Saturday, December 15, 2018

रायबरेली-अमेठी को जीतकर तीन राज्यों में हार के गम को भूलना चाहती है भाजपा



टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
रायबरेली कांग्रेस के लगातार हमलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार रविवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा कर रहे हैं। अभी तक अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की घेरेबंदी में जुटी भाजपा राफेल पर राहुल के तल्ख तेवरों के बाद सोनिया को उनके गढ़ में ही घेरने पर काम शुरू कर दिया है।
पीएम मोदी यहां विकास की कई परियोजनाओं की शुरुआत करके इस कांग्रेसी किले से मिशन-2019 के लिए चुनावी शंखनाद करेंगे। मोदी ने वित्तमंत्री अरुण जेटली को रायबरेली में पहले ही सक्रिय कर दिया है। इस दौरे से साफ है कि भाजपा अमेठी के साथ-साथ रायबरेली में भी सियासी घेरा मजबूत करेगी, ताकि गांधी परिवार की परंपरागत सीट को फतह कर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की हार का झटका कम कर सके।
लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस में सियासी जंग तेज होती जा रही है। राहुल सीधे पीएम मोदी पर हमलावर हैं तो जवाब देने के लिए मोदी ने सोनिया के गढ़ को चुना है। माना जा रहा है कि मोदी रविवार को दोनों संसदीय क्षेत्रों की बदहाल तस्वीर खीचेंगे और विकास के एजेंडे के सहारे सियासी जंग को धार देंगे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...