Thursday, December 13, 2018

झाड़ियों में मिली फेंकी गई दवाइयां, सीएमओ ने कहा होगी जांच बस्ती से लवकुश पांडेय की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
बस्ती : दवाइयों के लिए लोग कितने परेशान होते है लेकिन स्वास्थ्य विभाग में इन दवाइयों की कोई अहमियत नहीं ताजा मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ के बगल एक झाड़ी में बड़ी मात्रा में एक्सपायरी व वैलिड दवाएं मिलने से खलबली मच गई है। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पसीने छूटने लगे। वे दवा को ठिकाने लगाने की जुगत में लग गए।
चिकित्सकों की डिमांड पर अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। दवाओं को मरीजों में समय से बांटना होता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ के बगल एक पुराने खंडहर में एक्सपायरी व ¨जदा दवाएं ठिकाने लगा दी गई हैं। इसमें क्लोरो क्विन 500 टेबलेट बैच नंबर एमके 161101, अलबेंडाजोल एक हजार टेबलेट बैच नंबर एलबी 016, आयरन सिरप 10 गत्ता, कैल्शियम सिरप 1000 टेबलेट, मै¨ट्रडाजोल एक हजार टेबलेट बैच नंबर 5209, एमाक्सीसीलिन कैप्सूल 100 व आयरन फोलिक एसिड टेबलेट 1000 शामिल है। इसमें अधिकांश दवाएं एक्सपायर हैं तो कुछ वैलिड भी हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच में जुटे हैं, कि कहां से इतनी मात्रा में दवाएं आई। बता दें कि हाल ही में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के निकट एक गांव के पास झाड़ी में बड़ी मात्रा में जिला अस्पताल की मुहर लगी एक्सपायरी दवाएं मिली थी। अभी मामला शांत तक नहीं हुआ कि यह दूसरी दफा एक्सपायरी व वैलिड दवाएं फेंकी मिलने की घटना ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सचिन कुमार ने बताया कि एक्सपायरी दवाएं कैसे झाड़ी में गई, इसके बारे में जानकारी नहीं है। बैच नंबर से जांच कराई जाएगी। वहीं नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ एके गुप्ता ने बताया कि एक्सपायरी दवाएं ऐसे नहीं फेंकी जा सकती हैं, फिर भी जांच कराएंगे कि दवाएं कहां की हैं। जो भी दोषी होगा, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...