Sunday, January 13, 2019

गोंडा : 11दिन पूर्व गायब हुए किशोर की मिली लाश, हत्या कर कुआनों नदी में फेंका शव


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा : 11 दिन पहले अगवा एक किशोर का शव जगन्नाथपुर ग्रांट गांव के पास कुआनों नदी में फेंक दिया गया। रविवार को किशोर का शव नदी में उतराता मिला।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में किशोर के पिता ने थाना खोड़ारे में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। 
थाना खोड़ारे क्षेत्र के मड़वा बुजुर्ग गांव के रहने वाले राजाराम का 16 वर्षीय बेटा राजा बाबू 11 दिन पहले 2 जनवरी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था।परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की। मगर उसका कहीं पता नहीं चल सका। मामले में राजा बाबू के पिता ने थाने में 5 जनवरी को बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस किशोर की तलाश कर रही थी। इसी बीच रविवार सुबह जगन्नाथपुर गांव के समीप कुआनों नदी में एक शव उतराता मिला। उधर से गुजर है एक ग्रामीण ने नदी में शव उतराता देखा तो ग्राम प्रधान जगन्नाथपुर अतीकुर्रहमान को इसकी सूचना दी।शव की सूचना पर वहां आस-पास के गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया तो वह राजाबाबू का निकला। राजाराम ने बताया कि उसके बेटे की बदमाशों ने हत्या करके शव को नदी में फेंक दिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजाराम ने थाना खोड़ारे में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बेटे की हत्या करके शव को नदी में फेंक देने की तहरीर दी है। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...