Sunday, December 16, 2018

रायबरेली : पीएम मोदी के दौरे का विरोध शुरू, लगाए 'मोदी वापस जाओ' के पोस्टर


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
रायबरेली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायबरेली दौरे को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है। शुक्रवार की देर रात शहर के विभिन्न स्थानों पर मोदी वापस जाओ के पोस्टर चस्पा कर दिए गए। जिले में सपा और स्वराज अभियान ने किसानों और नौजवानों की उपेक्षा को लेकर पीएम मोदी वापस जाओ के पोस्टर लगवाए।इसे लेकर हड़कंप मच गया। कई स्थानों पर पोस्टर फड़वा भी दिए गए। एएसपी शशिशेखर सिंह का कहना है कि प्रकरण की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
शहर के डिग्री कॉलेज चौराहा, सिविल लाइंस चौराहा, पुलिस लाइंस चौराहा समेत अन्य स्थानों पर मोदी वापस जाओ के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं। समाजवादी युवजन सभा और युवा सपा नेता अखिलेश माही की की ओर से होर्डिंग लगवाई गई है।इसी तरह स्वराज अभियान के तहत शहर में पोस्टर चस्पा लगाए गए हैं। इसमें नरेंद्र मोदी को किसान विरोधी बताया गया है। मोदी वापस जाओ के पोस्टर चस्पा किए जाने के बाद जिले की सियासत एक बार फिर गरम हो गई है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...