Wednesday, December 19, 2018

बाराबंकी : देवा में पूर्व प्रधान पर फायरिंग,प्रधान ने गांव के दो लोगो पर लगाया आरोप


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बाराबंकी :  देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिकरिया के पूर्व प्रधान पर हुई फायरिंग प्रधान ने आरोप लगाया है कि गांव के ही दो लोगों ने उस पर हमला किया जब वह बाजार जा रहे थे। इस हमले में बाल बाल बचने के बाद पूर्व प्रधान ने देर शाम पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवा कोतवाली के ग्राम टिकरिया निवासी व पूर्व प्रधान राजेंद्र यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही राजकुमार यादव व उनके भाई ने बुधवार को उनके ऊपर उस वक्त असलहे से फायर कर दिया। जब वह बाइक से अपनी मार्केट जा रहे थे। हालांकि इस हमले में पूर्व प्रधान बाल बाल बच गए। बाद में उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान की तहरीर पर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिर भी मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...