Saturday, January 19, 2019

बाराबंकी : टप्पेबाजों ने बनाया कोतवाली में युवक को शिकार।


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बाराबंकी : हैदरगढ़ क्षेत्र में एक के बाद एक टप्पेबाज लोगों को अपने हुनर का निशाना बनाते हुए जहाँ एटीएम के जरिए रुपयों पार कर दिए में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिसमे कोतवाली क्षेत्र धीरे धीरे टप्पे बाजों की आरामगाह बनता जा रहा है। जहां एक के बाद एक लोग टप्पे बाजी का शिकार हो रहे हैं।



 जानकारी के अनुसार बीते दिन स्टेट बैंक में टप्पे बाजी करके एटीएम कार्ड पार कर दिया था जिसके बाद 10500 की रकम एटीएम के जरिए निकाल लिया था। जिसका मुकदमा कोतवाली पुलिस द्वारा 3 दिन बाद शनिवार को लिखा गया ऐसे में मुकदमा देर से लिखने की वजह से जहां टप्पेबाज कोसों दूर है तो ऐसे में घटना का खुलासा भी आसान काम नहीं है। जिसके बाद एक ताजा मामले में कोतवाली परिसर में ही टप्पे बाज ने एक युवक को तब  निशाना बना लिया जब वह कोतवाली में बंद अपने किसी रिश्तेदार को चाय देने आया था। तहरीर के अनुसार राजू पुत्र जगजीवन निवासी पूरे रूद्र मजरे चौबीसी कोतवाली हैदरगढ़ ने बताया कि शनिवार को वह कोतवाली हैदर गढ़ में बंद अपने बहनोई से मिलने आया था मिलने के मिलने के बाद अपने बहनोई के लिए चाय लाने गया था। कोतवाली में पहले से मौजूद एक युवक जिसने अपने को कोतवाली में तैनात एक एसआई का पुत्र बताते हुए और चाय लाने को कहा जिस पर युवक दोबारा चाय लेकर आने के बाद कथित एसआई पुत्र द्वारा युवक से मोबाइल मांगा गया और बात करके बहाने से कोतवाली में पीछे चला गया जिसके बाद वहां से रफूचक्कर हो गया। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब कथित एसआई पुत्र वापस नहीं लौटा तब कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर के मुकदमा दर्ज करने की मांग राजू द्वारा की गई । कोतवाली प्रभारी रतन सिंह द्वारा बताया गया कि तहरीर मिली है जांच करके कार्रवाई की जाएगी जरूरत पड़ी तो सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी युवक की पहचान करके कार्रवाई की जाएगी।

Friday, January 18, 2019

भदोही में एएनएम के पति ने किया 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
 भदोही कोतवाली क्षेत्र एक प्राथमिक  स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मी की बेटी के साथ उसी केंद्र में तैनात स्वास्थ्यकर्मी के पति ने दुष्कर्म किया। 14 जनवरी को हुई इस घटना में बच्ची की मां ने गुरुवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। इस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन वह भाग गया।
    बालिका की मां ने बताया कि घटना के बाद आरोपी ने उसकी बेटी को धमकाकर चुप करा दिया था। लेकिन, दो दिन बाद डरते-डरते उसकी बेटी ने अपने साथ हुई घटना की आपबीती सुनाई। उसने पुलिस को बताया कि 14 जनवरी को जब वह ड्यूटी पर थी और उसकी बेटी घर में अकेली थी तो उसी पीएचसी पर तैनात एक एएनएम के पति ने उसकी 10 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया।

बिना युद्ध सीमा पर शहीद हो रहे हैं जवान, हम ठीक से नहीं कर रहे काम : RSS प्रमुख भागवत



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नागपुर : राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को देश के लिए शहादत देने वाले जवानों पर बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि कोई युद्ध नहीं हो रहा है फिर भी देश की सीमाओं पर सैनिक शहीद हो रहे हैं.

आरएसएस प्रमुख भागवत ने नागपुर में प्रहार समाज जागृति संस्था के रजत जयंती कार्यक्रम के मौके पर कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ‘‘हम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं.उन्होंने कहा,‘‘भारत को आजादी मिलने से पहले देश के लिए जान कुर्बान करने का वक्त था. आजादी के बाद युद्ध के दौरान किसी को सीमा पर जान कुर्बान करनी होती है. (लेकिन) हमारे देश में (इस वक्त) कोई युद्ध नहीं है फिर भी लोग(सैनिक) शहीद हो रहे है...क्योंकि हम अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई युद्ध नहीं है तो कोई कारण नहीं है कि कोई सैनिक सीमा पर अपनी जान गंवाए. लेकिन ऐसा हो रहा है.’’ उन्होंने कहा कि इसे रोकने और देश को महान बनाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए.

मीडिया पर भड़की मायावती, बोलीं- भतीजे आकाश को BSP में करेंगी शामिल


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नयी दिल्ली : अपने ऊपर लग रहे भाई-भतीजावाद के आरोपों पर पलटवार करते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती ने बृहस्पतिवार को अपने भतीजे आकाश के बसपा "आंदोलन" से जुड़ने का ऐलान किया। यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बसपा और सपा के गठबंधन के बाद पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से कुछ पार्टियों और उनके नेताओं में बेचैनी हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि राजनीतिक तौर पर सीधा मुक़ाबला नहीं कर पाने के कारण ये लोग संकीर्ण मानसिकता वाले मीडिया के माध्यम से सस्ते और घिनौने राजनीतिक षड्यंत्र पर उतर आए है।
मायावती ने ख़ुद को बसपा के संस्थापक कांशीराम की शिष्या बताते हुए कहा कि मुझे मान्यवर कांशीराम के अंदाज में ही इसका मुंहतोड़ जवाब देना आता है। उन्होंने कहा कि जैसे को तैसा जवाब देने के क्रम में अब मैं आकाश को बसपा आंदोलन से जोड़ कर उसे संघर्ष से जोड़ने और सीखने का अवसर ज़रूर प्रदान करूंगी। इससे जातिवादी दलित विरोधी मीडिया को अगर तकलीफ़ होती हो तो हो। इसकी हमारी पार्टी को कोई परवाह नहीं है। मायावती ने कहा कि उनके जन्मदिन पर कुछ कार्यक्रमों में उनके साथ आकाश की मौजूदगी को लेकर मीडिया, खासकर कुछ समाचार चैनलों में नकारात्मक ख़बरें दिखायी गई। इस पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई परिवारवाद नहीं है।

दूसरी लड़की से रचाई सगाई तो हुआ विरोध,फिर कथित प्रेमी ने कर दी युवती की हत्या, जंगल मे मिली लाश का मामला


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
सुलतानपुर। 8 जनवरी को जिस युवती की लाश गांव के बाहर जंगल मे पेड़ से लटकती मिलीऋ थी उसके भाई ने आरोप लगाया है कि डेढ़ साल पहले तय रिश्ते को तो कम दहेज के कारण माँ बाप ने कैंसिल कर दिया लेकिन लड़के ने उसकी बहन से रिश्ता कायम कर लिया। फिर उसी से शादी करने का झांसा देकर अवैध संबंध बनाए। बाद में विवाह करने से इंकार करके दूसरी लड़की से सगाई की जब विरोध हुआ तो साथियों के साथ  युवती की हत्या कर शव को पेड़ में टांग दिया। गोसाईंगंज थानाध्यक्ष को अर्जी मिली तो जांच शुरू हो गयी है।थानाक्षेत्र के गांव फतेहपुर संगत में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गाव के बाहर पेड़ से लटकती 8 जनवरी को सुबह मिली थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम 9 जनवरी को कराया था। उस मामले में सोहनलाल ने थाने में प्रार्थनापत्र देकर कहा है कि वो उसके पिता और भाई मछली का शिकार करते हैं और कई माह से मुंबई में है। बहन की मौत की सूचना पर 15 जनवरी को घर आये। आरोप है कि उनलोगों ने अपनी बहन गुड़िया की शादी कोतवाली देहात के सलाहपुर निवासी राजकुमार पुत्र जीतलाल से डेढ़ साल पहले तय किया था। परंतु कुछ दिनों बाद राजकुमार के माँ बाप ने कम दहेज मिलने की बात कह रिश्ता तोड़ दिया। बावजूद इसके राजकुमार ने गुड़िया से रिश्ते जोड़ लिए। आरोप तो ये भी है कि राजकुमार ने गुड़िया को मोबाइल खरीद कर दिया पहले बात चीत शुरू किया फिर घर आने लगा। बाजार और मेला भी घूमाने ले जाता था। उसके बुलाने पर गुड़िया चुपके से कहीं भी मिलने चली जाती थी।
राजकुमार ने उससे कहा था कि वह उसी से शादी करेगा और यही झांसा देकर अवैध संबंध भी कायम करता था। अचानक गुड़िया को जानकारी हुई कि राजकुमार के मा बाप उसकी दूसरी लड़की से शादी कर रहे हैं तो उसने विरोध करना शुरू किया। आरोप है कि राजकुमार ने किसी से अवैध संबंध वाली बात बोलने पर वह उसकी हत्या कर देने की धमकी भी देता था। सोहन लाल ने बताया कि राजकुमार की 7 जनवरी की दूसरी लड़की से सगाई हो गयी जिस पर गुड़िया ने फोनकर के राजकुमार को बुरा भला कहा और हंगामा करने लगीं।प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि राजकुमार ने ही 8 जनवरी को गुड़िया को मिलने के लिए जंगल मे बुलाया और अन्य लोगो के साथ मिलकर हत्या कर दी और मामला छिपाने के लिए शव को पेड़ में टांग दिया। कोतवाल ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में अर्जी मिली है छानबीन की जा रही है दोषी जल्द पकड़े जाएंगे।

Thursday, January 17, 2019

धान का पैसा बैंक में जमा कराने गए बुजुर्ग की हत्या



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में पुलिस का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है। आलम ये है कि बेखौफ बदमाश हर दिन हत्या जैसी संगीन वारदात को अंजाम दे रहे हैं।  ताजा मामला आसीवन थाना क्षेत्र के सादाबाद गाँव का है। जानकारी के मुताबिक यहां के मजरा विजयी खेड़ा गाँव निवासी राम कुमार की पैसों के लालच में हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि राम कुमार धान के रूपए बैंक में जमा कराने गया था लेकिन लौट कर वापस नहीं आया। बहरहाल सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही घटना का अनावरण करने की बात कह रही है। 

जानें क्या है पूरा मामला
जनपद उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।जानकारी के मुताबिक मजरा विजयी खेड़ा गाँव निवासी राम कुमार मंगलवार को धान की फसल के तीस हजार रुपये बैंक में जमा करने के लिए निकला था  लेकिन बैंक बंद होने की वजह से वो पैसा जमा नहीं कर पाया। लेकिन वो देर रात तक घर नही पहुंचा जिसके बाद परिजनों को उसकी चिंता हुई और उन्होने ग्रामीणों के साथ मिलकर रामकुमार की तलाश शुरू की और फिर गांव से ही कुछ दूरी पर ग्रामीणों को  पतेली खेड़ा नहर पुल के पास राम कुमार का शव मिला । राम कुमार की चाकुओं से सर और आँखे फोड़ कर निर्मम हत्या की गयी थी और मृतक के हाथ पैर बांध कर नहर के किनारे फेका गया था ।ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। ।

मृतक के परिजनों की पुलिस से हुई नोंक-झोंक

रामकुमार की हत्या की सूचना  मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौका-ए वारदात पर पहुंच गई। वही गुस्साए परिजनों ने पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाने से मना कर दिया । इस दौरान पुलिस की मृतक के परिजनों से नोक –झोंक भी हो गई। वहीं पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को देखते हुए एहतियातन कई थाने की फोर्स बुला ली वहीं सफीपुर एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए और परिवार को समझा बुझाकर किसी तरह से पंचनामा करके शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा गया । 

जल्द होगा हत्याकांड का खुलासा

वही अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है मुकदमा पंजिकृत कर जल्द से जल्द घटना का अनावरण किया जाएगा।

Monday, January 14, 2019

योगी राज में न्याय न मिलने से महिला ने लगाई फांसी,पुलिसिया कार्यशैली से थी आहात


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोंडा गत दिनों लखनऊ में सीएम आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाली गैंगरेप पीड़िता ने  सोमवार को न्याय न मिलने की वजह से फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी. विदित हो कि महिला सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस की ओर से फाइनल रिपोर्ट लगाए जाने से आहत थी. जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने दोनों विवेचकों और इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही लापरवाही बरतने के आरोपी कोतवाल करनैलगंज को लाइन हाजिर कर दिया है. और इसी के साथ पूरे मामले की जांच ए के सिंह को करने के निर्देश दिए गए है. गौरतलब हो कि कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 35 वर्षीया महिला का पति रोजी-रोटी के लिए रोहतक हरियाणा में रहता था. महिला का आरोप था कि उसके गांव के ही रहने वाले दो सगे भाईयों ने मिलकर खुद को तांत्रिक विद्या का जानकार बताते हुए उसे बताया कि था कि उसका पति एक दूसरी महिला के जाल में फंसा है. वह तंत्र विद्या से उसके पति को दूसरी महिला के जाल से छुड़ा देंगे. यह झांसा देकर दोनों ने उसके साथ गत सात फरवरी 2018 को बलात्कार किया. बाद में दोनों ने बलात्कार का वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार बलात्कार किया. महिला ने अपने पति को सारी बात बताई. 7 अगस्त 2018 को महिला ने कोतवाली करनैलगंज में श्याम कुमार उर्फ बुधई और उसके भाई शंकर दयाल उर्फ बल्लू के खिलाफ गैंगरेप, धमकी व आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले की विवेचना कर रहे तत्कालीन इंस्पेक्टर क्राइम करनैलगंज अजीत प्रताप सिंह ने इसमें फाइनल रिपोर्ट लगा दी. तत्कालीन एसपी लल्लन सिंह ने विवेचना क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर परमानंद तिवारी को दे दी थी. उन्होंने भी मामले में लीपापोती कर फाइनल रिपोर्ट लगा दी।

Sunday, January 13, 2019

महराजगंज : पुलिस फायरिंग युवक की मौत, शिनाख्त में जुटी भारत-नेपाल की पुलिस


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा के डंडा हेड के रास्ते नेपाल जाते समय एक भारतीय नंबर की बाइक सवार युवक की नेपाल पुलिस की फायरिंग में मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। जिस पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दिया। जवाबी कार्रवाई में नेपाल पुलिस की गोली से युवक घायल हो गया, उसे पुलिस कर्मी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। शनिवार की रात 11 बजे नेपाल के रुपंदेही जिले की पुलिस सीमा पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सोनौली कोतवाली क्षेत्र के डंडा हेड के रास्ते एक युवक बाइक से आते दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वह बाइक लेकर भागने लगा। गश्ती पुलिस ने घेराबंदी कर उसे सीमा से सटे रुपंदेही जिले के नोडिहवा गांव में घेर लिया। अपने को घिरता देख युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चर्चा है कि युवक भारतीय है, अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। रुपंदेही जिले के पुलिस अधीक्षक हृदय थापा ने बताया कि भारतीय बाइक पर सवार एक युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने फाय¨रग कर दिया। जवाबी कार्रवाई में युवक को भी गोली लग गई। सोनौली पुलिस से संपर्क कर युवक की पहचान के साथ उसके आपराधिक रिकार्ड की जांच की जा रही है। महराजगंज के पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है। शीघ्र ही नेपाल पुलिस से संपर्क कर युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जाएगा।

महराजगंज : इलाज के दौरान महिला लिपिक की मौत


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज : श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बनकटिया मोड़ के पास हुई दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में सेमरा चंद्रौली की रहने वाली विद्युत विभाग की लिपिक अर्चना श्रीवास्तव(उम्र 34) बुरी तरह घायल हो गईं । स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया , जहां से प्राथमिक इलाज के उपरांत मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बस्ती : हाइवे पर कोहरे का कहर हाईवे पर आपस में टकराये 11 वाहन


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बस्ती: हाईवे पर कोहरे का कहर रविवार को भी दिखा। पूरी रात वाहन रेंगते रहे। सुबह पांच बजे कोहरे के चलते एक के बाद एक 11 वाहन आपस में टकरा गए। फोरलेन पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। यातायात सामान्य बनाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बस्ती जिले के परशुरामपुर,गोंडा के नवाबगंज और अयोध्या के कोतवाली पुलिस के सहयोग से चार घंटे में आवागमन बहाल कराया जा सका। दुर्घटना में ट्रक और बस के चालक,खलासी सहित 8 लोग घायल हुए।
मौके पर एनएचएआई की टीम पहुंची। इसके बाद गोंडा के नवाबगंज थाने की पुलिस आई। तब तक एक लेन जाम हो चुका था। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने तक लोलपुर से घघौवा चौकी के केशवपुर तक जाम लग गया। इसमें एंबुलेंस और छोटे वाहन भी फंस गए।
हादसे की शुरुआत नवाबगंज थाने के लोलपुर गांव के सामने दो वाहनों की भिड़ंत से हुई। बस्ती की तरफ आने वाली लेन में गैस सिलेंडर लदा ट्रक खड़ा था। जिसमें गिट्टी लदे ट्राले ने ठोकर मार दी। इसके बाद एक-एक कर वाहन टकराते गए। ट्राला चालक जमील व खलासी रमजान निवासी खड्डा कुशीनगर घायल हो गए। लखनऊ से गोरखपुर जा रही इनोवा के चालक संतोष राजभर निवासी अमौसी कानपुर रोड लखनऊ, पिकअप चालक संतराम निवासी उर्दूबाजार फैजाबाद, ट्रक चालक संदीप निवासी हरपुरा कानपुर देहात, ट्राला खलासी दिनेश कुमार निवासी परतावल महराजगंज, राजस्थान के ट्राला चालक राहुल, खलासी आसिफ निवासी कुबेर बाजार जयपुर, गोरखपुर डिपो के बस चालक राजेश तिवारी, परिचालक विनोद तिवारी, दो यात्री अमित अग्रहरी और मुहम्मद जाकिर निवासी सिरसा इटवा सिद्धार्थ नगर घायल हो गए।

गोंडा : नोयडा में पकड़े गए बदमाशों को ट्रांजिट रिमांड पर लेगी पुलिस


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा : ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ में पकड़े गए गोंडा के इलाहाबाद बैंक की रानीबाजार शाखा से मुख्य गेट पर कैश वैन के गार्ड सादिक की हत्या कर 50 लाख रुपए लूटने के आरोपियों को गोंडा पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेगी।आप को बता दें कि गोंडा शहर में इलाहाबाद बैंक की रानी बाजार शाखा में 10 अक्तूबर 2017 को बैंक कर्मी कैश वैन में 50 लाख से भरा कैश बाक्स लोड करते समय बाइक से पहुंचे दो लुटेरों ने कैशवैन के गार्ड सादिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी और 50 लाख कैश लेकर फरार हो गए थे। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 11 जनवरी की रात दाढारोड पर ईकोटेक वन और सेक्टर 39 के पास से मुठभेड़ के दौरान लूटकांड के आरोपी समय सिंह उर्फ अशोक उर्फ शिब्बो बावरिया व दीपक उर्फ अशोक बावरिया को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर दो आरोपी विजय सिंह उर्फ विजुआ निवासी बालू खेड़ा अलीगढ़ और जसमत निवासी भरतपुर राजस्थान मौके से चकमा देकर फरार हो गए थे। इसकी सूचना मिलते ही गोंडा पुलिस के इंस्पेक्टर अशोक सिंह ग्रेटर नोएडा चले गए थे। इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों की ट्रांजिट रिमांड के लिए ग्रेटर नोएडा के कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर रिमांड के लिए याचना की गई है। आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए मुकदमे के विवेचक इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने ग्रेटर नोएडा के कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर रिमांड के लिए अर्जी दी है। रिमांड मिलते ही दोनों को गोंडा लाया जाएगा। दोनों से पूछताछ के बाद उनके अन्य साथियों की ब्यौरा तलाशा जाएगा। 
आरपी सिंह, पुलिस अधीक्षक

गोंडा : जमीनी विवाद में बुजुर्ग को पीट-पीटकर हत्या, दो जख्मी


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा : सेझिया गांव के मजरे घोषिनाग में रविवार शाम जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग को लाठियों से पीटकर मार डाला गया। मामले में थाना तरबगंज में बुजुर्ग के बेटे ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। तरबगंज थाना क्षेत्र के घोषिनाग के रहने वाले कुंवर बहादुर ने बताया कि उसका गांव के ही रहने वाले रामफेर से जमीन का विवाद चल रहा था। पिछले एक सप्ताह से इसी को लेकर विवाद बढ़ गया था। एक पक्ष की सूचना पर मौके पर डायल 100 पहुंची और थाने की पुलिस को बवाल की सूचना दी। इसी के बाद रविवार की दोपहर थाना तरबगंज के उपनिरीक्षक दीवान चंद रावत सेझिया पहुंचे और दोनों पक्षों को मौके पर तलब कर जमीन की पैमाइश होने तक कुछ भी न करने की हिदायत देकर लौट आए। पुलिस के जाते ही दोनों पक्ष में कहासुनी के दौरान मारपीट शुरू हो गई। कुंवर बहादुर का आरोप है कि रामफेर और उसके साथियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया और उसके पिता राम धीरज सिंह (65) को लाठी से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। मारपीट के दौरान कुंवर बहादुर (35) व बेटी आरती (20) को भी चोट आई है। तुरंत रामधीरज को सीएचसी ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। 
प्रधान विश्वनाथ सिंह ने बताया कि डायल 100 के पुलिसकर्मियों के सामने ही मारपीट हुई। मगर पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास नहीं किया नहीं तो रामधीरज को बचाया जा सकता था। 

गोंडा : 11दिन पूर्व गायब हुए किशोर की मिली लाश, हत्या कर कुआनों नदी में फेंका शव


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा : 11 दिन पहले अगवा एक किशोर का शव जगन्नाथपुर ग्रांट गांव के पास कुआनों नदी में फेंक दिया गया। रविवार को किशोर का शव नदी में उतराता मिला।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में किशोर के पिता ने थाना खोड़ारे में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। 
थाना खोड़ारे क्षेत्र के मड़वा बुजुर्ग गांव के रहने वाले राजाराम का 16 वर्षीय बेटा राजा बाबू 11 दिन पहले 2 जनवरी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था।परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की। मगर उसका कहीं पता नहीं चल सका। मामले में राजा बाबू के पिता ने थाने में 5 जनवरी को बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस किशोर की तलाश कर रही थी। इसी बीच रविवार सुबह जगन्नाथपुर गांव के समीप कुआनों नदी में एक शव उतराता मिला। उधर से गुजर है एक ग्रामीण ने नदी में शव उतराता देखा तो ग्राम प्रधान जगन्नाथपुर अतीकुर्रहमान को इसकी सूचना दी।शव की सूचना पर वहां आस-पास के गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया तो वह राजाबाबू का निकला। राजाराम ने बताया कि उसके बेटे की बदमाशों ने हत्या करके शव को नदी में फेंक दिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजाराम ने थाना खोड़ारे में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बेटे की हत्या करके शव को नदी में फेंक देने की तहरीर दी है। 

गठबंधन के बाद सपा–बसपा ने जारी की प्रत्याशीयों की सूची जाने किसको कंहा से मिल सकता है टिकट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में सपा व बसपा सीट बंटवारे में प्रत्याशियों की सूची।
।।समाजवादी पार्टी।।
इलाहाबाद- कुंअर रेवती रमन सिंह अमरोहा- हुमैरा अख्तर
आंवला- कुंअर सरव्रज सिंह
बागपत- गुलाम मोहम्मद
बहराइच- शब्बीर अहमद बलिया- नीरज शेखर
बरेली- आएशा इस्लाम
बस्ती- ब्रज किशोर सिंह डिम्पल बिजनौर- शाहनवाज राणा
एटा- कुंअर देवेंद्र सिंह यादव
इटावा- प्रेमदास कटेरिया
फैजाबाद- मित्रसेन यादव फर्रुखाबाद- रामेश्वर सिंह यादव गौतमबुद्ध नगर- नरेंद्र भाटी
गाजीपुर- शिवकन्या कुशवाहा
गोंडा- नंदिता शुक्ला
गोरखपुर- प्रवीण निषाद
हमीरपुर- बिशम्भर प्रसाद निषाद झांसी- डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव कैराना- नाहिद हसन
कैसरगंज- विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह
कौशाम्बी- शैलेंद्र कुमार
लालगंज- बेचई सरोज
मुरादाबाद- डॉ. एसटी हसन
नगीना- यशवीर सिंह
फूलपुर- धर्मराज सिंह पटेल पीलीभीत- बुद्धसेन वर्मा
रामपुर- नसीर अहमद खान
संभल- डॉ. शफीक-उर-रहमान बर्क श्रावस्ती- अतीक अहमद
उन्नाव- अरुन शंकर शुक्ला। देवरिया- बरहमा शंकर तिरपाठी
।।बहुजन समाज पार्टी।।
आगरा- नारायण सिंह सुमन अकबरपुर- अनिल शुक्ला वारसी अलीगढ़- डॉ अरविंद कुमार सिंह अंबेडकरनगर- राकेश पांडेय
बांदा- आरके सिंह पटेल
बांसगांव- सदल प्रसाद
भदोही- राकेश धर त्रिपाठी बुलंदशहर- प्रदीप कुमार जाटव चंदौली- अनिल कुमार वर्मा
धौरहरा- दाउद अहमद
डुमरियागंज- मोहम्मद मुकीम फतेहपुर- अफजाल सिद्दीकी
फतेहपुर सीकरी- सीमा उपाध्याय घोषी- दारा सिंह चौहान
हरदोई- शिव प्रसाद वर्मा
हाथरस- मनोज कुमार सोनी
जालौन- ब्रिजलाल खबरी
जौनपुर- सुभाष पांडेय
खीरी- अरविंद गिरी
मछलीशहर- भोलानाथ
महाराजगंज- काशीनाथ शुक्ला
मेरठ- मोहम्मद शादिक अखलाक मिर्जापुर- समुद्र बिंद
मिश्रिख- अशोक कुमार रावत मुजफ्फरनगर- कादिर राणा प्रतापगढ़- आसिफ निजामुद्दीन सिद्दीकी
रॉबर्ट्सगंज- शारदा प्रसाद
सलेमपुर- रवि शंकर सिंह
संतकबीर नगर- भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी
शाहजहांपुर- उमेद सिंह कश्यप सीतापुर- कैसर जहां
मोहनलालगंज- आर के चौधरी सुलतानपुर- पवन पांडेय कुशीनगर- रिजवान अंसारी

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...