Sunday, December 9, 2018

दिल्ली : बुलंदशहर कांड के आरोपी जीतू फौजी को STF ने किया गिरफ्तार


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : यूपी के बुलंदशहर में हिंसा कांड में इंस्पेक्टर पर गोली चलाने के आरोपी जीतेन्दर मलिक उर्फ जीतू फौजी को STF ने गिरफ्तार कर लिया है। आज STF जीतू मलिक को कोर्ट में पेश करेगी। STF जीतू मलिक को सड़क के रास्ते जम्मू से लेकर आई और उससे मेरठ में पूछताछ की गई। जीतू बजरंगदल के लोगों के साथ जिसमें योगेश राज शामिल था। गांव महाव में पास के राजकुमार के खेत से गौ अवशेष ट्रॉली में लेकर चिंगरावठी चौकी गया था। यहां तक इसका रोल साफ़ है कि बवाल में योगेश राज के साथ ये भी था, और भी कई लोग गिरफ्तार हो चुके है अब गोली इसी ने इंस्पेक्टर सुबोध को मारी उन्ही की पिस्टल छीन कर ये एसआईटी की जांच में साफ़ होगा। अभी तक इसी थ्योरी पर एसआईटी काम कर रही है कि पहले इंस्पेक्टर सुबोध ने आत्मरक्षा में अपनी पिस्टल से सुमित को गोली मारी फिर भीड़ में से किसी ने सुबोध की पिस्टल छीन कर उसे गोली मार दी जिसका शक फौजी जीतू पर है। परिवार के मुताबिक 20 दिन की छुट्टी पर आया था फौजी जीतू और बवाल के बाद उसी दिन शाम को वापस चला गया था।
यूपी एसटीएफ की एक टीम ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के सोपोर से गिरफ्तार किया। 22 साल का जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी 22 राष्ट्रीय राइफल्स का हिस्सा है और जम्मू-कश्मीर के सोपोर में तैनात था। आपको बता दें कि कथित गोकशी को लेकर बुलंदशहर में हुई हिंसा के 27 आरोपियों में एक जीतू भी है। हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह और एक प्रदर्शनकारी सुमित की मौत हुई थी। ऐसे आरोप सामने आ रहे हैं कि जीतू फौजी ने ही इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की पिस्टल से उन्हें गोली मारी थी। एसटीएफ की टीम ने जीतू फौजी को सोपोर में गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे लेकर देर रात मेरठ आ गई, जहां उसे हिंसा की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को सौंपा जाएगा

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...