करके गबन की धनराशि की वसूली राजस्व से कराने की मांग किया है। 

Thursday, December 13, 2018

राफेल सौदा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सभी याचिकाएं खारिज, कहा किसी जांच की जरूरत नहीं


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
राफेल सौदे की जांच कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राफेल सौदे की जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में साफ तौर पर कहा है कि वह राफेल सौदे से जुड़ी किसी भी जांच के लिए तैयार नहीं है। सीजेआई रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ ने इस मामले में दायर याचिकाओं पर 14 नवंबर को सुनवाई पूरी की थी।

इस सौदे में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाते हुये सबसे पहले वकील मनोहर लाल शर्मा ने जनहित याचिका दायर की थी। इसके बाद, एक और वकील विनीत ढांडा ने याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस सौदे की जांच कराने का अनुरोध किया था। इस सौदे को लेकर आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी याचाकि दायर की थी। इसके बाद बीजेपी के दो पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा और अरूण शौरी के साथ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने एक अलग याचिका दायर की थी।

राफेल कई भूमिकाएं निभाने वाला और दोहरे इंजन से लैस फ्रांसीसी लड़ाकू विमान है और इसका निर्माण डसॉल्ट एविएशन ने किया है। राफेल विमानों को वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक सक्षम लड़ाकू विमान माना जाता है। फ्रांस की अपनी यात्रा के दौरान, 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि सरकारों के स्तर पर समझौते के तहत भारत सरकार 36 राफेल विमान खरीदेगी।

घोषणा के बाद, विपक्ष ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री ने सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की मंजूरी के बिना कैसे इस सौदे को अंतिम रूप दिया। मोदी और तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद के बीच वार्ता के बाद 10 अप्रैल, 2015 को जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि वे 36 राफेल जेटों की आपूर्ति के लिए एक अंतर सरकारी समझौता करने पर सहमत हुए।

झाड़ियों में मिली फेंकी गई दवाइयां, सीएमओ ने कहा होगी जांच बस्ती से लवकुश पांडेय की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
बस्ती : दवाइयों के लिए लोग कितने परेशान होते है लेकिन स्वास्थ्य विभाग में इन दवाइयों की कोई अहमियत नहीं ताजा मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ के बगल एक झाड़ी में बड़ी मात्रा में एक्सपायरी व वैलिड दवाएं मिलने से खलबली मच गई है। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पसीने छूटने लगे। वे दवा को ठिकाने लगाने की जुगत में लग गए।
चिकित्सकों की डिमांड पर अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। दवाओं को मरीजों में समय से बांटना होता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ के बगल एक पुराने खंडहर में एक्सपायरी व ¨जदा दवाएं ठिकाने लगा दी गई हैं। इसमें क्लोरो क्विन 500 टेबलेट बैच नंबर एमके 161101, अलबेंडाजोल एक हजार टेबलेट बैच नंबर एलबी 016, आयरन सिरप 10 गत्ता, कैल्शियम सिरप 1000 टेबलेट, मै¨ट्रडाजोल एक हजार टेबलेट बैच नंबर 5209, एमाक्सीसीलिन कैप्सूल 100 व आयरन फोलिक एसिड टेबलेट 1000 शामिल है। इसमें अधिकांश दवाएं एक्सपायर हैं तो कुछ वैलिड भी हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच में जुटे हैं, कि कहां से इतनी मात्रा में दवाएं आई। बता दें कि हाल ही में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के निकट एक गांव के पास झाड़ी में बड़ी मात्रा में जिला अस्पताल की मुहर लगी एक्सपायरी दवाएं मिली थी। अभी मामला शांत तक नहीं हुआ कि यह दूसरी दफा एक्सपायरी व वैलिड दवाएं फेंकी मिलने की घटना ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सचिन कुमार ने बताया कि एक्सपायरी दवाएं कैसे झाड़ी में गई, इसके बारे में जानकारी नहीं है। बैच नंबर से जांच कराई जाएगी। वहीं नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ एके गुप्ता ने बताया कि एक्सपायरी दवाएं ऐसे नहीं फेंकी जा सकती हैं, फिर भी जांच कराएंगे कि दवाएं कहां की हैं। जो भी दोषी होगा, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

स्वच्छता अभियान में लापरवाही 16 ब्लॉकों के एडीओ पंचायत को सेवा समाप्ति का नोटिस गोंडा से सुभाष सिंह की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
गोंडा : स्वच्छता अभियान की प्रगति में सुधार न होने लापरवाही करने पर अब एडीओ पंचायत पर शिकंजा कसने लगा है। लक्ष्य के सापेक्ष शौचालय का निर्माण कराकर वेबसाइट पर फोटो अपलोड न कराने में जिले के सभी एडीओ पंचायत फंस गए हैं। संबंधित अफसरों को लापरवाही बरतने के लिए नोटिस के साथ ही सेवा समाप्ति की चेतावनी भी दी गई है।
गुरुवार को सीडीओ अशोक कुमार ने विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा के लिए एडीओ पंचायत की बैठक बुलाई थी। अभियान के तहत 30 नवंबर तक स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर हुई एमआइएस फी¨डग के अनुसार शौचालय का निर्माण कराकर फोटो अपलोड कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। तय अवधि बीतने के बावजूद कोई भी एडीओ लक्ष्य को पूरा नहीं कर सका। जिले में शौचालय निर्माण की स्थिति 77 फीसद पाई गई। कई बार निर्देश के बावजूद प्रगति में सुधार न होने पर अब एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। मनकापुर, बभनजोत, छपिया, कर्नलगंज, परसपुर, कटराबाजार, हलधरमऊ, झंझरी, पंडरीकृपाल, रुपईडीह, मुजेहना, इटियाथोक, तरबगंज, बेलसर, वजीरगंज व नवाबगंज के एडीओ पंचायत को नोटिस जारी की गई है। सीडीओ ने प्रगति में सुधार न होने पर संबंधित ब्लॉक के एडीओ को सेवा समाप्ति के लिए चेतावनी दी है। डीपीआरओ घनश्याम सागर ने बताया कि सभी एडीओ को सेवा समाप्ति की चेतावनी जारी कर दी गई है।

गोंडा : करनैलगंज अनियंत्रित ट्रक ने दो को रौन्दा हालत नाजुक गोंडा रेफर


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोंडा परसपुर करनैलगंज रोड पर बलमत्थर के पास परसपुर की तरफ जा रहे मोटर साईकिल सवार राजेश 30 पुत्र बजरंगी निवासी अल्लीपुर गोकुला व हीरा पुर शाहपुर थाना करनैलगंज के बसंत लाल 28 पुत्र उमर को अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें ग्रामीड़ों ने सी.एच.सी. करनैलगंज भेजवा दिया।जहां दोनो की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल गोंडा रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँच सी. ओ. जटासंकर राव ,कोतवाल वेदप्रकाश श्रीवास्तव थानाध्यक्ष परसपुर बी.एन.सिंह सी.एच.सी. करनैलगंज पहुंचे । घायलों को सी.ओ. जटासंकर राव कोतवाल वेदप्रकाश श्रीवास्तव ,बी.एन. सिंह थानाध्यक्ष ने खुद अन्य कर्मियों के साथ स्ट्रेचर पर लिटा कर एम्बुलेंस में पहुंचाया। साथ ही घायलों के साथ एक सिपाही को सीओ ने साथ मे जिला अस्पताल भेजा और कहा अगर कोई समस्या हो तो तुरंत मुझे बताना। ट्रक पुलिस के कब्जे में है।तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।सीएचसी अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा ने बताया की दोनों का पैर टूटने के साथ ही गंभीर चोटें आई हैं।

पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने रायबरेली पहुंचे सीएम योगी


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बृहस्पतिवार को रायबरेली पहुंचे और प्रशासनिक अफसरों व भाजपा नेताओं से चर्चा के साथ ही मॉडर्न रेल कोच फैक्टरी का निरीक्षण किया।रायबरेली कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है। यहां पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं। ऐसे में इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी चल रही है। प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर भाजपा नेताओं तक तैयारियों में जुटे हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां जनसभा करेंगे और छत्तीसगढ़, राजस्थान व मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे। कांग्रेस के गढ़ में पीएम की जनसभा को लेकर इलाके में खासा सरगर्मी है।

बस्ती तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचला 2 की मौत


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बस्ती अनियंत्रित होकर पलटी टैक्टर ट्राली 2 की हुई मौत।
ट्रैक्टर के नीचे आने से  टैक्टर चालक और लेवर की मौके पर हुई मौत,बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से सेंटरिंग का सामान ले जाते समय हुआ हादसा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची गौर थाने की पुलिस
गौर थाना क्षेत्र के आस पास के रहने वाले हैं दोनों मृतक।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,घटना बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के परिऔना मोड़ के पास।


Wednesday, December 12, 2018

हाईकोर्ट ने खारिज की शिक्षक तबादला नीति, तबादले रद्द करने के आदेश जारी


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने प्रदेश सरकार की शिक्षक तबादला नीति ‘अंतिम आया, पहले जाए’ को खारिज कर दिया है। साथ ही अदालत ने सभी तबादले और समायोजन रद्द करने के आदेश दिए हैं।न्यायमूर्ति इरशाद अली ने 600 से ज्यादा शिक्षकों की ओर से दायर की गई 122 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए इन्हें स्वीकार कर लिया। अदालत ने सरकार की इस तबादला नीति को मनमाना करार दिया।मीनाक्षी सिंह परिहार की याचिका को मुख्य याचिका के तौर पर लेते हुए अदालत ने यह आदेश दिया। इन याचिकाओं में प्रदेश सरकार की ओर से 20 जुलाई को जारी शासनादेश को खारिज करने की गुजारिश की गई थी। साथ ही स्कूलों में सरप्लस शिक्षकों की सूची व इसके तहत तबादलों पर भी रोक लगाने का आग्रह किया गया था।
सरकारी स्कूलों के बेहतर संचालन और शिक्षक-छात्र अनुपात सुधारने को प्रदेश सरकार ने जुलाई में इस तबादला नीति का शासनादेश जारी किया था। इसी के तहत सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के तबादले किए जा रहे थे। अभी तक अंतरजनपदीय स्तर पर 12,500 शिक्षकों के तबादले इस नीति के तहत किए गए हैं। जबकि जिले के भीतर हुए तबादलों का ब्योरा शासन के पास उपलब्ध नहीं है।

इन आधारों पर शासनादेश को बताया गैरकानूनी
आरटीई के तहत स्कूलों में शिक्षकों की संख्या तय करने का अधिकार डीएम को दिया गया है जबकि शासनादेश में बेसिक शिक्षा बोर्ड को यह काम दिया गया, जो नियम के विपरीत है। बीच सत्र में शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे तो सत्र पर असर पड़ेगा।

Sunday, December 9, 2018

शिवपाल की जनाक्रोश रैली में जुटा मुलायम सिंह यादव का 'आधा' कुनबा


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ : जनाक्रोश रैली में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम तो हमेशा नेताजी के साथ और समाजवादी पार्टी के साथ रहना चाहते थे,मैंने कभी कोई पद नहीं मांगा. सीएम, मंत्री का पद भी नहीं मांगा,परिवार में भी छोटे और बड़े का आदेश माना,हमने केवल सम्मान मांगा था. इसके अलावा कुछ नही मांगा था,समाजवादी पार्टी से नाता तोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नाम से राजनीतिक दल बनाने के बाद शिवपाल यादव ने रविवार को लखनऊ में ‘जनाक्रोश रैली' की,रैली में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ उनकी बहू अपर्णा यादव भी शामिल हुुईं,इस दौरान यादव परिवार के कई सदस्य दिखाई दिए,रैली के दौरान मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी की लाल टोपी और पीएसपी लोहिया का गमछा ओढ़े दिखाई दिए,लखनऊ के रमाबाई मैदान में अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की जनाक्रोश रैली में शिवपाल सिंह यादव का दर्द छलक पड़ा,उन्होंने समाजवादी पार्टी, परिवार में कलह की बातों को सामने रखते हुए एक बार फिर साफ किया कि ये नई पार्टी उन्होंने मुलायम सिंह यादव की सहमति मिलने के बाद ही बनाई है,शिवपाल ने कहा कि हम तो हमेशा नेताजी के साथ और समाजवादी पार्टी के साथ रहना चाहते थे,मैंने कभी कोई पद नहीं मांगा. सीएम, मंत्री का पद भी नहीं मांगा,परिवार में भी छोटे और बड़े का आदेश माना. हमने केवल सम्मान मांगा था,इसके अलावा कुछ नहीं मांगा था,शिवपाल ने कहा​ कि चुगलखोरों की वजह से जिन के पास कोई जनाधार नहीं था, उनके कहने पर यह सब हुआ,इस दौरान रैली को मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने भी संबोधित किया. इस दौरान शिवपाल के बेटे आदित्य यादव भी खासे जोश में नजर आए. रैली में शिवपाल ने दावा किया कि उनके साथ 44 छोटे दल हैं,वहीं मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए शिवपाल ने कहा कि नेताजी भी साथ हैं. 40 साल उनके साथ काम किया है.

जनाक्रोश रैली के जरिए अखिलेश यादव के साथ-साथ अन्य लोगों को भी अपनी ताकत का कराया अहसास


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और भतीजे अखिलेश यादव से नाराज होकर अलग पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव आज लखनऊ में अपनी ताकत दिखाने जा रहा है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव अपने जनाक्रोश रैली के जरिए अखिलेश यादव के साथ-साथ अन्य लोगों को भी अपनी ताकत दिखाने की कवायद करेंगे। हालांकि शिवपाल यादव का कहना है कि यह रैली केंद्र व यूपी की बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ है। महंगाई, बेरोजगारी तो कम नहीं हुई, उल्टे जीएसटी व नोटबंदी से जनता की मुसीबतें और बढ़ा दीं। छोटा मोटा कारोबार करने वालों को इससे भारी नुकसान हुआ। जनता में इन सबको लेकर आक्रोश है। शिवपाल यादव और उनके समर्थकों का दावा है कि इस जनाक्रोश रैली में कम से कम दो लाख लोग शामिल होंगे। शिवपाल यादव ने इस जनाक्रोश रैली को 'हैं तैयार हम' का नाम और नारा दिया है।शिवपाल की नजर उन पिछड़े वोटरों (मुस्लिम-यादव) पर है, जो अभी तक समाजवादी पार्टी की ताकत हैं। साथ ही उनकी कोशिश यह भी साबित करने की है कि उनकी भारतीय जनता पार्टी से किसी प्रकार की कोई मिलीभगत नहीं है। प्रसपा लोहिया मुख्यालय की ओर से लखनऊ में भीड़ जुटाने के लिए जिलों के संगठनों को टारगेट को दिया गया है। लाखों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, यह इतना आसान नहीं है, लेकिन कार्यकर्ता उत्साहित हैं। राजधानी लखनऊ में जगह-जगह शिवपाल यादव के पोस्टर, बैनर व झंडे लगे हैं,शिवपाल यादव के लिए यह रैली जहां प्रतिष्ठा का सवाल है। वहीं इससे उनके समर्थक भी खासे उत्साहित हैं। उनके लिए नए नए स्लोगनों का इस्तेमाल शहर भर में हो रहा है। चौराहों चौराहों पर लगे होर्डिंग में शिवपाल को जननायक के रूप में पेश किया गया है। 'हैं तैयार हम' स्लोगन भी हम फिल्म के एक गीत से लिया गया है। इसमें आगे लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहने की बात है।

दिल्ली : बुलंदशहर कांड के आरोपी जीतू फौजी को STF ने किया गिरफ्तार


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : यूपी के बुलंदशहर में हिंसा कांड में इंस्पेक्टर पर गोली चलाने के आरोपी जीतेन्दर मलिक उर्फ जीतू फौजी को STF ने गिरफ्तार कर लिया है। आज STF जीतू मलिक को कोर्ट में पेश करेगी। STF जीतू मलिक को सड़क के रास्ते जम्मू से लेकर आई और उससे मेरठ में पूछताछ की गई। जीतू बजरंगदल के लोगों के साथ जिसमें योगेश राज शामिल था। गांव महाव में पास के राजकुमार के खेत से गौ अवशेष ट्रॉली में लेकर चिंगरावठी चौकी गया था। यहां तक इसका रोल साफ़ है कि बवाल में योगेश राज के साथ ये भी था, और भी कई लोग गिरफ्तार हो चुके है अब गोली इसी ने इंस्पेक्टर सुबोध को मारी उन्ही की पिस्टल छीन कर ये एसआईटी की जांच में साफ़ होगा। अभी तक इसी थ्योरी पर एसआईटी काम कर रही है कि पहले इंस्पेक्टर सुबोध ने आत्मरक्षा में अपनी पिस्टल से सुमित को गोली मारी फिर भीड़ में से किसी ने सुबोध की पिस्टल छीन कर उसे गोली मार दी जिसका शक फौजी जीतू पर है। परिवार के मुताबिक 20 दिन की छुट्टी पर आया था फौजी जीतू और बवाल के बाद उसी दिन शाम को वापस चला गया था।
यूपी एसटीएफ की एक टीम ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के सोपोर से गिरफ्तार किया। 22 साल का जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी 22 राष्ट्रीय राइफल्स का हिस्सा है और जम्मू-कश्मीर के सोपोर में तैनात था। आपको बता दें कि कथित गोकशी को लेकर बुलंदशहर में हुई हिंसा के 27 आरोपियों में एक जीतू भी है। हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह और एक प्रदर्शनकारी सुमित की मौत हुई थी। ऐसे आरोप सामने आ रहे हैं कि जीतू फौजी ने ही इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की पिस्टल से उन्हें गोली मारी थी। एसटीएफ की टीम ने जीतू फौजी को सोपोर में गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे लेकर देर रात मेरठ आ गई, जहां उसे हिंसा की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को सौंपा जाएगा

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को युवक ने जड़ा थप्पड़, हुई जमकर धुनाई, FIR दर्ज


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अंबरनाथ : केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को शनिवार रात एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया। आठवले अपनी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां युवक ने घटना को अंजाम दिया। हमले के बाद वहां मौजूद पार्टी कायकर्ताओं ने युवक की धुनाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस घटना के बाद शहर में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

दरअसल, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले अंबरनाथ वेस्ट स्थित नेताजी चौक पर पार्टी की एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि भाषण देने के बाद आठवले स्टेज से उतर रहे थे, इसी दौरान युवक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। घटना होते ही पार्टी के कार्यकर्ता आरोपी युवक पर टूट पड़े
पुलिस इंस्पेक्टर नरेंद्र पाटिल ने आठवले को थप्पड़ मारे जाने की घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक प्रवीण गोस्वामी को हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उसने केंद्रीय मंत्री पर हमला क्यों किया। जहां घटना हुई है, वह पार्टी का गढ़ माना जाता है। इसे देखते हुए पुलिस ने वहां सुरक्षा बढ़ा दी है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
दूसरी ओर घटना के बाद आठवले की पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। शनिवार रात को ही बड़ी संख्या में लोग आठवले के निवास पर इकट्ठा हो गए। पार्टी ने इसे पूर्व नियोजित हमला करार देते हुए इसके मास्टरमाइंड को पकड़ने की मांग की। साथ ही पार्टी ने रविवार यानी आज महाराष्ट्र बंद बुलाया है।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...